Android

मोबाइल प्रोसेसर क्या होता है, जानिए कौन सा प्रोसेसर है बेस्ट?

मोबाइल प्रोसेसर क्या होता है, जानिए कौन सा प्रोसेसर है बेस्ट?

मोबाइल प्रोसेसर क्या होता है, जानिए कौन सा प्रोसेसर है बेस्ट?

मोबाइल प्रोसेसर क्या होता है ?

आज के डिजिटल युग में मोबाइल फ़ोन हमारा एक अनूठा साथी बनकर उभरा है। लेकिन कभी आपने जानने की कोशिश किया कि यह दिन भर हर काम में हमारा साथ दे कैसे पाता है ? 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जवाब है इसका प्रोसेसर जिसे हम “मोबाइल प्रोसेसर” कहते है।

सरल शब्दों में समझा जाए तो जिस तरह से हम मनुष्यों के शरीर को दिमाग नियंत्रित करता है। उसी प्रकार से मोबाइल के सारे कामकाज को प्रोसेसर कंट्रोल करने का काम करता है।

प्रोसेसर वास्तव में एक चिप होती है, जो मोबाइल के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बीच सूत्र की भूमिका निभाता है।

यह यूज़र द्वारा दिए कमांड को लागू करवाने के लिए मोबाइल फ़ोन को निर्देशित करता है।

जैसे कि हमने कॉल करने के लिए बटन दबाया तो प्रोसेसर मोबाइल के सॉफ्टवेयर को बटन (हार्डवेयर) के कमांड को पूरा करने के लिए निर्देश देता है, जो कि असल में यूज़र ने दिया होता है।

आज कल मोबाइल फ़ोन हर बजट में और हर तरह के मार्किट में उपलब्ध है। प्रोसेसर को भी अब एक ज़रूरी फीचर मानते हुए मोबाइल खरीदते वक़्त ध्यान में रखा जाता है।

प्रोसेसर को क्षमता के हिसाब से अलग प्रकारो में बांटा गया है:-

  • Daul core processor (ड्यूल कोर प्रोसेसर) 
  • Quad core processor (क्वैड कोर प्रोसेसर )
  • Hexa core processor (हेक्सा कोर प्रोसेसर )
  • Octa core processor (ओक्टा कोर प्रोसेसर)  
  • Deck core processor (डेक कोर प्रोसेसर )

प्रोसेसर की गति का मात्रक Gigahertz इकाई में तय होता है।

जितना ज़्यादा कोर यानी उतनी ही ज़्यादा प्रोसेसर की क्षमता और उतनी ही ज़्यादा होगी उसकी गति (गीगाहर्ट्ज) में।

शुरुआत में दुनिया भर के इंजीनियर सिंगल कोर वाले प्रोसेसर्स को ही उचित मानते थे।

लेकिन ज़रुरत के साथ विकास हुआ और ओक्टा कोर और डेका कोर प्रोसेसर की बीच चुनने की बात सामने रहती है।

मोबाइल प्रोसेसर को समझने के लिए चार मुख्य बातों का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है।

यह चार मुख्य बातें निम्नलिखित है :- 

  1. मोबाइल प्रोसेसर आर्किटेक्चर 
  2. मोबाइल प्रोसेसर पावर 
  3. प्रोसेसर में कोर की संख्या 
  4. मोबाइल प्रोसेसर की फ्रीक्वेंसी 

मोबाइल प्रोसेसर आर्किटेक्चर

जैसे एक ईमारत का आर्किटेक्चर होता है उसी प्रकार मोबाइल फ़ोन का भी अपना एक इन बिल्ट डिज़ाइन होता है। जिसे हम मोबाइल प्रोसेसर आर्किटेक्चर कहते है।

प्रोसेसर को डिज़ाइन करने वाली कंपनी का नाम उस पर लिखा होता है।

हालाँकि समय के साथ डिज़ाइन में बदलाव होता रहता है।

आप जितना नए प्रोसेसर वाले मोबाइल फ़ोन को खरीदेंगे उतना ही वह शक्तिशाली वाला होगा और उसकी उम्र भी उतनी अधिक रहेगी।

मोबाइल प्रोसेसर पावर

हर डिवाइस की तकनीक की तरह , मोबाइल प्रोसेसर की नैनो टेक्नोलॉजी भी निर्धारित करती है। वह कितना पावर के साथ काम करेगा

दरअसल मोबाइल प्रोसेसर मात्र कुछ छोटे ट्रांसिस्टर्स से बनाया जाता है।

जितना छोटा ट्रांजिस्टर होता है , उतना ही पावर प्रोसेसर में होती है।

नैनोमीटर इकाई में इसकी पावर को तय किया जाता है। उदहारण के तौर पर समझे तो : – 

Company  Size
Exynos (Samsung) 14 Nano Meter
Qualacomm 16-20 Nano Meter
Mediatek  26 Nano Meter

इस टेबल से साफ़ हो जाता है कि मीडियाटेक का प्रोसेसर ज़्यादा पावरफुल होता है क्यूंकि इसका नैनोमीटर सबसे अधिक है

प्रोसेसर में कोर की संख्या

मोबाइल प्रोसेसर्स में कोर की संख्या फिक्स करती है कि प्रोसेसर चिप में कितने कोण है जो उसे अधिक फंक्शन करने में मदद करे

यानी मोबाइल प्रोसेसर में जितने कोण होंगे उतना ही मल्टी टास्किंग वह होगा जिससे पता चलता है कि वह कितना प्रभावकारी है

प्रोसेसर में कोर की संख्या के आधार पर मोबाइल प्रोसेसर्स के प्रकार :- 

  • सिंगल कोर प्रोसेसर 
  • ड्यूल कोर प्रोसेसर 
  • क्वैड कोर प्रोसेसर 
  • हेक्सा कोर प्रोसेसर 
  • ओक्टा कोर प्रोसेसर 
  • डेका कोर प्रोसेसर 

मोबाइल प्रोसेसर की फ्रीक्वेंसी

चौथी और शायद सबसे अहम बिंदु है एक मोबाइल प्रोसेसर की फ्रीक्वेंसी पर ध्यान रखना

मोबाइल फ़ोन कितना तेज़ है यह निर्धारित होता है उसकी फ्रीक्वेंसी से जो कि गीगाहर्ट्ज में गिना जाता है

यदि एक मोबाइल प्रोसेसर की फ्रीक्वेंसी 1 गीगाहर्ट्ज है तो वह एक सेकंड के समय में 10 करोड़ बार काम करता है

कौन सा मोबाइल प्रोसेसर है बेस्ट:

अब जो कि आप मोबाइल प्रोसेसर के अर्थ से लेकर उसके ज़रूरी बातों को जान चुके है तो अब आप तय करने में कामयाब रहेंगे कि कौन सा मोबाइल प्रोसेसर है बेस्ट ?

नीचे दिए गए लिस्ट में आपके लिए मौजूद है टॉप थ्री मोबाइल प्रोसेसर गैजेट मार्किट में:-

  1. एक्सीनोस (Exynos)

इसे सैमसंग कंपनी द्वारा बनाया जाता है और यह उसके हर फ्लैगशिप फ़ोन में पाया जाता है

Android फ़ोन्स के लिए सबसे बेहरतीन मोबाइल प्रोसेसर का तमगा हासिल है

  1. क्वालकॉम (Qualcomm

यदि आप सैमसंग फ़ोन को पसंद नहीं करते है तो फिर क्वालकॉम ही नंबर एक मोबाइल प्रोसेसर माना जायेगा फिर वह एक Android स्मार्टफोन या फिर Apple का iPhone, सबके लिए क्वालकॉम ही मोबाइल प्रोसेसर बनता है

इसके 200 सीरीज से लेकर 800 सीरीज के प्रोसेसर बनाये जाते है सस्ते से लेकर महंगे फ़ोन की रेंज के लिए

  1. इंटेल (Intel)

कंप्यूटर के चिपसेट और प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी इंटेल अब तेज़ी से मोबाइल फ़ोन्स की दुनिया में भी आगे बढ़ रही है और इसका कारण है इसकी अच्छी आफ्टर सेल सर्विस और प्रो गेमिंग फंक्शनिंग

Related posts:

अब हमें आशा है कि इस आर्टिकल के जारिए आपको ये समझ में आ गया होगा कि मोबाइल प्रोसेसर क्या होता है, कौन सा प्रोसेसर है बेस्ट? और  मोबाइल फ़ोन खरीदने में दिक्कत न के बराबर होगी

क्योंकि अब आप उसके प्रोसेसर को अच्छे से परख पाएंगेये आर्टिकल आपको कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बतायें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
SmartPhone

UI क्या होता है? Android में इस्तेमाल होने वाले Popular UI

UI क्या होता है? Android में इस्तेमाल होने…
Read more
AndroidGoogle

Android क्या है? Android के बारे में सारी जानकारी

दोस्तों आज हम सभी कितने ज्यादा आधुनिक…
Read more
AndroidKnowledgeLife

Smartwatch क्या होता है?

घड़ियां यानी कि Watch तो बहुत किस्म की होत�…
Read more

4 Comments

Comments are closed.
error: Content is protected !!