LIC

LIC की प्रीमियम घर से २ मिनट में अपने मोबाइल से Online कैसे भरे?

LIC की प्रीमियम घर से २ मिनट में अपने मोबाइल से Online कैसे भरे?

LIC policy आप में से लगभग सभी ने लिया होगा। ऐसे में अगर आप हर अपनी प्रीमियम भरते है, तो आपको या तो खुद LIC ऑफिस में जाना होगा या फिर किसी के हाथ से भेजवाना होगा। लेकिन दोस्तों आजकल टाइम किसके पास है जो लाइन में लगे। दोस्तों अपने आज के आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि दोस्तों अपने आज के आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप LIC की प्रीमियम घर से २ मिनट में अपने मोबाइल से Online कैसे भरे?

LIC प्रीमियम मोबाइल से कैसे भरे?

1 – सबसे पहले आप Google Play Store में जाये।

2 – अब LIC Mobile के नाम से इस एप्प को सर्च करें और इसे इनस्टॉल कर लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LIC प्रीमियम

3 – इसके बाद इस एप्प को ओपन कर लें।

4 – यहाँ पे आप देख सकते है Quick Services और Registered Portal Users।

LIC प्रीमियम मोबाइल से कैसे भरे- hindipost

5 – आपको यहाँ पे Quick Services पे क्लिक करना है।

6 – अब आपके सामने मेनू ओपन हो जायेगा आप यहाँ पे Pay Premium पे क्लिक करें।

LIC प्रीमियम7 – अब आपको यहाँ पे अपना Policy Number, Instalment Premium, और Date of Birth भरना है।

LIC प्रीमियम

8 –  इसके बाद आपको Payment Type सेलेक्ट करना है और फिर Next पे क्लिक करें।

LIC प्रीमियम

9 – अब आपको अपनी कार्ड या नेटबैंकिंग लॉगिन डिटेल्स भरनी होगी और पे करना है।

इस तरीके से आप घर बैठे ही अपने या दुसरो की LIC Premium घर बैठे ही भर सकते हैं।

पोर्टल के माध्यम से अपने LIC प्रीमियम का भुगतान करने के क्या लाभ हैं?

* 24 X 7 कहीं भी और कभी भी इंटरनेट पर निःशुल्क उपलब्ध है।
* अपने घर या कार्यालय के आराम के भीतर प्रीमियम भुगतान
* उपलब्ध कोई भी Payment मोड चुनें (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई/वॉलेट)।
* ई-रसीद तुरंत जारी।
* पॉलिसी मास्टर का अद्यतन वास्तविक समय में होता है।

मिलते-जुलते लेख

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!