ComputerMicrosoft

Windows 11 System requirements/ specifications

Windows 11 System requirements/ specifications

Windows 11 System requirements/ specifications : अभी तक हम सभी Microsoft windows का Version 10 इस्तेमाल कर रहे थे। इसकी खूबियों से तो हम सभी बहुत अच्छे से परिचित हैं।

अभी कुछ समय पहले Microsoft कंपनी ने अपनी Windows के Latest version Windows 11 को लेकर बड़ी Announcement की थी। उन्होंने बताया था कि जल्द ही वो इस New version को Market में Launch कर देंगे। साथ ही ये भी कहा गया था कि जो Latest version आने जा रहा है वो पहले के सारे Versions से काफी अलग और बेहतर होने वाला है।

इससे पहले ऐसा लग रहा था कि आप सभी का Microsoft कोई भी Latest version को PC users के लिए नहीं लेकर आएगा मगर नहीं, उन्होंने तो सभी को चौंका दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gadget lovers के लिए तो ये काफी खास है क्योंकि उन्हें एक नए बेहतर OS देखने को मिलेगा। इसी के साथ इसके बेहतर Features जैसे New UI और Start menu देखने को मिलेंगे।

PC users के लिए Windows 11 को Launch कर दिया गया है। अब ऐसे में सभी के मन में जानने की इच्छा है कि आखिर Windows 11 की खासियत है क्या।

अगर आप भी उन्हीं में शुमार हैं जिनको अभी तक Windows 11 की Requirements के बारे में कोई भी अंदाज़ा नहीं है तो दोस्त घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है।

आज इस Article में हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें हम आप सभी को बताएंगे कि Microsoft windows 11 की Specifications क्या क्या हैं। आइये फिर देर किस बात की है, जानना शुरू करते हैं।

Windows 11 System की Requirements क्या हैं?

जो हम अब आपको Requirements बताने जा रहे हैं वो बिल्कुल Basic से हैं और किसी भी PC पर Windows 11 को चलाने के लिए इनकी ज़रूरत पड़ेगी ही। जिस Device या System में ये Requirements fulfil नहीं होंगी उसमें इसको चला पाना Possible नहीं होगा।

Requirements –

  1. RAM – 4 GB
  2. Processor – 1 Gigahertz Faster With 2 Or More Cores On Compatible On Device
  3. TPM – Trusted Platform Module Version 2.0
  4. Storage – Minimum 64 GB required
  5. System firmware – Secure boot capable, UEFI
  6. Graphics card – WDDM driver 2.0/ DirectX 12 compatible graphics
  7. Internet connection – इसके लिए आपको एक Microsoft account की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही Windows 11 के लिए Internet भी बेहतर चाहिए होगा। 
  8. Microsoft accounts – बेहतर इस्तेमाल के लिए आपको इसमें Microsoft account की ज़रूरत होगी।

इसके अलावा भी कुछ Specifications हैं जिनको आपको Fulfil करना होगा तभी आप इसका इस्तेमाल अपने PC पर कर पाएंगे।

Windows 11 के लिए Required specifications-

उपरोक्त Requirements के अलावा भी कई सारी चीज़ें हैं जिनके होने से ही आप इसके सभी Advanced features का लाभ उठा पाएंगे। वो Specifications निम्न हैं –

  1. Auto HDR – इसके लिए HDR monitor की ज़रूरत होगी।
  2. Cortana – इसके लिए Microphone और Speaker चाहिए।
  3. Direct Storage – NVMe SSD To Store And Run Games
  4. 5 G Support – इसके लिए 5 G Capable modem की ज़रूरत होगी।
  5. Direct X 12 Ultimate – Graphics and games chips
  6. Intelligent video conferencing – Video Camera, Microphone And Speaker
  7. Wi fi 6E – WLAN IHV Hardware And Driver And Wi-Fi GE Capable Router
  8. MVA (Multiple voice assistant) – Microphone and speaker
  9. Voice typing – Microphone with PC
  10. Mute/ Unmute taskbar – Compatible camera app with global mute and unmute
  11. Xbox app – Xbox live account
  12. Windows projection – Display Adapter With WDDM Support

तो ये थी Windows 11 की सारी Requirements और Specifications, अगर आपको अपने PC में इसको चलाना है तो ऊपर दिए गए सारे Requirements को Fulfil करना होगा तभी आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे वरना आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

अन्य सम्बंधित लेख :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
ComputerMicrosoft

India में New laptops with Windows 11 

India में New laptops with Windows 11 : PC users के लिए एक नई Update…
Read more
ComputerMicrosoft

Windows 11 Download

Windows 11 Download : Windows 10 से तो आप सभी बखूबी वाकिफ…
Read more
ComputerMicrosoft

Windows 11 Features

Windows 11 features : ये तो PC users के लिए बेहद खुशखबर�…
Read more
error: Content is protected !!