Banking

पर्सनल लोन क्या होता है, पर्सनल लोन कैसे लें




पर्सनल लोन क्या होता है, पर्सनल लोन कैसे लें (personal loan kya hota hai, personal loan kaise le)?

इस आर्टिकल द्वारा हम पर्सनल लोन के बारे में जानेगे,आजकल के रोजमर्रा के जिन्दिगी में लोन द्वारा लोगों का काम काफी आसान हो गया हैं। वित्तीय जरूरतों को पूर्ण करने के लिए लोन एक अच्छा विकलप हैं जिसमें पर्सनल लोन भी हैं। आइये पर्सनल लोन के कुछ महत्वपूर्ण बातों को हम जानते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related posts:

पर्सनल लोन क्या होता है (What is Personal Loan):

पर्सनल लोन एक असुरक्षित ऋण (Unsecured Loan) हैं,जोकि हमारे वित्तीय जरूरतों (Financial Need) को पूरा करने में सहायक हैं। पर्सनल लोन में आपको किसी भी प्रकार की गिरवी (Collateral) जमानत के तौर पर देने की जरुरत नहीं पड़ती हैं, तथा आप लोन को जैसा चाहे उपयोग कर सकते हैं।



चूकि पर्सनल लोन एक असुरक्षित ऋण हैं इसलिए इसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए की असुरक्षित ऋण (Unsecured Loan) किसे कहते हैं?

असुरक्षित ऋण एक ऐसा ऋण हैं, जिसमें आपको जमानत के तौर पर किसी भी चीज़ को गिरवी रखने की जरुरत नहीं पड़ती हैं ।अगर आपका सिबिल स्कोर (Cibil Score) अच्छा हैं तो बैंक या फिर लोन देने वाले आपको आसानी से लोन दे देते हैं ।

सुरक्षित लोन (Secured Loan) उसे कहते हैं, जिसमें लोन के लिए आपको किसी भी चीज़ को जमानत के तौर पर गिरवी (Collateral) रखने की जरुरत हैं ।

पर्सनल लोन क्यों ले :

जैसा की हम जानते हैं यह एक असुक्षित लोन (Unsecured Loan) हैं,और इसे लेना भी काफी आसान हैं, तो पर्सनल लोन के बहुत सारे फायदे हैं इसके फण्ड से आप अपने क्रेडिट कार्ड का भुगतान,अपने किसी भी ऋण का भुगतान,अपने घर के उपयोग के लिए या फिर अपने निजी कामों में आप पर्सनल लोन का उपयोग कर सकते हैं।



अगर आपकी क्रेडिट स्कोर (Credit Score) काफी अच्छी हैं, तो आपको पर्सनल लोन आसानी से मिल सकता हैं,जैसा की हमने देखा पर्सनल लोन से आप अपने बहुत से जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, इसलिए ये लोन (Loan) लेना लोग पसंद भी करते हैं ।

पर्सनल लोन के लिए योग्यताएँ (Eligibility for Personal Loan) :

Salaried employees :

  • Salaried Employees के लिए पर्सनल लोन 21 से 60 वर्ष के आयु वाले लोगों के लिए उपलब्ध हैं ।
  • किसी भी कंपनी में कार्य का अनुभव लगभग 1 साल तक का होना चाहिए ।
  • तथा कम से कम 17500/- रूपये तक की सैलरी होनी चाहिए ।

Self Employed:

  • Self Employed लोगों के लिए पर्सनल लोन 25 से 65 वर्ष के आयु वाले लोगों के लिए उपलब्ध हैं ।
  • बिज़नेस में कार्य का अनुभव लगभग 3 साल का होना चाहिए ।

पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है( How to get a Personal Loan):

पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ Steps हैं आइये उन  Steps के बारे में जानते हैं –

  • सबसे पहले किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको उस बैंक के फॉर्म में आपको अपने सारी जानकारी देनी पड़ेगी।(Filling up loan application form of any Bank/Financial Institution).
  • दूसरा चरण आपको अपनी सारी जानकारी उस फॉर्म के साथ-साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स देने की आवश्यकता पड़ेगी (Submitting Forms and Documents).
  • तीसरे चरण में आपका लोन बैंक द्वारा या फिर किसी अन्य जगह जहाँ से अपने लोन के लिए आवेदन किया हैं,आपके डाक्यूमेंट्स को चेक करने के बाद ऋण सेक्शनिंग किया जायेगा । (Sanctioning of Loan amount after checking all documents).
  • चौथे चरण में बैंक तथा ऋण लेने वाले के बीच agreement किया जाता हैं । (Executing the agreement).

पर्सनल लोन के लिए डाक्यूमेंट्स ( Documents need for Personal Loan):




Salaried Employees के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स:

  • वर्तमान रोजगार प्रमाणपत्र ( Current Employment Certificate)
  • पासपोर्ट आकर के फोटो (Passport Photos)
  • पिछले 3 महीने के सैलरी स्लिप(Salary Slip)
  • 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement)
  • नौकरी अनुभव प्रमाणपत्र (Job Experience Certificate)
  • पिछले 2 साल के Form 16
  • पैन कार्ड (Pan Card) या (ID Card) ID कार्ड।
  • आवासीय प्रमाण (Residential Proof)

Self Employed के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स:

  • पिछले 2 साल के आयकर प्रमाण पत्र (ITR Return of previous 2 Year)
  • 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement)
  • व्यापार प्रमाण पत्र (Business Ownership Proof)
  • आवासीय प्रमाण (Residential Proof)
  • पैन कार्ड (Pan Card) या (ID Card) ID कार्ड।
  • पासपोर्ट आकर के फोटो (Passport Photos)

पर्सनल लोन की विशेषताएं (Features of Personal Loan):

पर्सनल लोन की कुछ खास विशेषताएं हैं जैसे –

  • इस लोन के लिए आपको काफी कम डाक्यूमेंट्स देने पड़ते हैं साथ ही साथ इस लोन की स्वीकृति (Approved) 48 घंटे में ही दे दी जाती हैं ।
  • इस लोन में लोन की रकम कम 20000/- रूपये से लेकर ज्यादा 20 लाख रूपये तक हैं ।
  • पर्सनल लोन को लेने की सबसे खास बात यह हैं की आपको किसी भी चीज़ को गिरवी (Collateral) रखने की जरुरत नहीं हैं ।
  • इस लोन के अंतर्गत आपको 1 से 5 साल तक की अवधि दी जाती हैं साथ ही साथ आप EMI के तौर पर अपनी लोन की राशि चूका सकते हैं ।
  • अन्य लोन के अपेक्षा व्याज दर (Interest Rate) थोड़ी अधिक होती हैं,लेकिन आप कम व्याज देने वाले बैंक के हिसाब से लोन ले सकते हैं ।



दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि पर्सनल लोन क्या होता है और इससे रिलेटेड सभी प्रोसेस के बारे में। उम्मीद करता हु की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इस लोन के अप्लाई के लिए आप सभी बैंकों के ब्याज दर को उनके वेबसाइट पर देख सकते हैं। अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछने हो , तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].

2 Comments

Comments are closed.
error: Content is protected !!