AndroidEarn Money OnlineiOSMobile App

PhonePe Rewards और Cashback क्या है?

PhonePe Rewards और Cashback क्या है?

आजकल जो जमाना है वो Digital है। मोदीजी ने जब से India को Digital India के बनाने बारे में सोचा है तब से Digital market की Value बढ़ गई है। दोस्तों हम बात कर रहे हैं Phonepe की। जी हां दोस्तों आपने सही सुना। PhonePe Rewards और Cashback क्या है?

कहां पहले इक्के दुक्के लोग ही स्मार्टफोन चलाना जानते थे अब देखिए जनाब जन जन के हाथ मे फिर चाहे वो बच्चा हो या बूढ़ा स्मार्टफोन सबसे पहले नज़र आता है। सच में अब सब कुछ मानो हमारे हाथ में ही हो।

अब कहीं न आना है न जाना है और न ही कहीं घण्टों लाइन लगानी है। सब बस आपकी मुट्ठी में है। आप बस एक Click करेंगे और चाहें तो Bill Pay करें या फिर चाहें तो Food order करें। Payment करने के लिए भी आपके पास एक नहीं बल्कि बहुत सारे Options Available हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपने बीते कुछ सालों में ये तो Notice किया ही होगा कि कितने सारे Payments App Launch किए जा चुके हैं। ऐसे में आपके दिमाग मे सबसे पहला जो सवाल उठता है वो ये है कि कौन सा App Payment के लिए बेहतर है और Secure है?

ज्यादातर लोग क्या करते हैं एक एक करके सभी Apps को पहले Install करते हैं फिर जिसके फीचर्स उन्हें पसंद आते हैं वो वही इस्तेमाल करने लगते हैं। ये तरीका भी सही है। मगर इसमें वक़्त बहुत लग जाता है।

आज हम आपकी इसी मुश्किल को आसान करने आए हैं। हम आपको आज Payment के लिए एक बेहतर App के बारे में बताएंगे। इसके लिए आपको करना कुछ नहीं है बस इस Article को पूरा पढ़ना है।

हम आपको उस App के बारे मे बताएंगे जो पूरी तरह से आपके लिए Secure और Safe है।

दोस्तों हम बात कर रहे हैं Phonepe की। जी हां दोस्तों आपने सही सुना। इस App का इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से Payment तो कर ही सकते हैं उसके साथ ही ढेर सारा  Cashback भी आप कमा सकते हैं। आइये देखते हैं कैसे?

Phonepe क्या है?

दरअसल दोस्तों Phonepe एक मोबाइल App है और ये UPI पर आधारित है। इसके Founder ‘Rahul Chari तथा Sameer Nigam’ है। इसको तब Launch किया गया जब भारत मे नोटबंदी का दौर था।

इस App के इस्तेमाल से आप किसी के भी Bank में आसानी से पैसे Transfer कर सकते हैं। Phonepe से आप और भी बहुत सारे काम कर सकते हैं जैसे Bill Payment, Mobile recharge आदि।

Phonepe को लगभग आज हर कोई इस्तेमाल करने लगा है। भारत मे ही इसके 10 करोड़ से भी ज्यादा Users मौजूद हैं। 

कैसे करें Phonepe Download?

आप Phonpe App को बाकी Apps की तरह ही Playstore पर जाकर Download कर सकते हैं और फिर आप इसको अपने फोन में Install कर लीजिए।

Phonepe पर Account कैसे Create करें?

Phonepe Download हो जाने के बाद आप उसे Open करिए। अब आपके सामने एक Page Open होगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर Enter करना है। फिर आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, आपको यही OTP अब डालना होगा। अब OTP डालने के बाद आपके सामने एक Form आ जाएगा जिसमें आपसे अब आपका Email, नाम, और मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। इसके साथ ही यहां आपको अपना Phonepe Password भी Setup करना है। जब आप ये सारी प्रक्रिया पूरी कर लें उसके बाद आप Continue पर Tap करें। बस अब आपका Phonepe पर Account Create हो चुका है।


सम्बंधित लेख :


कैसे करें Phonepe Kyc?

अगर आप चाहें तो बिना Kyc भी Phonepe को इस्तेमाल कर सकते हैं मगर एक बार अगर आप Kyc कर लेते हैं तो आपकी Withdrawal limit, Purchase limit तथा Wallet limit भी बढ़ जाती है।

Phonepe को Kyc करने के लिए आप नीचे दिए गए Steps को Follow कर सकते हैं –

  • आप सबसे पहले अपना Phonepe Open करिए।
  • अब आप अपनी Profile में जाइए। इसके लिए आपको Home page पर अपनी फोटो पर Tap करना है।
  • इसके बाद आपको सबसे नीचे एक Option ‘Complete your Kyc’ का दिखाई देगा। आपको वहीं पर Verify पर Click करना है। इसके बाद आपको ‘Verify with aadhar’ वाले Option पर Click करना है। 
  • अब आपको I agree पर Tap करना है। इसके बाद Next step में आपको अपना आधार नंबर डालना है और Generate OTP पर Click करना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा और आपको वही OTP Enter करना है। बस अब Submit Option पर Click करिए। ये लीजिए आपका Phonepe कितनी आसानी से Kyc हो गया। 

एक बात ध्यान में रखें कि आप तभी Kyc कर सकते हैं जब आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आधार के साथ Link हो। दूसरे शब्दों में कहे तो आधार से Link मोबाइल नंबर तथा आपने जिससे Phonepe Account बनाया है वो मोबाइल नंबर दोनों एक ही होना चाहिए तभी Kyc हो पाएगी। 

Phonepe पर Bank Account कैसे Link करें?

अब चाहें तो अपना Bank Account भी Phonepe से Link कर सकते हैं। इसके लिए आप इन Steps को Follow करें –

  • Phonepe को Open करें और Home page पर My money option पर Click करें।
  • इसके बाद आप Bank Account पर Click करिए। जैसे ही आप इस पर Click करेंगे आपके सामने Add new bank Account का Option नज़र आएगा आपको इसी को Select करना है। 
  • अब आप अपना Bank Select करिए तथा Sim Select  करके Continue पर Click करिए। 
  • इसके बाद आपको अपना UPI PIN set करना है। फिर आप अपने Card की Details enter करें जैसे उसकी Validity, Last 6 Digits आदि। फिर Continue पर Tap करें। 
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, आपको इसी OTP को Enter करना है। इसके बाद UPI PIN Set करें। तो ऐसे आप अपने Phonepe को Bank Account से Link कर सकते हैं।

Phonepe से Payment कैसे करें ?

Phonepe से Payment करना बेहद आसान है। किसी भी मर्चेंट के Payment page पर आपको Phonepe सबसे पहले नज़र आ जाएगा। उसके बाद आप अपना फोन नंबर Enter करें तथा Proceed पर Tap करें। Proceed करने के बाद आपको अपना Password डालना है। फिर इसके बाद आपको Payment page दिखाई देगा। अब बस आपको Pay पर Tap करना है। अब आपको UPI PIN Enter करना है। बस PIN डालते ही आपकी Payment पूरी हो जाएगी।

Phonepe के Cashback Offers;-

Phonepe पर आपको बहुत सारा Cashback मिलता है। यहां बहुत सारे ऐसे Offers हैं जिनसे बेशक आपको कैशबैक मिल जाएगा। आइए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं।

Cashback Offers list –

  • UPI Transaction करने पर 1000 तक का Cashback
  • Airtel recharge करने पर 75 रुपये तक का Cashback
  • Jio recharge करने पर 180 रुपये तक का Cashback
  • Phonepe से Recharge करने पर 50 रुपये तक का Cashback
  • बिजली के बिल पर 1000 रुपये तक का Cashback
  • D2H Recharge पर 50 रुपये तक का Cashback
  • First Credit card bill Payment पर 1000 रुपये तक का Cashback

इन उपरोक्त Options के अलावा भी और बहुत सारे Offers Phonepe में मौजूद हैं जिन्हें आप देख सकते हैं।

Phonepe Referral Program क्या है?

आप Phonepe की Link अपने दोस्तों के साथ Share कर के पैसे पा सकते हैं। अगर आप अपने किसी दोस्त को Phonepe की Referral link भेजते हैं तो आपको उनके पहले UPI Transaction पर 200 रुपये Reward मिलते हैं। इसी तरह से आप जितने ज्यादा लोगो को Referral link Share करेंगे उनके पहले UPI Transaction पर आपको Reward भी मिलेगा।

Referral link भेजते समय आपको ये ध्यान रखना होगा कि Link भेजने के 1 घण्टे की अंदर ही App download किया जाए और Sign in किया जाए। इसके साथ ही App download करने के बाद 15 दिनों के अंदर ही आपके दोस्त को पहला UPI Transaction करना होगा। जैसे ही आपका दोस्त पहला UPI Transaction करेगा उसके बाद 24 घण्टे के अंदर ही आपके Account में 200 रुपये आ जाएंगे।

दोस्तों तो अब आप Phonepe Rewards के बारे में सब समझ ही गए होंगे। तो अब आप किसका Wait कर रहे हैं,  तुरंत Phonepe Download करिए और शानदार Offers पाइए। इसके साथ ही अगर आपको कुछ भी समझ मे नहीं आ रहा हो तो आप Phonepe Helpline नंबर 080-68727374 / 022-68727374 पर कॉल कर सकते हैं।


सम्बंधित लेख :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!