WhatsApp

व्हाट्सएप का One time view feature

how to check if my Whatsapp is hacked

व्हाट्सएप का One time view feature : दोस्तों, कभी आप सभी ने ये सोचा है कि अगर आपकी Life में Social media न हो तो आपका जीवन कैसा होगा? किसी का जवाब आएगा अरे नहीं! इसके बिना जीना ही Possible नहीं है, तो कोई बोलेगा कि सांस थम जाती। ऐसे ही तरह तरह के जवाब मिल जाएंगे जब कोई Social media के बिना ज़िंदगी को Imagine करने की कोशिश करेगा।

आज हर व्यक्ति की सुबह फोन से होती है और दिन खत्म भही फोन पर होता है और फोन में भी व्यक्ति क्या देखता है, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि।

दोस्तों आज के समय में व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम की Value हर इंसान के लिए उनकी जान से बढ़कर है। मनोरंजन के साथ साथ ये ज्ञान का भंडार भी है। इसके करोड़ों Users दुनियाभर में मौजूद हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर बात करें India की तो यहां भी इसके Users कुछ कम नहीं है। व्हाट्सएप को India में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इससे आप कहीं भी किसी से भी आसानी से Connect हो सकते हैं।

व्हाट्सएप का Video calling feature जब से आया तब से इसके Users में और भी इजाफा हुआ है।

अब जब आप इससे दुनियाभर से Connect हो सकते हैं तो ज़ाहिर सी बात है कि आप भी यही चाहेंगे कि इसकी Privacy में कोई Issue न आए और कुछ हद तक ऐसा है भी।

व्हाट्सएप Chats अगर आप न चाहें तो कोई और पढ़ ही नहीं सकता है। इसका End to end encryption privacy में चार चांद लगा देता है।

Privacy को ही और Advance बनाने के लिए व्हाट्सएप ने एक और नया Feature launch कर दिया है। व्हाट्सएप का ये नया Feature वाकई में काफी बेहतरीन है।

ये उन लोगों के लिए काफी बेहतर साबित होगा जिन लोगों को Privacy चाहिए होती है। व्हाट्सएप का ये नया Feature view once का है। आइये फिर जानते हैं व्हाट्सएप के View once के बारे में और इसका इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं।

WhatsApp one time view

हम सभी के Instant messaging app व्हाट्सएप ने हाल ही में एक नए Feature को Launch कर दिया है। ये नया Feature सच मे बहुत बेहतरीन है और ये आपकी Privacy को भी Maintain करने में काफी मददगार है।

इस One time view की मदद से आप किसी को भी कोई भी फोटो या Video भेज सकते हैं जिन्हें सिर्फ एक ही बार देखा जा सकता है। ये जो तकनीक है ये Automatically ही काम करेगी। इसमें आपको कुछ नहीं करना है।

आपको बस एक बार Media को Send करना है, उसके बाद जैसे ही सामने वाला व्यक्ति एक बार आपके द्वारा भेजे गए Content को देख लेगा वो Media file या फिर Content खुद ब खुद Delete हो जाएगा।

अगर आप खुद भी उस Media को देखना चाहेंगे तो आप भी नहीं देख पाएंगे। हालांकि अगर आपके द्वारा भेजे गए Media का दूसरे व्यक्ति के द्वारा Screenshot ले लिया जाता है तो उसमें आपको पता भी नहीं चलेगा और वो उसके पास Save हो जाएगा। ये थोड़ी सी दिक्कत इस Feature में आपको देखने को मिल सकती है।

अभी ये बिल्कुल नया है और लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है इसीलिए वो Screenshot नहीं ले पाएंगे,  लेकिन जैसे जैसे लोग देखते हैं कि उन्हें कोई भी Media view once में भेजी गई है तो वो पहले से ही सतर्क रहते हैं और अगर उन्हें लगता है कि उन्हें वो Picture save करनी चाहिए तो वो Back होने से पहले ही उसका Screenshot capture कर लेते हैं।

Users के द्वारा ये काफी पसंद किया जा रहा है। आइये अब जानते हैं कि आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

व्हाट्सएप One time view feature का इस्तेमाल कैसे करें?

अगर आपको भी इसका इस्तेमाल करना नहीं आता है तो आइये हैं बताते हैं कि कैसे आप इसको इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप Account को Open करिए। इसके बाद आप किसी भी Chat को Open करिए। अब आपको उस Chat में जाकर Media में किसी फ़ोटो या Video को Select करना है। इसके बाद जैसे ही आप फोटो को Select करेंगे,  नीचे Chat box में आपको 1 बना हुआ एक Sign नज़र आएगा। आपको इसी पर Click करना है। जैसे ही आप इस पर Click करेंगे, वैसे ही इस Feature से जुड़ी जानकारी आपकी Screen पर आ जाएगी। बस इसके बाद आपको Send वाले Option को Select करना है। इसके बाद वो Receiver के पास पहुंच जाएगा। जब Receiver उस Media file को एक बार देख लेगा उसके बाद वो खुद ब खुद Delete भी हो जाएगा।

कई बार होता यूं है कि ये Feature आपको अपने फोन में नज़र नहीं आता है, तो इसका ये मतलब है दोस्तों कि आपका WhatsApp updated नहीं है।

सबसे पहले आप Playstore में जाकर अपने WhatsApp को Update करें। उसके बाद आप जब भी कोई Media file को Share करना चाहेंगे तो आप इस Option का इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे आपकी Privacy बनी रहेगी। साथ ही एक बार देख लेने के बाद ये Automatic ही Delete हो जाएगी।

इसके अंतर्गत आप जो भी File भेजते हैं वो किसी भी Media files में Save नहीं होती है। इसीलिए इसको लेकर आप कोई भी Doubt मन मे न रखें।

इसको लेकर एक और महत्वपूर्ण बात है। वो महत्वपूर्ण बात यह है कि ये Feature किसी Forwarded message पर काम नहीं करता है। जब आप अपने Media files में से किसी फोटो या Video को Select करके भेजते हैं और तब इसका इस्तेमाल करते हैं, ये तभी काम करता है।

इस फीचर से जुड़ी एक और खास बात है। अगर आपके द्वारा भेजे गए Content को Receiver देखता ही नहीं है, मतलब Receiver chat ही Open नहीं करता है तो 14 दिनों के बाद ये खुद ब खुद Delete हो जाएगा। इस वजह से भी ये काफी खास है। हर तरह से आप अपनी  Privacy को इसमें Safe रख सकते हैं।

दोस्तों तो ये थी व्हाट्सएप के One time view से जुड़ी सारी जानकारी। अब तो आप सब समझ ही चुके होंगे कि ये क्या है और आप किस तरह से इसका इस्तेमाल करके किसी को भी कुछ Personal चीज़ें Send कर सकते हैं जिससे वो उनके पास Save ही न हो पाए।

हालांकि इसको इस्तेमाल करते समय आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता होगी क्योंकि कभी कभी Receiver आपके द्वारा भेजी गई File का Screenshot भी ले लेता है। अब आप बताइए कि ये Feature बेहतरीन है या नहीं?


सम्बंधित लेख :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
AndroidMobile AppTips and TricksWhatsApp

जानिए WhatsApp के कुछ Hidden Features जो आपने कभी नहीं यूज किया होगा

आपके मोबाइल में आप सबसे ज्यादा WhatsApp ह�…
Read more
Tips and TricksWhatsApp

WhatsApp से ब्लू टिक कैसे हटाए?

WhatsApp आज हम सभी के लाइफ का बहुत ह�…
Read more
Mobile AppWhatsApp

WhatsApp Privacy & Policy क्या है?

दोस्तों हम सभी अपने मोबाइल फोन शायद…
Read more
error: Content is protected !!