Computer

Windows 10 Home और Windows 10 Pro में क्या अंतर है?

Windows 10 को Factory reset कैसे करें?

Windows 10 Home और Windows 10 Pro में क्या अंतर है? अगर आपने भी अभी हाल ही में कोई Computer खरीदा है तो ज़ाहिर सी बात है वो आपके लिए बिल्कुल नया होगा। उसके Functions वगेरह भी आपको काफी अलग लग सकते हैं।

कई बार आपको Computer के साथ में Operating system नहीं मिलता है, या फिर अगर मिलता है तो वो आपकी पसंद के हिसाब से नहीं होता है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल आपके सामने ये उठता है कि आप अपने System में कौन सा Operating system install करें, जिससे आगे चलकर कोई भी समस्या न आए।

इस समय Windows 10 का बोलबाला है। अगर आप भी अपने Computer में Windows को Install करना चाहते हैं तो आपको Windows 10 का ही चयन करना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अब इसमें भी आपके पास 2 विकल्प मौजूद हैं। पहला विकल्प है Windows 10 Home का और दूसरा विकल्प है Windows 10 Pro का। अब इसमें आप सभी को अंतर नहीं पता होगा। तो दोस्तों घबराने की कोई बात नहीं है। आज इस Article में हम आपको इसके बारे में अंतर ही बताने जा रहे हैं।

Windows 10 Home और Windows 10 Pro में अंतर;-

Windows 10 को Microsoft द्वारा विकसित किया गया है। यह एक Personal computer operating system है।

Windows 10 के भी 2 संस्करण आ चुके हैं। Windows 10 Home और 10 Pro। इनमें काफी सारे अंतर हैं।

इसके कुछ जो मुख्य अंतर हैं वो निम्न हैं –

  1. सबसे पहला अंतर तो इसका Storage को लेकर ही। Windows 10 Home में Maximum 128 GB RAM का Support देखने को मिलता है, वहीं अगर बात की जाए Windows 10 Pro की तो उसमें आपको Windows 10 Home से ज्यादा 2 TB तक का Maximum RAM का Support देखने को मिलता है।
  2. इसका एक और प्रमुख अंतर ये है कि Windows 10 Home को नियमित उपयोगकर्ताओं के लिए Design किया गया है। वहीं दूसरी तरफ Windows 10 Pro को व्यावसायिक क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए Design किया गया है। 10 Pro में इसमें BitLocker, Group policy management, Hyper-V इत्यादि जैसी और भी बेहतरीन सुविधाएँ और अधिक सुरक्षा मौजूद है।
  3. इसके अलावा अगर बात की जाए Microsoft operating system के बुनियादी कार्यों और विशेषताओं की तो जो चीज़ें आपको Windows 10 Home में देखने को मिलती हैं, वही चीज़ें आपको 10 Pro में भी देखने को मिल जाती हैं। इसमें आपको कोई विशेष अंतर देखने को नहीं मिलता है। दोनों में ही आप Browser, virtual desktop, quick start function, windows update, battery mode, touch function, windows ink आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. अगर बात करें Security की तो दोनों तरह के Windows 10 के संस्करण में एक प्रमुख अंतर है। वो प्रमुख अंतर है Bitlocker device encryption का। Bitlocker से किसी भी आंतरिक तथा बाहरी Hard drive को Encrypt किया जाता है। इससे कोई अन्य आपकी Drive तक नहीं पहुंच सकता है।
  5. RDP यानी दूरस्थ Connection को अनुमति देने की क्षमता।
  6. कार्य Domain के उपयोग की अनुमति देने के लिए कार्य और विशेषताएं।

तो यही थे कुछ प्रमुख अंतर। जिसकी वजह से 10 Home और 10 Pro एक दूसरे से अलग नज़र आते हैं।

सम्बंधित लेख :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
ComputeriOSMicrosoftWindows 10कंप्यूटर

Operating System के Types क्या हैं? (Windows vs Linux vs iOS)

Operating System के Types क्या हैं? (Windows vs Linux vs iOS)…
Read more
ComputerMicrosoft

Windows 11 Download

Windows 11 Download : Windows 10 से तो आप सभी बखूबी वाकिफ…
Read more
ComputerMicrosoft

Windows 11 Features

Windows 11 features : ये तो PC users के लिए बेहद खुशखबर�…
Read more
error: Content is protected !!