Jio

Jio Postpaid Plus क्या है और Jio Postpaid Plans – पूरी जानकारी

Jio Postpaid Plus क्या है और Jio Postpaid Plans

Reliance Jio ने Telecom में अपनी जो पकड़ बनाई है वो शायद ही किसी और Telecom कंपनी ने बनाई होगी।

भारत मे जब से Jio आया है तब से अब घर घर स्मार्टफोन हो गया है नहीं तो पहले इक्के दुक्के लोगों के पास ही स्मार्टफोन दिखाई देता था।

ऐसा इसलिए क्योंकि Reliance Jio को लोगों को जरूरतों का पता था और उन्होंने Market में वो चीज़ लांच की जिसकी ज़रूरत हर ग्राहक को थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उचित मूल्य पर हाई डेटा प्लान्स, अनलिमिटेड कॉल्स ये सब Jio ने दिया जिसके बाद उसकी Demand बढ़ी और देखिए न अब ज्यादातर लोग Jio User हैं। 

नहीं तो दोस्तों, आप सब वो दौर भी याद करिए जब लोग बस ज़रूरत की बातें ही कॉल पर किया करते थे और एक एक मिनट देखते रहते थे जिससे फोन का Balance खत्म न ही।

इतना ही नहीं Call की जगह Miscall किया जाता था और अब का दौर देखिए जहां अगर व्यक्ति छत पर हो तो उसे नीचे से आवाज लगाकर नहीं बुलाया जाता है बस एक Call किया और बंदा हाज़िर।

यही सब चीजें तो बदली हैं और ये देन है तो Reliance Jio की। 

अब लोगों की Demand भी बढ़ गई है तो ऐसे में Jio को कुछ नए Plans तो सभी के साथ Introduce करने ही थे।

जिससे कि उनकी Demand Market में बनी रहे वरना अन्य Telecom कम्पनियां अपने Users को खुश करने के लिए Jio से बेहतर Plans देने में पीछे नहीं हट रही हैं।

Jio Postpaid Plus क्या है?

अब एक बार फिर से Jio अपने Users के लिए खुशखबरी लेकर के आया है। जी हां दोस्तों Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए Postpaid Plans की नई स्कीम Launch की है। अब आप इसका भी लुत्फ उठा सकते हैं। 

ये नए Plans की स्कीम 399 रुपये से शुरू होती है और इसमें अमेज़न प्राइम, डिज्नी+हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स के ओटीटी सब्सक्रिप्शन के लाभ मिलते हैं।

ये सभी Plans 24 सितंबर से Market में आ चुके हैं। आप चाहें तो Jio stores पर या फिर होम डिलीवरी के जरिये ये नया Connection ले सकते हैं।

आइये हम आपको Jio के इस Postpaid Plus Plans की पूरी जानकारी देते हैं।

Jio Postpaid Plans :

  • 399 रुपये
  • 599 रुपये
  • 799 रुपये
  • 999 रुपये
  • 1,499 रुपये 

ऊपर दिए गए सभी Plans के साथ आपको अलग अलग डेटा और अलग अलग ऑफर मिलेंगे, चलिए एक नज़र उन पर भी डाल लेते हैं।

  • 399 रुपये 

इस Plan पर आपको महीने का 75GB डेटा Plan मिलेगा। इसके साथ ही इसमें 200GB डेटा रोलओवर विकल्प के साथ भी आता है।

इसमें अनलिमिटेड कॉल्स, टेक्स्ट मैसेजेस, अमेज़न प्राइम, नेटफ्लिक्स, डिज्नी+हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

  • 599 रुपये

यह एक फैमिली Plan है। इसमें फैमिली Plan के साथ एक अतिरिक्त Sim Card भी आता है। इस Plan में आपको 100GB मासिक डेटा मिलता है।

इसके साथ ही आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और टेक्स्ट मैसेजेस की सुविधा भी मिलती है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। 

  • 799 रुपये

इस Plans के सारे फीचर्स Plan 599 वाले ही हैं। बस आपको इसमें 150GB मासिक डेटा के रूप में मिलता है और  200GB डेटा रोलओवर है। परिवार योजना के लिए आपको इसमें 2 Sim Card मिलते हैं। 

  • 999 रुपये

999 रुपये वाले Plan में आपको 200GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही 500GB डेटा रोलओवर के विकल्प में मिलता है।

परिवार योजना के लिए आपको 3 अतिरिक्त Sim Card भी मिलते हैं। बाकी सारी चीजें आपको 799 रुपये वाले Plans की तरह ही मिलती हैं।

  • 1,499 रुपये

इस Plan में आपको 300GB डेटा मिलता है और साथ ही 500GB डेटा रोलओवर विकल्प में मिलता है।

इस Plan में उन लोगों के लिए भी फ्री कालिंग और फ्री डेटा है जो लोग यूएस और यूएई Travel करते हैं। साथ ही इसमें भी आपको ओटीटी का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। 

Jio Postpaid में स्विच कैसे करें

Jio Postpaid पर स्विच करने के लिए आपके पास बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं –

  • आप Reliance Digital स्टोर या फिर Jio स्टोर पर जाकर Postpaid सिम ले सकते हैं।
  • Refundable Security Deposit जमा करके आप अपनी Credit लिमिट को अनलॉक कर सकते हैं।
  • Jio Postpaid कनेक्शन के लिए आप Jio वेबसाइट पर आवेदन करके एक नया Jio Postpaid Sim Online मंगवा सकते हैं। जिसके लिए आपको 1800 88 99 88 99 पर कॉल करना होगा।

दोस्तों, ये थी Jio Postpaid Plans से जुड़ी सारी जानकारी। अब आप भी बेझिझक Jio Postpaid Plans का लुत्फ उठा सकते हैं।

Related Articles:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
Jio

Jio 5G Launch Date In India

Jio के बारे में तो हम सभी जानते हैं। Jio ने…
Read more
error: Content is protected !!