Banking

क्रेडिट कार्ड किसे कहते हैं, क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें

क्रेडिट कार्ड किसे कहते हैं, क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें, क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए और क्रेडिट कार्ड के फायदे होते है? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

क्रेडिट कार्ड किसे कहते हैं (What is Credit Card):

क्रेडिट कार्ड एक साधारणतः प्लास्टिक कार्ड हैं जो बैंको तथा अन्य वित्तीय संस्थाओं (Financial institutions) द्वारा कार्ड धारक को किसी भी सामान के खरीदने तथा क्रेडिट में सेवाओं को लेने के लिए बनाया गया हैं, जिसके बदले में कार्ड धारक को बाद में इसके पैसे ब्याज के साथ चुकाने पड़ते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्रेडिट कार्ड के प्रकार (Types of Credit Cards):

सभी की जरूरते अलग-अलग होती हैं इसलिए जरूरतों के अनुसार विभिन्न क्रेडिट कार्ड मौजूद हैं –

  • Standard Credit Cards-

Standard Credit Card सामान्य उदेश्य की पूर्ति के लिए हैं । जैसे सामन्य transactions के लिए।

  • Rewards Credit Cards-

Rewards Credit Card का इस्तेमाल आप विभिन्न रूप में कर सकते हैं जैसे discounts, cash आदि।

  • Secured Credit Cards-

जिन्हे low credit score के कारण क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पाती उनके लिए Secured Credit Cards हैं ।

  • Charge Credit Cards-

इस कार्ड के उपयोग हेतु आपको इसका balance महीने के अंत में देना होगा जिससे आप इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट (Documents for Credit Card):

क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए विभिन्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती हैं जैसे :

  • पहचान पत्र (Identity Proof)-(Driving License/Passport/Pan Card/Voter ID Card)
  • आवासीय प्रमाण (Residential Proof)Telephone or electricity bill (not more than 2 months old)
  • 3 महीने की आय प्रमाण पत्र (Income Proof of 3 months)
  • 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement of 6 months)
  • आयकर प्रमाण पत्र (Income Tax Proof)
  • आयु प्रमाण पत्र (Age Proof) Secondary School Certificate (class X), Birth certificate, Passport, Voter ID card

क्रेडिट कार्ड से फायदे (Benefits of Credit Card):

क्रेडिट कार्ड उपयोग करने के अनेक फायदे है आइये जानते हैं क्रेडिट कार्ड के फायदे के बारे में:

  • क्रेडिट कार्ड के रहने से आपको अपने पास कैश रखने की जरुरत नहीं हैं, आप सिर्फ कार्ड के द्वारा ही अपने सारे transactions कर सकते हैं।
  • इस कार्ड के रहने से आपको खरीदारी में तथा किसी अन्य चीज़ों में डिस्काउंट की सुविधाएं प्राप्त होती हैं ।
  • क्रेडिट कार्ड से आप लोन की सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें (How to apply for Credit Card)

Step 1: पहले चरण में आपको सबसे पहले जिस क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता हैं, उसके लिए बैंक तथा अन्य संस्थाओं में अप्लाई करे।

Step 2: दूसरे चरण में आवश्यक डाक्यूमेंट्स के साथ क्रेडिट कार्ड के लिए फॉर्म भरकर जमा करने की आवश्यकता हैं।

Step 3: तीसरे चरण में बैंक द्वारा जाँच होने के बाद,बैंको के तरफ से 4-5 दिनों में approval दिया जाता हैं

Step 4: चौथे चरण में approval के बाद आपके पास क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा दे दिया जायेगा।

योग्यताएं (Eligibility):

  • क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने वाले की उम्र 18 साल से ज्यादा होने चाहिए ।
  • बैंक में savings या current अकाउंट होना आवश्यक हैं।
  • क्रेडिट कार्ड लेने के लिए बैंक का income statement होना आवश्यक हैं।
  • क्रेडिट कार्ड के लिया आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • इस कार्ड के लिए आपके पास सारे डाक्यूमेंट्स होना आवश्यक हैं।

क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं (Features of Credit Card):

क्रेडिट कार्ड की कुछ खास विशेषताएँ हैं जैसे :

  • क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने हेतु इसमें आपको एक क्रेडिट लिमिट दी जाती हैं जिसके अनुसार ही आप कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं ।
  • क्रेडिट कार्ड के time duration के अनुसार interest charge किया जाता हैं,due date के बाद भी payment नहीं होने पर कुछ अन्य चार्ज interest के साथ लगाए जाते हैं ।
  • क्रेडिट कार्ड को राशि देने के लिए एक time limit बैंको द्वारा दी जाती हैं जिसके अंदर ही आपको करेडिट कार्ड की राशि देनी पड़ेगी ।
  • क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालो को incentives उनके कार्ड के अनुसार प्राप्त होती हैं ।

Related posts:

दोस्तों आज के इस पोस्ट के जरिये हमने जाना कि:

  • क्रेडिट कार्ड किसे कहते हैं ( credit card kya hota hai)
  • क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें ( credit card kaise apply kare)
  • क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ( credit card ke liye kaun sa document chahiye)
  • और क्रेडिट कार्ड के फायदे होते है ( credit card ke kya fayde hote hai)

ये हिंदी पोस्ट आपको कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बतायें। अगर आपको इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछने हो, तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
Banking

Credit card कैसे बनवाएं, इसके लिए क्या Qualification चाहिए?

Bank तो आप सब जाते ही होंगे है न? तो…
Read more
Banking

Financial Market Instruments in Hindi

इस आर्टिकल से आज हम Financial Market Instruments in Hindi के…
Read more
Banking

Credit Rating Agencies क्या हैं और इसका क्या महत्व हैं?

Credit Rating Agencies की जब हम बात करते हैं तो बहुत…
Read more
error: Content is protected !!