दोस्तों आज इस महंगाई के दौर में हर किसी को एक Part time job की तलाश हरदम रहती ही है। आज हम देखेंगे – Best online and offline part time job कौन सी हैं?
कॉलेज Student हो या फिर किसी Private firm में काम करने वाला कोई व्यक्ति, हर किसी को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए Part time job का सहारा लेना ही पड़ता है।
आजकल रोजगार के तो बहुत सारे अवसर मौजूद हैं। आप एक बार बाहर निकलकर देखिए तो सही।
‘बस अगर एक बार आपने ठान लिया कि आपको कुछ करना है तो फिर Jobs की आपके सामने लाइन लगी रहेंगी और चुनना आपको होगा कि आप कौन सी Job करना चाहते हैं और कौन सी नहीं।
कुछ इसी तरह से Part time का भी हाल है। जिन लोगों को पैसे Earn करने होते हैं और वो लोग ज्यादा देर काम भी नहीं कर सकते हैं, वो लोग इस तरह के काम मे Involve होते हैं।
ज्यादातर युवाओं को Part time jobs करते हुए देखा गया है। इससे आजकल के युवा अपना खुद का खर्चा निकाल पाते हैं।
ये सच में लोगों को पैसे Earn करने में काफी मदद करता है। इसमें आपको ज्यादा देर मतलब जो एक Normal working hours होते हैं 8 से 12 घण्टे, उतना काम भी नहीं करना पड़ता है। बस कुछ घण्टे काम करने के ही आपको पैसे मिल जाते हैं।
आज सभी अपने कुछ Free पलों में इस तरह के काम की तलाश करते रहते हैं। कुछ लोग मजबूरी के कारण इन कामों में खुद को उलझाते हैं तो वहीं कुछ अपने शौक से इन कामों को करना पसंद करते हैं।
ऐसा नहीं है कि एक ही तरह की Job आपको इसमें मिलती है। जैसे आप Full time job में बहुत सारे Variations देखते हैं, ठीक वैसे ही आपको Part time में भी Variations देखने को मिल जाते हैं।
आप अपनी पसंद के अनुसार काम का Selection करें और फिर काम करना शुरू करें।
लोगों को सही जानकारी नहीं होती है इसीलिए वो चाहते हुए भी इस तरह के काम को कर नहीं पाते हैं।
आज हम आपको सही जानकारी ही देने आए हैं। ये Article खास हम उन लोगों के लिए लेकर आए हैं जिन्हें Part time job को करना है और उन्हें पता ही नहीं कि उन्हें ये Job कहां मिलती हैं या फिर वो किस तरह से इन Jobs को कर सकते हैं।
आज इस Article में हम आप सभी को बताएंगे कि आप कौन सी Offline और Online part time jobs करके पैसे कमा सकते हैं।
इसमें हम आपको Online तरीके भी बताएंगे क्योंकि आप सबको पता ही है कि आज Trend online का ही है।
Offline तो अब मानो ठप सा होता चला जा रहा है। इसीलिए आपको दोनों की जानकारी होना आवश्यक है। चलिए फिर जानना शुरू करते हैं।
1. Offline कौन सी Part time job करके पैसे कमाएं?
Table of Contents
दोस्तों Offline आपके पास बहुत सारे बेहतरीन तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप आराम से पैसे कमा सकते हैं।
आपको ज्यादा देर काम भी नहीं करना है। बस 2 से 3 घण्टे दिन में काम करिए और अपना खुद का खर्च आप इससे निकाल सकते हैं। कुछ बेहतरीन Offline part time jobs निम्न हैं –
Agent की Job करके पैसे कमाएं –
Agent से शायद आप समझे नहीं होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। यहां आपको बीमा Agent जैसी चीज़ें लग रही होंगी मगर नहीं दोस्तों हम किसी बीमा Agent की बात नहीं कर रहे हैं।
यहां पर हम ऐसे Agents की बात कर रहे हैं जो किन्हीं दो पार्टियों के बीच में एक Link के तौर पर काम करता है।
जो एक Agent होता है वो दो पार्टियों को जोड़ता है और फिर दोनों पार्टियों से वो Commission भी ऐंठता है। यही Commission ही आपकी Earning हो जाती है।
इसको एक उदाहरण से समझते हैं। मान लीजिए कि आप ऐसी किसी जगह पर रह रहे हैं जहां नए नए घर बन रहे हैं और जहां की आबादी अभी जल्द में ही बसी है। तो जाहिर सी बात है वहां आए दिन लोग घर देखने के लिए आते हैं या फिर Plot देखने के लिए आते हैं।
आप किसी घर वाले से या फिर Plot के मालिक से बात कर सकते हैं और फिर उनके लिए Customer लाने में उनकी मदद कर सकते हैं।
आप चाहें तो इसको Internet पर भी डाल सकते हैं, साथ ही आप उसमें अपना Contact नंबर भी ज़रूर Add कर दें।
आजकल Internet पर लोग किसी भी चीज़ को पहले Search करते है, इसके बाद में कुछ और करते हैं।
फिर कब Internet पर Customer को आपका नंबर नज़र आएगा तो वो।आपको Call करेगा। फिर आप घर के मालिक से या फिर Plot owner से मिलवा दीजिये।
जब बात पक्की हो जाए तो आप Customer को मालिक के पास ले जाने के पैसे लीजिए और मालिक को Customer दिलाने के पैसे लीजिए। बस इसी तरह से आप इसमें आराम से Profit earn कर सकते हैं।
Tutor की Job करके पैसे कमाएं-
आज के समय में भला इससे भी अच्छी कोई Job है क्या? ये तो आप सभी जानते हैं कि आज के समय मे शिक्षा कितनी महंगी हो गई।
बच्चों की Fees इतनी Hifi है कि देखते ही दिमाग परेशान हो जाता है। ऐसे में आप भी कुछ ऐसा सोचिए जिससे Earning जो सके।
आप खुद Tutor की Job शुरू करिए। आप इसको As a part time ही करिए क्योंकि आप अगर 3 से 4 घण्टे भी बच्चों को पढ़ाएंगे तो भी आप अच्छे खासे पैसे Earn कर लेंगे।
ये एक ऐसी Job है जहां आपको कभी कोई दिक्कत नहीं आएगी। आखिर पढ़ना भी कभी बंद होता है क्या? आपको Students हमेशा मिलते रहेंगे।
इसीलिए अगर आप भी Part time job करने का विचार कर रहे हैं तो मेरी मानिए एक बार Tuition देना ज़रूर शुरू करिए।
और हां एक और बात यहां पर गौर करने वाली है, वो ये है कि Tuition का काम केवल किताबों तक ही सीमित नहीं रह गया है।
अब आप किसी भी चीज़ की Training दे सकते हैं Students को। अगर आप Exercise के बारे में कुछ जानते हैं तो अपने आसपास किसी Gym में बात करके Gym trainer के तौर पर काम कर सकते हैं।
अगर आप सिलाई, बुनाई जानते हैं तो आप इसके लिए भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।
इसमें आपको कुछ ही समय काम करना होता है और आप अपना खर्चा आराम से इससे निकाल सकते हैं।
Tour guide का काम करके पैसे कमाएं-
अगर आप किसी ऐसी जगह रहते हैं जहां Tourist places हैं तो वहां पर आपके लिए कमाई करने के शानदार अवसर मौजूद हैं।
Tourist places पर तो हमेशा घूमने वालों का तांता लगा रहता है। ऐसे में आप Tour guide के रूप में काम कर सकते हैं।
इसमें भी आपको Full time job नहीं करनी होती है। आप अपने मन के मुताबिक इसमें काम कर सकते हैं।
जितना आपके पास समय मौजूद है , आप बस उतना ही समय इस Job को दें। मगर हां दोस्तों एक Tourist guide होने के लिए ज़रूरी है कि आपके पास उस जगह से जुड़ी सारी जानकारी हो।
इसीलिए पहले आप अच्छे से उस जगह के बारे में Research कर लीजिए और उसके बाद ही आप Guide के तौर पर काम करिए।
इसमें भी आपको अच्छे खासे पैसे मिल जाते हैं। वहीं अगर आपको किसी अन्य भाषा की जानकारी है तो फिर सोने पे सुहागा ही समझिए। आजकल ऐसे Tourist guide की ज्यादा मांग होती है जिन्हें एक से ज्यादा Language आती हों।
Travel planner-
दोस्तों जमाना Online का है लेकिन इसके बावजूद आज भी बहुत से ऐसे लोग मौजूद हैं जो Online सेवाओं से ज्यादा घुल मिल नहीं पाए हैं।
इसीलिए आप उन लोगों की मदद कर सकते हैं। आना जाना तो लोगों का लगा ही रहता है, ऐसे में लोग Online का सहारा ले लेते हैं और Bookings से लेकर ठहरने तक का सारा इंतज़ार कर लेते हैं।
कुछ लोग हैं जिनको इसकी ज्यादा Knowledge नहीं होती है तो आप उन लोगों के लिए उनकी Trip की Planning कर सकते हैं।
जैसे कि सबसे पहले तो आप उनकी आने जाने की Bookings करिए, उसके बाद उनके रहने और खाने का भी पूरा Plan करके आप उन्हें बताइये या फिर अगर आपका वहां कोई Contact है तो आप वहीं पर बात करके उनके ठहरने का इंतज़ाम करिए।
इसके बाद आप उनकी वापसी की Bookings भी करिए। फिर ये सारी Planning आप उन्हें बताइये और इसके पैसे लीजिए। इसमें भी आप कम समय में अच्छा Earn कर सकते हैं।
Drone कैमरा किराए पर देकर पैसे कमाएं-
ये काफी अलग और बेहतरीन Work है। इसमें आपको बस एक Drone कैमरा खरीदना है।
आजकल Events और Functions तो होते ही रहते हैं, और सब में लोग कैमरा लगवाते हैं।
आप अपना Drone कैमरा Events वगेरह में किराए पर दे सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत अच्छे पैसे मिल जाते हैं।
इसमें बस आपको एक बार खर्चा करना है और उसके बाद आप Events वगेरह में इसको किराए पर दें और घर बैठे पैसे कमाएं।
2. Online कौन सी part time jobs करके पैसे कमाएं?
Freelancing करके पैसे कमा सकते हैं–
जिन लोगों को आज के समय मे Computer या फिर Digital skills होती हैं, उन लोगों के लिए पैसे कमाना बहुत ही आम बात होती है।
लोग तो कहीं भी रहकर पैसे कमा सकते हैं। फिर चाहे Lockdown ही क्यों न लगा हो वो लोग पैसे की दिक्कत कभी नहीं झेलते हैं।
इसीलिए आजकल हर कोई Computer सीखना चाहता है।
खैर अगर बात घर बैठे पैसे कमाने की हो रही है तो ऐसे में Freelancing के बारे में अगर बात न कि जाए तो ये गलत होगा।
इसमें आप कुछ Websites जैसे Fiverr आदि पर पहले खुद को Register करें और उसके बाद आप अपनी Skills के हिसाब से वहां पर Job search कर सकते हैं।
यहां पर आपको Logo बनाने से लेकर Video बनाने तक के सारे काम मिल जाएंगे।
Youtube channel create करके पैसे कमा सकते हैं-
ये तो अब काफी Common हो चुका है। अब तो आप जिसे देखें वही Youtube पर Channel create करके लोगों को Entertain करने में लगा हुआ है। वैसे ये सही भी है।
अब कोई भी समस्या अगर आती है तो आपको ज्यादा सोचना नहीं पड़ता है। आप झट से Youtube open करके समस्या से छुटकारा पा लेते हैं।
अब कब तक आप दूसरों की Video को देखकर खुद को Entertain करेंगे। अगर Lockdown लग जाता है तो आपको कुछ न कुछ तो करने के लिए चाहिए ही न दोस्तों।
आप खुद का Channel create करिए और फिर जिस चीज़ में आपको Interest है आप उसी के ऊपर Video बनाकर Youtube पर Upload कर दीजिए और फिर देखिए कि आप पैसे कैसे कमाते हैं।
इसमें आपको मज़ा भी आएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि आप उसी तरह की Videos को बनाएंगे जिस चीज़ में आपको Interest होता है। त दोस्तों Interest वाली चीज को करने में मज़ा तो आता ही है।
Online tutor –
अब जब Lockdown होगा तो किसी का बाहर आना जाना हो पाएगा नहीं। Schools, college, coaching सब तो बंद रहेगा।
ऐसे में माता पिता के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल हो जाती है कि वो अपने बच्चों को पढ़ाएं कैसे। आजकल Online बहुत Trend में हैं।
Online class लेना काफी आसान है और इससे आराम से घर बैठे पैसे भी कमाए जा सकते हैं।
इसके लिए ज़रूरी है कि आपकी किसी एक Subject में बेहतरीन पकड़ हो। आप केवल भारत मे नहीं बल्कि देश विदेश में भी छा सकते हैं।
आजकल सब कुछ Online हो गया है। ऐसे में अच्छे Teachers की तलाश तो हर जगह ही है।
अगर आप Post graduate हैं और आपको किसी एक Subject की बहुत बेहतरीन Knowledge है तो आप बिना किसी टेंशन के Online class start कर सकते हैं।
आप चाहें तो अपनी खुद की Website develop करें और उसके बाद उस पर Clients को Add करें।
अगर आप ऐसा नहीं करना चाह रहे हैं तो फिर किसी Website से खुद Contact करें तथा उस पर पहले As a guest class दें।
बाद में आप अपने हिसाब से तय कर सकते हैं कि आपको कब और कैसे Class लेनी है।
आप इससे बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं। घर बैठे कमाई करने का इससे बेहतर कोई और Option हो ही नहीं सकता।
Translator
आज के समय मे तो ये काफी ज़रूरी हो गया है कि आपको एक से ज्यादा भाषाओं का ज्ञान हो।
अगर आपको एक से ज्यादा भाषाएं आती हैं तो आप Translator का काम आराम से कर सकते हैं। इसकी तो Demand भी काफी ज्यादा है।
अगर बात करें पैसे की तो Translation के लिए काफी अच्छे पैसे मिलते हैं। Translation का काम अगर आप शुरू करना चाहते हैं तो आप किसी भी Website पर जाकर Contact कर सकते हैं।
शुरुआत में भले ही आपको कम पैसे मिलें।लेकिन जैसे जैसे आप काम करते जाएंगे, लोगों को आपका काम पसंद आता जाएगा।
एक बार काम पसंद आ गया न तो फिर तो न काम की कमी होगी और न ही पैसों की। Translator से बेहतर घर बैठे पैसे कमाने का Option शायद ही कोई और हो।
Affiliate marketing
आज के समय मे ये भी काफी Popular हो रहा। इसके बारे में जानकारी होना बहुत ज़रूरी है।
दोस्तों सबके पास इतना वक़्त नहीं होता कि वो खुद ही अपने Product को Sell करें। ऐसे में Seller affiliate marketing का सहारा लेते हैं।
इससे Sellers को Product को ज्यादा Sell करने में मदद मिलती है। इसमें अगर कोई भी कंपनी अपने Product को Sell नहीं कर पाती है तो वो दूसरे लोगों को Product को Sell करने के लिए कहती है।
जब Product Sell हो जाता है तो जो Profit होता है उसमें से कुछ Percentage कंपनी को भी दिया जाता है। इसी को Affiliate marketing कहते हैं।
ये भी घर बैठे पैसे कमाने के लिए काफी सही तरीका है। इससे आप आराम से ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं।
बस ज़रूरी है कि आपको Product को Sell करने की Skill आनी चाहिए।।
अगर आपके अंदर ये Skill है तो आप Affiliate marketing से बेहतर और कोई Job option खोज ही नहीं पाएंगे। ये वाकई में काफी बेहतर है।
दोस्तों तो ये थी Online और Offline jobs से जुड़ी सारी जानकारी। अब आप ऊपर बताई गई किसी भी Job को Select कर सकते हैं और फिर पैसे कमा सकते हैं।
आप इसमें अपनी पसंद के हिसाब से Job selection करिए जिससे आपको काम करने में भी मज़ा आए। उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।