Business

कम पैसों में शुरू करें बिजनेस- Top 10 startup idea under 1,00,000

कम पैसों में शुरू करें बिजनेस- Top 10 startup idea under 1,00,000

कम पैसों में शुरू करें अपना बिजनेस:

क्या आप ऑफिस की रोजमर्रा की परेशानी से तंग आ गए हैं या आप मॉम एट स्टे होम हैं , दोनों के लिए कम बजट में कुछ ऐसे स्टार्ट अप के बारे में हम आपको बता रहे हैं जिनमें आप 1 लाख से कम इनवेस्ट कर अच्छा कमा सकते हैं।

ऐसे में कम पैसा लेकर लगाकर न केवल अपने बॉस बन रहते हैं बल्कि बिजनेस का सारा प्राफिट भी आपके हाथ में आता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो आइए हम आपको कम पैसों में शुरू करें अपना बिजनेस- Top 10 startup idea under 100000 के बारे में बताते हैं। 

Top 10 startup idea under 100000:

टिफिन सर्विस:

टिफिन सर्विस का बिजनेस आपके लिए दूसरे बिजनेस से कम इनवेस्टमेंट और अधिक फायदे वाला हो सकता है।

इस बिजनेस की एक खास बात यह भी है कि इसे महिलाएं भी घर सम्भालते हुए कर सकती हैं। 

  टिफिन सर्विस शुरू करने के लिए आपके बहुत ज्यादा सामान की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके लिए आप सबसे टिफिन बॉक्स ले लें।

किचन में इस्तेमाल आने वाले कुछ बड़े बर्तन और टेबल कॉल्थ जैसे कुछ इस्तेमाल की चीजें ले सकते हैं।

साथ ही इस बिजनेस में सब्जियों और राशन के खर्चे के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं क्योंकि आप आर्डर मिलने पर ही इसे खरीदेंगे।

टिफिन सर्विस शुरू करने से पहले आप टारगेट एरिया खोज लें।

उसके बाद अपना टिफिन बिजनेस रजिस्टर कर कैटरिंग का लाइसेंस ले लें। 

लागत – 40000/- रुपये

मिल्क डिस्ट्रब्यूशन सर्विस:

हमारे देश में लोग रोज दूध पीना पसंद करते हैं तो आप इसका फायदा उठाएं और अपने आसपास के लोगों को खोजें जो आपसे दूध लेने में इंटरेस्ट दिखाते हों।

दूध बेचने के लिए पास  के डेयरी फार्म या मिल्क प्रोसेसिंग कम्पनी से कांटेक्ट कर सकते हैं।

आप अपने पड़ोसियों को दूध बेचने के साथ ही चाय बेचने वालों को दूध बेच सकते हैं। 

मिल्क डिस्ट्रिब्यूशन बिजनेस के साथ एक खास बात यह है कि इसमें आपको इन्वेस्टमेंट कम करना होगा।

इसके लिए आपको बिजनेस परमिट, दूध पहुंचाने के लिए कोई सवारी और दूध रखने के लिए कूलर। 

लागत – 50000/- रुपये

न्यूजपेपर डिस्ट्रिब्यूशन सर्विस:

अखबार बांटना आपके लिए एक फायदे का सौदा हो सकता है क्योंकि इस बिजनेस में अखबार की हर कॉपी आपको काफी मार्जिन मिलता है।  इस बिजनेस में आप दो तरह से फायदा कमा सकते हैं। 

पहला आप अखबार में पैम्प्लेट डाल सकते हैं। 100 पैम्प्लेट डालकर आप 18 से 20 रुपए कमा सकते हैं। दूसरा आपको अखबार की हर कॉपी पर 30 से 40 फीसदी का कमीशन मिलता है।

टाइम्स ऑफ इंडिया जैसा बड़ा अखबार 7 रुपए का बेचा जाता है उस पर आपको 2 रुपए का कमीशन मिलता है।

इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसके लिए आपको केवल डिलवरी बॉय और ट्रांसपोर्ट की जरूरत पड़ती है। 

लागत – 30000/- रुपये

पेस्ट कंट्रोल सर्विस :

आजकल लोग घरों और बिल्डिंगों में साफ-सफाई को लेकर बहुत जागरूक हो गए हैं। इसलिए पेस्ट कंट्रोल सर्विस की डिमांड बढ़ गयी है।

ऐसे में अगर आप अपने ग्राहक तय कर लेते हैं तो आपको बहुत फायदा होगा।

पेस्ट कंट्रोल सर्विस में आपको इन चीजों की जरूरत होगी। 

  • कुछ वर्कर रखें
  • अपने बिजनेस को रजिस्टर करें
  • कुछ उपकरण खरीदें जैसे कैमिकल, नेट वगैरह 
  • सम्बन्धित संगठन से लाइसेंस ले लें
  • अपना प्रचार करें। इसके लिए आप लोकल न्यूजपेपर से कांटेक्ट कर सकते हैं। 

लागत – 70000/- रुपये

ऑफिस आइटम रिपेयरिंग सर्विस:

ऑफिसेस में बड़ी मात्रा में कम्प्यूटर, चेयर और फर्नीचर को रिपेयर करने की जरूरत पड़ती है।

ऐसे में आपके लिए रिपेयरिंग सर्विस का बिजनेस फायदे का साबित हो सकता है।

कम्प्यूटर रिपेयरिंग सर्विसेज में आप सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों आइट्मस को रिपेयर करें। इससे आपको प्राफिट होगा। 

कम्प्यूटर रिपेयर की शॉप खोलने से पहले आपको सिस्टम सॉफ्टवेयर का लाइसेंस लेना होगा। साथ ही एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर का लाइसेंस ले लें।

इस दोनों लाइसेंस का साथ आप बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

चेयर और फर्नीचर रिपेयर करने आपको सुई, नोज पिलर, पाइप रेंच वगैरह की जरूरत होगी। 

लागत – 80000-90000/- रुपये

डे केयर:

आजकल कामकाजी मांओं की संख्या बढ़ गई ऐसे में डे केयर का बिजनेस आपके लिए प्राफिट भरा हो सकता है।

इसमें आप बच्चों की देखभाल के अलावा आप उन्हें कुछ पढ़ा भी सकती हैं। 

डेकेयर बिजनेस के लिए इन चीजों की जरूरत पड़ती है। 

  • बच्चों को रखने के लिए जगह
  • बच्चों की जरूरत का सामान जैसे किचेन, खिलौने और साफ बाथरूम
  • लाइसेंस 
  • थोड़े एडवटाइजमेंट की भी होती है जरूरत 

इस बिज़नेस में कुछ ज्यादा लागत नहीं हैं और बदले में यह आपको काफी मात्रा में लाभ भी देगा।

यह स्टार्ट अप उन महिलाओं के लिए भी सही हैं जिन्हें बच्चों के साथ रहना ज्यादा पसंद होता हैं।

लागत – 70000/- रुपये

फ्रीलांस सर्विसेज:

कम लागत में फ्रीलांस का बिजनेस आपके लिए एक अच्छा साबित हो सकता है।

आजकल लोग ऑनलाइन चीजें पढ़ना और देखना अधिक पसंद करते हैं। ऐसे में आप अपनी सर्विस को बढ़ा सकते हैं।

फ्रीलांस सर्विसेज में आर्टिकल लिखना,साइट को डिजनाइन करना, ऑनलाइन परेशानियों को हल करना शामिल होता है।

साथ ही लोग आजकल हिंदी में पढ़ना अधिक पसंद करते हैं ऐसे में आप ट्रांसलेशन सर्विसेज भी शुरू कर सकते हैं।

इन बड़े पैमाने पर साइट्स का हिन्दी वर्जन आ रहा है जो आपके लिए फायदेमंद होगा।

इस बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कम्प्यूटर और इंटरनेट कंनेक्शन के अलावा किसी भी चीज की जरूरत नहीं होती है।     

इस सर्विस को आप बिना किसी लागत के घर बैठे ही शुरू कर सकते हैं और आजकल तो बहुत से लोग अपना जॉब छोड़कर इसे ही अपना स्थायी काम मानकर काफी पैसे अर्जित कर रहे हैं |   

लागत – 10000/- रुपये

पार्टी प्लानिंग सर्विसेज:

पार्टी करना किसी पसंद नहीं आता है लेकिन कई बार समय की कमी के कारण न तो घर में पार्टी रखते हैं और न ही कोई गेट-टूगेदर आर्गनाइज करते हैं।

ऐसे में अगर आप पार्टी प्लानिंग सर्विसेज शुरू करते हैं तो आप प्राफिट में रहेंगे। इसके लिए आपको पार्टी वाली जगह पर जाकर कुछ सजावट करनी होगी । 

इसके अलावा इसमें दीवार, छत और टेबल सजाना भी शामिल हो सकता है। आप डेकोरेशन के काम को जितनी सावधानी से करेंगे उतनी तरक्की होगी।

इस बिजनेस के लिए आपको एक ऑफिस और अपने बिजनेस का प्रचार करने की जरूरत होगी।

यह बिज़नेस अभी मार्किट में काफी डिमांड में हैं अगर आपमें लगन हैं तो आप दिन दुनि रात चौगुनी तरक्की कर सकेंगे |

लागत – 100000/- रुपये

टयूशन क्लासेज: 

टयूशन क्लासेज जिसे कोचिंग सेंटर भी कहते हैं। यह बिजनेस हर देश, शहर, गली, मोहल्ले में चलने वाला सबसे फायदे का बिजनेस है।

आप अपनी काबिलियत के हिसाब से किसी एज ग्रुप के बच्चों को पढ़ा सकते हैं।

आप अगर छोटे बच्चों को पढ़ाने में एक्सपर्ट हैं तो उनको टयूशन पढ़ाएं।

इसके अलावा आप बारहवीं के बच्चों को पढ़ा सकते हैं।

यह बिजनेस उन महिलाओं के लिए खासतौर से अच्छा होता है जो छोटे बच्चों की वजह से ऑफिस नहीं जा पाती हैं। 

इसके अलावा अगर आप डांस या पेंटिंग में एक्सपर्ट हैं तो अपने घर में भी बच्चों को डांस सीखा सकती हैं। डांस में भी अगर क्लासिक डांस की जानकार हैं तो इसमें काफी कमा सकती हैं।

यहीं नहीं पेटिंग सीखना भी एक कला है आप इसमें हाथ आजमा सकती हैं।

इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसमें कोई ज्यादा इनवेस्ट करने की जरूरत नहीं है बस बच्चों को बैठने के लिए अच्छी, साफ-सुथरी जगह का इंतजाम कर लें। अपना प्रचार भी करें

इसके अलावा अगर आपको अपने विषय पर अच्छी पकड़ है तो आप काम्पटेटिव एक्जाम्स की तैयारी के लिए कोचिंग शुरू कर सकते हैं।

इसमें भी इन्वेस्टमेंट ज्यादा नहीं है। क्लासरूम, फर्नीचर और एडवरटाइजमेंट इस बिजनेस  के लिए काफी होगा। 

लागत – 50000/- रुपये

मैरेज ब्यूरो:

भारत जैसे देश में जहां हर साल लाखों शादियां होती हैं वहां आपके लिए मैरिज ब्यूरो खोलना फायदेमंद होगा।

इसमें आप लोगों को उनके ड्रीम पार्टनर से मिलवाने में मदद कर सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने आस-पास से अच्छे रिश्ते बनाने होंगे। अगर आप ऑफलाइन मैरिज ब्यूरो खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक ऑफिस की जरूरत होगी।

साथ ही ऑनलाइन मैट्रोमोनियल साइट्स का बिजनेस आजकल फायदेमंद है।

इन साइट्स पर लोगों का प्रोपाइल बनाकर उनके प्राटर्नर से मिलवा सकते हैं।

इस बिजनेस आपको अपना प्रचार करने की जरूरत होगी।

लागत – 60000/- रुपये                                                

इस आर्टिकल में हमने आपको कम पैसों में शुरू करें अपना बिजनेस- Top 10 startup idea under 100000 के बारे में बताया हैं जिसे घर बैठी महिला या फिर कोई भी इस बिज़नेस को आसानी से कर सकता हैं।

आजकल रोजमर्रा की जिंदिगी में जरूरतें कुछ ज्यादा बढ़ रही हैं और सभी को कुछ न कुछ करना हैं ऐसे में ऊपर दी गयी स्टार्ट अप में से आप भी अपना एक बिज़नेस खड़ा कर सकते हैं।

Related posts:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
CareerEntrepreneurshipInvestmentKnowledge

बिज़नेस स्टार्टअप के लिए फण्ड कैसे प्राप्त करें?

नमस्कार, मैं आपको स्टार्टअप फंडिंग के…
Read more
BusinessEarn Money OnlineEntrepreneurshipTOP 10

Top 10 Business Idea After Corona (In Hindi)

कोविद –19  जैसी स्थिति में बिज़नेस…
Read more
Business

ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस कैसे शुरू करें-कम्पलीट गाइड

ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस कैसे शुरू…
Read more

1 Comment

Comments are closed.
error: Content is protected !!