ComputerMicrosoft

Windows 11 Features

Windows 11 Features

Windows 11 features : ये तो PC users के लिए बेहद खुशखबरी की बात है कि उनके लिए Microsoft Windows का एक नया Version 11 Launch कर दिया गया है।

Microsoft ने सच में Windows के New latest version को Launch कर के लोगों को चौंका दिया है। इससे पहले उनकी तरफ से Latest version को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गई थी। बस सब अंदाज़ा लगा रहे थे कि Windows का नया Version कैसा होगा।

खैर अब तो आप सभी के लिए खुशखबरी है अगर आप भी एक PC user हैं तो। अभी तक आप सभी अपने System पर Windows 10 का इस्तेमाल कर पा रहे थे और वाकई में Windows 10 के Features काफी ज्यादा Advanced थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अब इसकी खासियत यहां बताने की ज़रूरत तो है नहीं, आप सभी अभी तक उसका इस्तेमाल करते आ ही रहे हैं तो आप सब जानते हैं कि उसमें क्या क्या बेहतरीन चीज़ें आपको देखने को मिलती हैं।

कहीं ज्यादा खास है Windows 11, इसके Features के बारे में जब आप सब सुनेंगे तो आपका तुरंत मन हो जाएगा Version 10 से Version 11 में Switch करने का।

Windows 11 को 5 अक्टूबर को Release किया गया है। ये सच मे काफी बेहतरीन है। 5 अक्टूबर से Windows OS users अपने Laptop और Compatible PC में फ्री में इस Version को Upgrade कर पाएंगे।

Microsoft ने खुद इस बात का एलान किया है कि Supported devices में 5 अक्टूबर से ये उपलब्ध हो जाएगी। इसके साथ ही इस Version को Phases में भी Roll out किया जाएगा। इससे ये मतलब हुआ कि जो भी PC और Laptops latest हैं उन्हें ये Latest version पहले ही मिल जाएगा। फिर बाद में इसे बाकी बचे हुए Device के लिए भी उपलब्ध कर दिया जाएगा।

इसके जो Upgrade होंगे वो ‘Intelligence model जो Hardware eligibility, reliability matrix, Device कितनी पुरानी और Upgrade experience को प्रभावित करने वाले अन्य कारकों पर विचार करते हैं’ पर आधारित होंगे।

अब इसका परिचय तो हमने आप सभी से करा दिया है। इसके बाद अब आप सभी की ये जानने की इच्छा तो होगी ही कि आखिर इसके Features क्या क्या हैं। आइये फिर एक नज़र इसके Features पर भी डाल लेते हैं।

Windows 11 के Features;-

ये Version सच मे काफी Updated है और काफी बेहतरीन है।

इसके बेहतरीन Features हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं –

  1. Android apps को करेगा Support – इसकी सबसे बड़ी खास बात तो ये ही है कि इसमें आप Android apps का भी इस्तेमाल कर सकते हैं वो भी बेहद आसानी से। इसके लिए आपको Windows store पर जाकर वहां से Downloading करनी होगी।

 

  1. Voice typing भी है खास – Voice typing की ज़रूरत तो सभी को होती है। इसमें ये खास Feature भी देखने को मिल रहा है। इसकी मदद से आप आसानी से Key pads को भी Smartphones के Operating system की तरह Customise कर सकेंगे।

 

  1. Live tiles – इसमें एक और खास चीज़ आपको जो देखने को मिलेगी वो है Live tiles, इसकी मदद से कोई भी User किसी भी पुराने App से दूसरे New App में आसानी से से Jump कर सकेगा। ये जो Feature होता है ये Android OS और Google के Chrome OS से उपलब्ध कराया जाता है। वहीं अगर इसका Interface देखा जाए तो इसका Interface macOS पर आधारित है।

 

  1. Touch, digital pen और Voice input का भी है Support – इसमें Voice input, digital pen और Touch को भी बेहतर Support मिलता है। इसमें ये सब खासियत आपको देखने को मिलेंगी और ज़ाहिर सी बात ये है कि जब इसमें ये सारी चीज़ें होंगी तो Speed और Efficiency तो बेहतर होगी ही। ये Efficiency, speed और बेहतर अनुभवों के लिए Optimized किया गया है।

 

  1. Accessibility improvement – Users को तो नई नई चीज़ें ही चाहिए होती हैं। Windows 11 इसीलिए काफी खास है। ये अब तक का सबसे बेहतरीन Version होने वाला है। इसकी Accessibility भी काफी Improved है, जिसकी वजह से Users के बीच ये काफी लोकप्रिय रहने वाला है। इसमें ऐसे नए Accessibility improvements को उपलब्ध कराया गया है जिसको विकलांग लोगों के द्वारा और उनके लिए बनाया गया है। 

 

  1. विजेट्स – इसके बारे में जानकारी बहुत ही कम लोगों को होगी। इसको AI के द्वारा संचालित किया जाता है। ये एक नया और Personalised feed है। इसकी मदद से बहुत तेज़ी से Users तक वो Information पहुंच जाती है जिन्हें वो पढ़ना और देखना चाहते हैं या फिर जिन्हें User ज्यादा Search करता है। अभी शायद आप लोगों को ये समझ न आया हो कि हम ने किस बारे में बात की। दरअसल दोस्तों ये Windows 11 Version AI के साथ आया है। इसमें News feed, weather आदि भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।

 

  1. Taskbar में Microsoft teams देखने को मिलेगी – Taskbar में Microsoft teams को Integrated किया गया है। इससे बहुत तेज़ी के साथ लोगों से Connect हुआ जा सकता है। इसके जरिये आप Message और Video calling भी आसानी से कर सकेंगे।

 

  1. Snap layouts – Snap group और Desktop screen को, Snap layout एक Multitask और Optimize करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे Users Apps तथा Windows को Group करके बेहतर तरीके से व्यवस्थित कर सकते हैं। इससे App को Multiple device और Multiple display में Use किया जा सकता है।

 

  1. Start menu – इसमें User एक Content को Center में रखने में सक्षम होंगे। इससे Interface में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पहले ये चीज़ Screen के Left में देखने को मिलती थी।

 

  1. New design – इसका Design अब तक का सबसे खास है। इसको अलग ही Design के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसमें जो Sound होगी वो भी Modern ही दी जाएगी। इसके साथ ही इसमें सेंस ऑफ कॉम और ईज़ भी Users के लिए उपलब्ध होगा। ये Design clean और एकदम Fresh है।

 

  1. इसमें है New business feature – Business के लिए PC और Laptop का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए ये काफी Friendly होने वाला है। किसी External device से Connected होने पर App size को Windows 11 खुद ही Adjust कर देगी। इसके बाद जब फिर से Device को Disconnect किया जाएगा तो फिर से App normal size में आ जाएंगे।

 

  1. Gaming feature भी हैं कमाल – Game lovers को ये जानकर खुशी होगी कि Windows के New version को Gaming के लिए भी Optimise किया गया है। इसमें Auto HDR को भी Support किया जाता है। साथ ही एक्सबॉक्स App में एक्सबॉक्स Game pass भी Windows 11 में मिलेगा।

 

दोस्तों तो ये थे Windows 11 के कुछ बेहतरीन Features, इसके साथ ही अभी ये सिर्फ Latest PC और Laptops versions में देखने को मिलेगा लेकिन 2022 तक इसको सबमें उपलब्ध करा दिया जाएगा। ये सच मे काफी लाजवाब है। ऊपर दिए गए Features को जानने के बाद आप सब भी इसको Download करने के लिए बेताब तो हो ही गए होंगे। ये Modern और Advanced है।

अन्य सम्बंधित लेख :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
ComputeriOSMicrosoftWindows 10कंप्यूटर

Operating System के Types क्या हैं? (Windows vs Linux vs iOS)

Operating System के Types क्या हैं? (Windows vs Linux vs iOS)…
Read more
ComputerMicrosoft

India में New laptops with Windows 11 

India में New laptops with Windows 11 : PC users के लिए एक नई Update…
Read more
ComputerMicrosoft

Windows 11 Download

Windows 11 Download : Windows 10 से तो आप सभी बखूबी वाकिफ…
Read more
error: Content is protected !!