दोस्तों क्या आप जानते है की Ram क्या होता है, और Ram का क्या यूज होता है ? Ram का जिक्र तो आपने लोगो से जरूर सुना होगा। आज हम जानेंगें – Ram क्या होता है, और इसका क्या यूज होता है ?
दोस्तों Ram की बात कोई तब करता है, जब कंप्यूटर या मोबाइल के परफॉरमेंस की बात होती है।
जब आप कोई कंप्यूटर और मोबाइल फोन को खरीदते है, तो ये सोचते है की आपका डिवाइस स्लो नहीं चले।
इसीलिए दोस्तों आपको ये जानना जरूरी है की आखिर Ram क्या होता है और Ram का क्या यूज होता है।
Ram क्या होता है (What is Ram in Hindi) ?
दोस्तों रेम का पूरा नाम है Random Access Memory Ram एक प्रकार का मेमोरी होता है, जोकि आपके डाटा को Temporary store करता है।
हालांकि ये मेमोरी आपके कंप्यूटर की हार्ड डिस्क और मोबाइल की रोम से अलग होता है।
दोस्तों Ram की स्पीड Hard disk और Internal memory से कही ज्यादा होती है।
Ram का क्या यूज होता है (What is use of Ram in Hindi) ?
जब भी आप कुछ ओपन करते है, तो Ram की मदद से ये डाटा तेजी से ओपन हो जाता है। वही अगर आप कोई नयी चीज़ डिवाइस की स्टोरेज से ओपन करना चाहे तो उसमे थोड़ा टाइम लगेगा।
इसीलिए आपके डिवाइस में Ram जितना ज्यादा होगा, आपके डिवाइस की स्पीड उतनी ही ज्यादा होगी।
दोस्तों अगर आप भविष्य कोई स्मार्टफोन लेते है, तो उसमे Ram 2 GB से ज्यादा और लैपटॉप लेते है, तो उसमे 4 GB से ज्यादा होना चाहिए।
Related posts:
दोस्तों आज के इस पोस्ट मैंने आपको बताया की Ram क्या होता है, और Ram का क्या यूज होता है।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो आप इसे लाइक और शेयर जरूर करें।
इसे भी पढ़ें…
informative post. thanks for sharing
nice information
Thanks.