BitcoinEarn Money OnlineInvestment

Coinswitch kuber क्या है? Crypto currency कैसे खरीदें?

Coinswitch kuber क्या है? Crypto currency कैसे खरीदें?

अगर आप Internet user हैं तो आपने Bitcoin, crypto currency आदि शब्दों के बारे में अवश्य ही सुना होगा।

पिछले कुछ समय से Crypto currency के Price में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में आप सभी के मन मे इसको लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं कि क्या है ये?

इसमें Invest कैसे कर सकते हैं तथा इसमें Invest करना फायदेमंद है या नहीं? ये Share market से जुड़ा हुआ है या नहीं आदि?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लोगों को इसके बारे में ज्यादा पता तो नहीं है फिर भी तब आप सब Crypto currency की कीमतों को बढ़ते हुए देख रहे हैं तो फिर सब Bitcoins को खरीद रहे हैं।

ऐसे में सभी को जानकारी पूरी नहीं है। इसीलिए इसको खरीदना थोड़ा Risky भी लग रहा है लोगों को। वहीं कुछ लोग आधी अधूरी जानकारी होने की वजह से इसको खरीदने से पीछे हट जाए रहे हैं। 

आज हम आपको इस Article में इन सभी चीज़ों से जुड़ी जो भी दुविधा आपके मन मे चल रही है उसको दूर करने जा रहे हैं।

आज हम आप सबको सबसे पहले ये बताएंगे कि Coinswitch kuber क्या है तथा फिर आपको हम ये भी बताएंगे कि आप किस तरह से Bitcoin में Invest कर सकते हैं।

ये आपके लिए कितना फायदेमंद रहेगा? चलिए फिर शुरू करते हैं।

क्या होता है Crypto currency?

ये सिर्फ एक मुद्रा की Form है। एक तरह से आप कह सकते हैं कि ये एक ऐसी मुद्रा होती है जिसका आप बस आभास कर सकते हैं।

आप इसके बारे में केवल अनुमान लगा सकते हैं। बाकी अन्य Currency की तरह आप न तो इसे देख सकते हैं और न ही इसे Touch कर सकते हैं।

ये जो मुद्रा होती है ये बस आपके E wallet में रहती है। अगर कभी आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसको एक E wallet से दूसरे E wallet में Transfer कर सकते हैं।

जिस तरह से इसकी Demand होती है उसी के हिसाब से इसमें उतार चढ़ाव होता रहता है। 

ये ऐसी Currency है जिसको अभी किसी भी देश से कोई भी मान्यता नहीं प्राप्त है।

मगर हां दोस्तों बड़ी बड़ी कम्पनियों और अर्थव्यवस्था की मान्यता की वजह से अब लोगों का इस पर विश्वास बढ़ता ही जा रहा है।

यही सबसे बड़ा कारण है जिसकी वजह से इसकी कीमतो में बढ़ोतरी देखने को मिलती है।

ये Share market से जुड़ा हुआ तो नहीं है, मगर हां ये कुछ कुछ उसी तरह से काम करता है।

जिस तरह से लोग Share market में Share को खरीदते हैं ठीक वैसे ही लोग Crypto currency को भी खरीद रहे हैं और अच्छी खासी Investment कर रहे हैं। 

आप सभी ने Bitcoin के बारे में तो सुना ही है। ये भी एक Cryptocurrency ही है।

कुछ साल पहले जब Bitcoin पर शुरू हुआ था तो उसकी कीमत 1 डॉलर से भी कम थी मगर आज 1 Bitcoin की कीमत 40000000 है। इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं इसकी Value का।

Crypto currency कैसे खरीद सकते हैं?

आजकल ढेर सारे मोबाइल Apps मार्केट में मौजूद हैं जो आपकी इसको खरीदने और बेचने में मदद कर रहे हैं।

ऐसा ही मोबाइल App है Coinswitch kuber, इसके बारे में हमने आप से शुरुआत में बात की थी। आइये जानते हैं कि Coinswtich kuber से आप किस तरह से इसमें Invest कर सकते हैं।

Coinswitch kuber क्या है?

ये एक मोबाइल Application है। इसको 2017 में आशीष सिंघल, गोविंद सोनी तथा विमल सागर के द्वारा Launch किया गया था।

इसकी शुरुआत Cryptocurrency exchanges को लेकर की गई थी। अगर आप इस App का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इसमें 300 से भी ज्यादा Cryptocurrency में Invest कर सकते हैं। 

Coinswitch kuber एक बहुत ही आसान माध्यम है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से Indian currency से Cryptocurrency को खरीद सकते हैं।

मगर हां दोस्तों इसके लिए भी कुछ नियम और शर्तें हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले इस App में अपना एक Account create करना होगा।

Account बनाने के बाद आपको Kyc भी करवानी होगी। इसके साथ ही आपको इसमें अपने किसी भी Bank account को Link भी करना होगा।

जब आप अपना Account link कर लेंगे उसके बाद आप इसमें पैसों को Deposit करके Cryptocurrency को खरीद सकते हैं।

यहां पर आप छोटी से छोटी रकम जैसे 100 रुपये से भी शुरुआत कर सकते हैं। इस App का User interface काफी ज्यादा Friendly है जिसके वजह से इसको इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान होता है।


इसे भी पढ़ें…


आइये अब जानते हैं इसके Features के बारे में।

Coinswitch kuber के Features क्या क्या हैं?

ये Top पर इसीलिए बना हुआ है क्योंकि इसके Features users को काफी बेहतरीन लगते हैं।

आइये एक नज़र डाल लेते हैं इसके कुछ बेहतरीन Features पर –

◆ Trust – इस तरह की चीज़ों के Trust सबसे पहले आता है। बिना Trust के आप कहीं भी Investment नहीं कर सकते हैं। इसी Trust की वजह से व्यवहार भी अच्छा होता है। इस App में आपको Trust में कोई कमी नज़र नहीं आएगी। इसीलिए आज ये लोगों की पहली पसंद बन चुका है।

◆ Any time withdrawal- इसके इस Feature के लोगों को अपनी ओर बांधकर रखा हुआ है। जो भी पैसे आप Trading से कमाते हैं, आप उन्हें कभी भी अपने E wallet से Bank account में Transfer कर सकते हैं।

◆ Best rates- इस App में आपको Cryptocurrency के Best rates मिल जाते हैं। जो Launch हो चुकी हैं या फिर जो Launch होने वाली हैं, सभी तरह की Currency पर आपको Best ही मिलता है।

◆ Zero charge trading- इस App के लोकप्रिय होने की एक वज़ह ये भी है कि आप 100 दिनों तक इसमें फ्री में खरीद और बेच सकते हैं। 100 दिनों तक आपको कोई भी Charge नहीं देना होता है।

◆ Instant trading- बहुत ही आसानी से आप यहां पर Cryptocurrency को खरीद और बेच सकते हैं। ये जो खरीदने और बेचने की प्रक्रिया होती है, ये काफी ज्यादा आसान होती है।

◆ Simple design- हमने आपको पहले भी बताया है कि इसका User interface काफी ज्यादा बेहतरीन है। जिसकी वजह से कोई भी इसको आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। Registration से लेकर पैसे Withdrawal तक का Process सब कुछ बहुत ही आसान है।

Coinswitch kuber app को Download कैसे करें?

इसको Download करना बहुत ज्यादा आसान है। आपको बस नीचे दिए गए इन Simple steps को Follow करना है –

◆ अगर आप इसको Install करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Google playstore पर जाना होगा।

◆ फिर आप यहां पर दिए गए Search bar में Coinswitch kuber डालकर Search करें। 

◆ आपके सामने Top पर ये App आ जाएगा। अब आपको इसी App को Install करना है। 

◆ जब से Install हो जाए, उसके बाद आप इसे Open करिए और इसमें Registration करिए।

Coinswitch kuber app में Registration कैसे करें?

Install करने के बाद ज़रूरी होता है इस App में Registration करना। इसके लिए आपको इन Steps को Follow करना है –

◆ सबसे पहले इस App को Open करें। अब इसमें आप अपना मोबाइल नंबर Enter करें।

◆ मोबाइल नंबर Enter करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP आएग। आपको इस OTP को Enter करना होगा।

◆ इसका मतलब होता है कि आपका मोबाइल Verification हो गया है। अब आप इसके Home page पर पहुंच जाएंगे। ऊपर आप Click करेंगे तो आपको 50 रुपये मिल जाएंगे।

Coinswitch kuber app में Kyc कैसे Complete करें?

आप बहुत ही आसानी से इसमें Kyc कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए Steps को Follow करिए –

◆ Regsitration हो जाने के बाद जो Page open होता है उसमें आपको नीचे एक Profile का Option नज़र आएगा। आप इसी पर Click करिए।

◆ इसके बाद आपके सामने एक और Page open हो जाएगा। इसमें आपको Kyc complete करने का एक Option नज़र आएगा। इसी Option पर आपको Click करना है।

◆ इसके बाद आप से कुछ Details मांगी जाएगी जैसे नाम, Email, Date of birth आदि। आपको ये सारी Details fill करनी है।

◆ अब जो Email आपने Enter किया होगा, उस पर एक OTP आ जाएगा। आपको इसी OTP को Enter करना होगा।

◆ अब आपको अपने PAN card को Verify करना होता है। इसके लिए आपको PAN card की दोनों Side को Scan करके Upload करना होता है। 

◆ PAN card verification के बाद नंबर आता है आपकी पहचान के Verification का। इसके लिए आपको आधार कार्ड या फिर Voter ID card की मदद लेनी होगी। इसको भी आपको Scan करना होगा।

◆ अब बारी आती है Last step की। Last step में आपको अपनी फोटो Upload करनी होती है। बस अब आपका Kyc हो चुका है|

Coinswitch kuber app से Cryptocurrecy में कैसे Invest करें?

जब आप इसमें Registration कर लेते हैं तथा आपके Kyc भी पूरा हो जाता है तो उसके बाद आप इसमें Invest करना शुरू कर सकते हैं।

Invest करने के लिए दिए गए Steps को Follow कर सकते हैं –

◆ सबसे पहले आप इस App को Open करें।

◆ App को Open करने के बाद आपको कुछ Option दिए गए होंगे नीचे की तरफ। आपको मार्केट वाले Option को Select करना है।

◆ जैसे ही आप इस पर Click करेंगे। वैसे ही आपके सामने अब तक की सारी Cryptocurrency तथा उनकी कीमत नज़र आने लगेगी।

◆ फिर अब आप जिस भी Cryptocurrency को खरीदना चाहते हैं उसको Select कर लें। 

◆ इसमें आप कम से कम 100 रुपये का Investment करके कोई भी Cryptocurrency खरीद सकते हैं तथा उसे बेच सकते हैं। 

दोस्तों तो ये थी Coinswitch kuber से जुड़ी जानकारी। अब आप सब समझ ही गए होंगे कि ये क्या है तथा ये किस तरह से काम करता है।

अगर आप भी Investment करना चाहते हैं तो एक बार इसके नियम और शर्तों को ज़रूर जान लीजिएगा कि ये आपके लिए कितना सही है।

इसमें Trade करना दोस्तों बहुत ज्यादा आसान है। पहली चीज़ तो ये है कि इसका User interface काफी ज्यादा Simple और बेहतरीन है।

दूसरी चीज ये है कि आप यहां 100 रुपये की छोटी रकम से भी Investment कर सकते हैं। ये काफी Safe और Secure है।

यही कारण है कि आज Bitcoins में Trade करने के लिए लोगों की ये पहली पसंद के तौर पर बना हुआ है।


Related Posts :


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
BitcoinInvestment

Crypto currency में Investment कैसे करें?

Crypto currency में Investment कैसे करें? आज हर जगह आपको…
Read more
error: Content is protected !!