Visa

वीजा Application कैसे Check करते हैं?

वीजा Application कैसे Check करते हैं?

दोस्तों अब तो आप घर बैठे वीजा के लिए Apply कर सकते हैं। जैसे वीजा के लिए Apply करना बहुत ही आसान है वैसे ही वीजा का Status Check करना भी बेहद आसान है। हमारा यही Topic है – वीजा Application कैसे Check करते हैं?

वीजा के Status के साथ साथ आप अपनी बची हुई छुट्टियों को भी आसानी से Check कर सकते हैं। आज हम आप सभी को इस Article से यही बताने जा रहे हैं कि आप कैसे अपने वीजा को Check कर सकते हैं तथा अपनी छुट्टियों के बारे में भी जान सकते हैं।

कैसे करें Check वीजा Status?

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

◆ वीजा Apply करने की तरह वीजा का Status भी Online जाना जा सकता है। अगर आपके पास Computer या Laptop नहीं भी है तो भी घबराने की ज़रूरत नहीं है। आप आसानी से अपने मोबाइल से ही घर बैठे अपने वीजा Status को Check कर सकते हैं। 

◆ वीजा Status को Check करने के लिए आप सबसे पहले Browser Open करिए। Browser में आप Google पर जाइये और वहां पर आप www.eserve.com.sa Address डालिए। फिर आपके सामने ये Website Open हो जाएगी।


Also, Read – Visa क्या होता है और इसके लिए आवेदन कैसे करें


◆ जैसे ही Website Open होगी आपको Left साइड में एक Option नज़र आएगा जिसमे लिखा होगा वीजा Validity service, आपको इसी Option पर Tap करना है। 

◆ वीजा Validity service पर Tap करते ही नीचे की साइड एक Option वीजा Number के नाम से Open हो जाएगा। अब आपको इस पर भी Click करना है।

◆ अब आपको अपना वीजा Number enter करना है। आप अपने वीजा Number को एकदम साफ साफ तरीके से यहां लिख दें।

◆ इसके बाद आपको अपना Passport number enter करना होगा। जो लोग सऊदी अरब के काम कर रहे हैं उनको अपना अकामा number भी डालना होगा।


Also, Read : कुवैत का वीजा कैसे मिलेगा?


◆ जब आप ये सब Fill up कर लेंगे तो आपको अपना Name enter करना होगा। फिर आपकी Date of birth की भी जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा अगर आपको अपनी अकामा की Expiry date याद है तो आप उसको भी यहां Enter कर सकते हैं। 

Check option पर करें Tap;-

◆ जब आप ऊपर दी हुई सारी Formalities पूरी कर लेते हैं तो आपको नीचे दिए गए Check option पर Tap करना है। जैसे ही आप इस Option पर Tap करेंगे आपके सामने आपके वीजा की सारी Information आ जाएगी। 

◆ आपका Name, वीजा Number, Passport Number,  date of birth etc. जो भी Details आपने वीजा Apply करते वक़्त fill up किया था वो सब आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगी।

◆ इसके साथ ही आपके सामने वीजा की Validity भी लिखकर आ जाएगी यानी वीजा की Expiry date, जितने समय के लिए भी आपका वीजा Valid होगा वो Date आपके सामने लिखी रहेगी।

ऐसे करें छुट्टियां भी Check;-

दोस्तों जैसा कि हमने बताया कि वीजा के Status को Check करने के साथ ही आप अपनी छुट्टियों को भी आसानी से Check कर सकते हैं। तो हम नीचे बताने जा रहे हैं कि छुट्टियां Check करने के लिए आपको क्या करना होगा-

◆ अकामा Number के सामने ही एक Option रहता है जिस पर छुट्टियां भी लिखी रहती हैं। अगर आपने 4 महीने की छुट्टियां ली हुई है तो आपके सामने बकायदा पूरी Date लिखी हुई होगी।

◆ इसके साथ ही ये भी लिखा होगा कि आप किस Date को छुट्टी पर गए थे तथा कब आपको दोबारा Job के लिए Join करना है, ये सब कुछ लिखा रहेगा।

◆ ऊपर दी हुई जानकारी के साथ ही आप अपने वीजा Status के साथ ही अपनी छुट्टियों को भी आसानी से Check कर सकते हैं।

वीजा और Passport number है बेहद ज़रूरी;-

अगर आप भी वीजा Status Check करना चाहते हैं तो आपको Passport number भी याद रखना होगा क्योंकि ये भी बहुत ज़रूरी है। बिना Passport number के आप अपने वीजा Status को Check नहीं कर सकते हैं। आपको Website पर पहुंचते ही Passport number डालना रहेगा। इसके अलावा अगर आप दूसरी चीजें नहीं भी Enter करेंगे तो ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।

कतर, यूएई के वीजा भी Check करें;-

◆ किसी भी देश का वीजा आप आसानी से Check कर सकते हैं फिर चाहे वो दुबई हो या कतर या फिर ओमान। 

◆ अगर आपको यूएई और कतर जैसे देशों का वीजा Check करना है तो आप www.enjazit.com.sa Website पर जाकर Check कर सकते हैं।


Also, read- Top 5 जॉब पोर्टल जिसपर आप घर बैठे जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है


◆ Website Open करने के बाद आपको वीजा Number, Passport number डालना होगा। फिर बस आप पहले की तरह ही Details डाल देंगे तो आपके वीजा से जुड़ी सारी Details आपके सामने आ जाएगी।

दोस्तों तो ऐसे आप बहुत ही आसान तरीके से Online घर बैठे वीजा Status Check कर सकते हैं उसके साथ ही अपनी छुट्टियां भी देख सकते हैं। है न ये बेहद आसान?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
PassportVisa

कुवैत का वीजा कैसे मिलेगा?

भारतीय लोगों का खाड़ी देशों में काम…
Read more
error: Content is protected !!