Affiliate MarketingEarn Money Online

Coupondunia app क्या है तथा इससे कैसे Cashback earn करें?

Coupondunia app क्या है तथा इससे कैसे Cashback earn करें? आजकल तरह-तरह के Apps market में उपलब्ध हैं। आपको कुछ भी चाहिए हो तो आप इन App को Install करके आसानी से चीज़े प्राप्त कर सकते हैं।

कहां पहले लोग एक या 2 ही Gaming apps को मुश्किल से जानते थे जैसे Temple run या फिर Subway surfer, वहीं आज लाखों तरह के Games आपके सामने मौजूद हैं।

ऐसे ही आज आपके पास हर चीज़ के लिए कोई न कोई App उपलब्ध है। ऐसे में Game खेलने के साथ-साथ आप लोग पैसे भी Earn कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज Users की Demand के हिसाब से Apps को Develop भी किया जा रहा है। जैसे जैसे महंगाई बढ़ रही है वैसे वैसे लोगों के पैसे कमाने की भूख भी बढ़ती जा रही है।

ऐसे में आज लगभग हर एक App में पैसे कमाने के अवसर भी लोगों को दिए जा रहे हैं। जैसे जब आज कोई भी अपनी Job करके या Regular work करने के बाद फुर्सत पाता है तो वो कोई भी Gaming app पर वक़्त बिताता है।

आज तमाम Apps market में आ चुके हैं जो आपका मनोरंजन करने के साथ साथ आपको Earn करने का भी सुनहरा अवसर देते हैं।

इसी तरह का एक और App है जिसे Coupondunia के नाम से जाना जाता है। इसमें भी आपको Earn करने का एक बहुत ही बेहतरीन मौका मिल जाता है। वरना क्या आपने कभी सोचा था कि Shopping करने के बाद आपको कोई Reward मिलेगा? यहां पर बिल्कुल ऐसा ही है।

आप किसी भी Shopping site से कोई भी सामान खरीदिए और फिर Cashback भी Earn करिए। शायद आपको ये अभी न समझ आया हो।

लेकिन इस Article को जब आप पूरा पढ़ लेंगे तो आप अच्छे से समझ जाएंगे।

आइये फिर हम आपको बताते हैं कि ये Coupondunia App क्या है तथा आप इस पर कैसे Cashback और Rewards earn कर सकते हैं।

क्या है Coupondunia?

ये एक Website है तथा इसका एक मोबाइल Application भी अब उपलब्ध है। इसके जरिये आप किसी भी Online site से Shopping करके,मोबाइल Recharge कर के या फिर कोई भी Bill pay करके Cashback earn कर सकते हैं।

इसके जरिए आप Internet पर मौजूद जितने भी E commerce app हैं उन पर किसी पर भी पैसे Spend कर के Cashback कर सकते हैं।

ऐसा नही है कि इस App से Reward earn करने के लिए आपको कोई Specific app को Download करना है। आप किसी भी App से Shopping या Recharge करें और बेहतरीन इनाम पाएं। 

दोस्तों जब आपको इस App से Cashback प्राप्त होता है तो वो इसी App के Wallet में रहता है फिर बाद में आप चाहें तो इसको Redeem भी कर सकते हैं।

अगर आपने Cashkaro का इस्तेमाल किया है तो आप Coupondunia को भी आसानी से समझ सकते हैं। कुछ हद तक आपको इससे भी बेहतरीन Cashback मिल ही जाते हैं।


इसे भी पढ़ें…


Coupondunia को इस्तेमाल कैसे करें?

इसको इस्तेमाल करना बेहद आसान है। अगर आप यहां पर नए भी हैं तो भी आपको इसको Use करने में कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली है। ये काफी ज्यादा User friendly है।

इसका Interface भी बहुत बेहतरीन है। यही कारण है कि इसको इस्तेमाल करना काफी आसान है वैसे दोस्तों इसको इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने मोबाइल में इसको सबसे पहले Install करना पड़ेगा।

उसके बाद आपको इसमें Register करना है। आइये जानते हैं कि आप इसको Install और इसमें Registration कैसे कर सकते हैं।

Coupondunia app को Install कैसे करें?

इसको Install करना बहुत ही आसान है। इसको मोबाइल में अगर आप Install करना चाह रहे हैं तो आपको निम्न Steps को Follow करना है –

◆ Step 1- सबसे पहले अपने मोबाइल में Playstore open करें। Playstore open करने के बाद आप Search bar में Coupondunia type करें तथा Search पर Click कर दें।

◆ Step 2- अब आपके सामने Installation का एक Option आएगा। आपको इसी पर Click करना है।

◆ जब आपका Installation process पूरा हो जाए। उसके बाद आप इस App को अपने मोबाइल में Open कर लें। आइये अब जानते हैं कि आप इसमें कैसे Registration कर सकते हैं।

Coupondunia app में Registration कैसे करें?

मोबाइल में  इस App के Install हो जाने के बाद आप इसको Open करें और उसके बाद नीचे दिए गए Steps को Follow करें –

◆ सबसे पहले इस App को Open करें। इसके बाद आपके सामने एक Page होगा जिसमें आपको बहुत सारे Options नज़र आएंगे। 

◆ नीचे की तरफ एक Option होगा Profile का। आपको इसी Profile option पर Click करना है।

◆ इसके बाद अब आपको अपने Google account या Facebook account को यहां पर Add करना होगा। आपका Registration इसी से हो पाएगा।

◆ अब बस आपका Registration successful हो जाएगा। 

अब देखते हैं कि आप इसको इस्तेमाल कैसे करेंगे।

Coupondunia app को कैसे इस्तेमाल करना है?

इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को ही Follow करना है –

◆ Step 1- सबसे पहले ये App open करें। अब आपके सामने एक Home page open हो जाएगा।

इसमें आपको बहुत सारे Options नज़र आएंगे। अब बस आप यहां पर Category के हिसाब से Option देख सकते हैं।

जैसे कि किस Recharge पर कौन सा Offer है, कहां पर Shopping करने पर क्या Offer मिलेगा या फिर किस Site पर कौन सा Offer मौजूद है।

◆ Step 2- अब आप ऐसे किसी Offer को Select करें जो आपके लिए सबसे ज्यादा सही हो। अब आप इसी Option पर Click कर दें।

◆ Step 3- इसके बाद आपको ये भी Select करना है कि आप किस माध्यम से ये Offer का लाभ लेना चाह रहे हैं मतलब कि मोबाइल App से या फिर Website के माध्यम से।

फिर इसके बाद आपको नीचे दिए Go to store वाले Option पर Click करना है। 

◆ Step 4– Store वाले Option पर Click करते हैं आप उस Page पर पहुंच जाते हैं जहां पर आपको Offer का लाभ कमाना होता है। जैसे की Flipkart, amazon जैसी Website पर या फिर किसी App पर।

◆ Step 5- अब बस आपको जो भी करना है वो करिए। जैसे कि Shopping वगेरह आदि।

◆ Step 6- जब आप इस App का इस्तेमाल करके Recharge या Shopping कर लेते हैं तो उसके बाद आपको 48 घण्टे के अंदर Cashback या फिर जो भी Reward है वो प्राप्त हो जाता है।

पहले ये Reward आपके Coupondunia aap में Pending दिखाई देते हैं फिर उसके बाद ये Rewards CD rewards या फिर CD cashback में Add हो जाते हैं। 

◆ Step 6- जैसे जैसे ये Reward आपके 250 तक पहुंच जाते हैं उसके बाद आप उन्हें अपने Account में Transfer भी कर सकते हैं आसानी से।

Coupondunia से पैसे कैसे Withdraw करें?

अभी हमने आप सबको बताया कि जैसे ही आप Rewards 250 तक पहुंच जाएं, आप उन पैसों को अपने Account में Transfer कर सकते हैं या फिर उन्हें Withdraw कर सकते हैं।

इसके लिए आप नीचे दिए गए Steps को Follow करिए-

◆ आपको सबसे पहले अपने Coupondunia account में Log in करना है।

◆ इसके बाद जो Corner में ऊपर आपको 3 लाइन नज़र आ रही है। आपको उसी पर Click करना है।

◆ अब आपको Withdraw money option पर Click करना है।

◆ इसके बाद आपके सामने Withdrawal के बहुत सारे Option आ जाएंगे। आपको उनमें से कोई एक Option को Select करना है।

◆ बस किसी एक Option को Select करें और आसानी से Money withdraw करें।

दोस्तों तो ये थी Coupindunia app से जुड़ी जानकारी। अब आप सब समझ ही गए होंगे कि आपको कैसे इसको Install करना है तथा इस्तेमाल करना है।

आप सभी इसको Install ज़रूर करें और ढेर सारे Rewards पाएं। फिर चाहे आप Shopping करें या फिर Recharge ,फायदा आप का ही होना है।

इस App का Interface भी बहुत ज्यादा बेहतरीन है जिससे इसको इस्तेमाल करने में आप सभी को कोई भी दिक्कत नहीं आएगी।

साथ ही ये User friendly भी है। अगर आप भी Cashback और Rewards पाना चाहते हैं तो एक बार इस App को install करके ज़रूर देखें।

फिर Flipkart हो या Amazon हर जगह से आपको Rewards और Cashback मिल जाएंगे।


Related Posts :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!