EducationGovt Schemes

UP Scholarship कैसे Apply करें?

UP Scholarship कैसे Apply करें?

UP में पढ़ने वाले Students के लिए अब एक बहुत ही बेहतरीन मौका है। पढ़ाई के साथ ही उन्हें Scholarship भी दी जाएगी। UP सरकार ने पढ़ने वाले बच्चों के लिए Scholarship योजना को बढ़ावा दिया है। इसके अंतर्गत प्री मैट्रिक यानी 9th – 10th के बच्चों को तथा पोस्ट मैट्रिक 11th – 12th के बच्चों को UP Scholarship दी जाएगी। UP Scholarship कैसे Apply करें?

UP Scholarship क्या है?

बहुत से छात्र छात्राएं होनहार होने के बावजूद बस पैसे की वजह से अपने सपनों की उड़ान नहीं भर पाते हैं तो ऐसे में उनके लिए ये बहुत बड़ा मौका है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जो भी छात्र Scholarship पाना चाहते हैं वो Scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं। UP Scholarship की प्रक्रिया बहुत समय पहले ही शुरू कर दी गई थी। UP सरकार के द्वारा UP Scholarship Online form 2020 को ऑफिसियल वेबसाइट scholarship.up.nic.in पर जारी किया जा चुका है।

इस Scholarship form को केवल वही छात्र छात्राएं भर सकते हैं जिनके माता पिता या अभिभावक की वार्षिक आय 2 लाख 50 हज़ार या इससे कम रहती है। इसके अलावा General Category के Students के लिए वार्षिक आय 2 लाख या उससे कम होनी चाहिए।

आइये देखते हैं UP Scholarship form को भरने की प्रक्रिया।


सम्बंधित लेख :


UP Scholarship form भरने के लिए Requirements;-

◆ इस Form को भरने के लिए आपका UP का निवासी होना अनिवार्य है।

◆ आप किसी स्कूल, कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में Present होने चाहिए।

◆ अगर आप प्री मैट्रिक Scholarship form भरना चाहते हैं तो आपको Class 8 Pass करना अनिवार्य है तथा Class 9 के लिए आपका नामांकन किया जाना चाहिए।

◆ वहीं अगर आप पोस्ट मैट्रिक Scholarship form भरना चाहते हैं तो आपका Class 10 Pass होना बहुत आवश्यक है तथा इसके साथ ही Class 11 में आपका नामांकन भी होना चाहिए।

◆ जो लोग पोस्ट मैट्रिक Class 12 के आवेदन करना चाहते हैं उन लोगों का Class 11 Pass करना आवश्यक है तथा 12 में नामांकन हो जाना चाहिए। 

◆ इसके अलावा दशमोत्तर के लिए आपका यूजी/पीजी/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट में नामांकन होना जरूरी है।

UP Scholarship Online form 2020;-

जो भी Students UP Scholarship form को भरना चाहते हैं और Scholarship प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए आवश्यक है कि वो समय पर UP Scholarship form को भरें। आप सब इसकी ऑफिसियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर Visit करें और form भरें।


See, Also : नए गैस कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?


आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि किसी भी वर्ग के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है। आप UP Scholarship Online form को निःशुल्क भर सकते हैं।

UP Scholarship form के लिए कैसे करें आवेदन;-

◆ जब आप UP Scholarship के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो सबसे पहले सारे Documents आप अपने साथ रखें। 

◆ जो भी नए उम्मीदवार हैं वो सबसे पहले UP Scholarship पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें।

◆ जितने भी पुराने उम्मीदवार हैं वो पुनः रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करें।

◆ एक बार आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो 3 दिन के अंदर आपको form जमा करना होगा।

UP Scholarship योजना का उद्देश्य;-

UP Scholarship का उद्देश्य ऐसे छात्रों की मदद करना जो आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं तथा उनकी शिक्षा में उन्हें लाभ प्रदान करना है। शिक्षा के माध्यम से छात्रों को सुरक्षित महसूस कराना है। इससे हर उस छात्र को लाभ प्रदान करना है जिसकी वजह से छात्र की शिक्षा में रुकावट आ रही हो।

UP Scholarship योजना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य;-

◆ इस योजना के तहत हर छात्र को जो आर्थिक रूप आए कमज़ोर है फिर चाहे वो किसी भी जाति या वर्ग हो लाभ मिल सकेगा।

◆ जो भी जानकारी उम्मीदवार form में भरेगा वो सब वास्तविक और प्रमाणित होनी चाहिए।

◆ ऐसे कॉलेज जो प्राधिकरण द्वारा Blacklisted हैं, इस योजना के तहत उन कॉलेजों के छात्रों को लाभ नहीं मिल सकेगा।

◆ पहले से ही पोर्टल के साथ पंजीकृत छात्रों को बस अपने खाते को Update करना रहेगा, उन्हें किसी भी प्रकार के नए पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी।

◆ आवेदन पत्र के साथ छात्रों को Bank Passbook की फोटोकॉपी संलग्न करना अति आवश्यक है।

UP Scholarship के लिए महत्वपूर्ण Documents;-

◆ Fee Receipt

◆ Bank Passbook details

◆ जाति प्रमाण पत्र

◆ निवास प्रमाण पत्र

◆ पासपोर्ट साइज फोटो

◆ आधार कार्ड

◆ छात्र का आईडी कार्ड

◆ मार्कशीट

UP Scholarship के लिए Helpline नंबर;-

अगर आपको UP Scholarship से जुड़ी कोई भी समस्या आ रही है तो आप इसके Helpline नंबर पर Call करके सब कुछ जान सकते हैं। UP Scholarship के Helpline नंबर 18001805131, 18001805229 हैं।

दोस्तों यही थी UP Scholarship से जुड़ी जानकारी। अगर आप भी आर्थिक रूप से कुछ मदद पाना चाहते हैं तो आप भी इसमें आवेदन कर सकते हैं तथा किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या आने पर आप Helpline नंबर पर Call भी कर सकते हैं।

Related Articles:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!