Govt

Aarogya Setu App क्या है? यह हमारे लिए क्यों जरूरी हैं?

Aarogya Setu App

नमस्कार दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आप सभी स्वस्थ और अच्छे होंगे दोस्तों पूरी दुनिया में अभी कोरोना महामारी बुरी तरीके से छाई हुई हैं इसको देखते हुए और इस महामारी को रोकने के लिए आज से कुछ महीनो पहले हमारी भारत सरकार द्वारा एक Application को लांच किया गया था जिसका नाम Aarogya Setu हैं और इस application को भारत सरकार द्वारा ही Develop किया गया है

दोस्तों अगर हम Aarogya Setu App के फायदों बारे में बात करे तो इसको बनाने के पीछे जो भारत सरकार का Main उद्देश्य हैं वो यह हैं की लोगो के पास कोरोना महामारी की सटीक जानकारी पहुँचाती है|

इसमें आप अपना कोरोना का Self-Test ले सकते हैं की आप कोरोना पॉजिटिव तो नहीं और दोस्तों इसकी ख़ास बात ये हैं की जब भी आपके नजदीक कोई कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति आएगा तो ये Application आपको तुरंत आपको Alert कर देगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चीन से जन्मे कोरोना वायरस ने दुनियाभर में बहुत तबाही मचाई। महामारी तो बहुत बार आई मगर ऐसी महामारी न पहले कभी किसी ने देखी थी और न ही सुनी थी। चीन के वुहान शहर से निकले इस कोरोना वायरस ने हर देश में लाखों लोगों को अपनी चपेट में लिया। अभी भी इसका कहर कम नहीं हुआ है बल्कि धीरे धीरे फिर से ये तेज़ी पकड़ने लगा है।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर एक देश ने कोशिश की। Lockdown तक लगाया गया, जिसके बारे में इससे पहले शायद ही कोई जानता रहा हो। तमाम तरह की तकनीकों का इस्तेमाल किया गया इस कोरोना से लड़ने में। कोरोना वायरस की इसी लड़ाई में भारतीयों का एक सहारा बना आरोग्य सेतु। जी हां दोस्तों ये वही आरोग्य सेतु एप है जिसके बारे में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अक्सर बात करते हैं और जिसका एड आपके फेवरेट एक्टर अजय देवगन टीवी पर करते हैं।

 आरोग्य सेतु एप आज लगभग हर भारतीय के मोबाइल में मौजूद है मगर फिर भी कुछ ऐसे लोग मौजूद हैं जिन्हें नहीं पता है आरोग्य सेतु के बारे में। एक ओर अभी भी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ने में लगी हुई है, ऐसे में भारत ने एक ऐसा एप Launch किया है जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे और उसके आंकलन करने में मदद मिलती है। जिन लोगों ने इस एप को अपने मोबाइल में Download कर लिया है वो लोग भी एक बार इस Article को पढ़ें, इससे आपको आरोग्य सेतु से जुड़ी हर जानकारी मिल जाएगी।

इसे भी पढ़े – 10 Best Online Education Mobile Apps For Student (In Hindi)

दोस्तों इस आर्टिकल में हम Aarogya Setu App के बारे में सब कुछ Detail जानेंगे तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आप Aarogya Setu App के बारे में सब कुछ जान सके

Aarogya Setu App क्या है?

Aarogya Setu App को Official तौर पर कोरोना महामारी से जुड़ी सारी जानकारी देने के लिए बनाया गया हैं|कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए Aarogya Setu एक बहुत कारगर Tool है इसमें जितनी भी जानकारी है वो Ministry of Health and Family Welfare द्वारा प्रस्तुत की जाती हैं

आरोग्य सेतु एक मोबाइल एप है। इसे भारत सरकार द्वारा 2 अप्रैल को Launch किया गया था। इसे आप Android या Iphone दोनों तरह के फोन में Download कर सकते हैं। इस एप को खास तरह से Design किया गया है।

इसकी मदद से आपको अपने आसपास रह रहे कोरोना Positive लोगो के बारे में पता चल जाएगा। ये कोरोना वायरस के संक्रमण और जोखिम के आंकलन करने में भी आपकी मदद करेगा। आपके मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ तथा Location का इस्तेमाल करके इसका उपयोग किया जाता है।

हमारे देश के Young talent ने इस महामारी के दौरान  साथ मिल के जो काम किया हैं उनके Effort को सलाम करने का मन करता है इसे Public-Private Partnership के अंदर और NIC के Guidance से Develop किया गया हैं

आरोग्य सेतु कैसे काम करता है?

इस एप को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Playstore पर जाकर इस मोबाइल एप को Download करना पड़ेगा। एक बार आप इसे अपने फोन में Install कर लेंगे तो ये आपसे आपकी भाषा चुनने को कहेगा। आरोग्य सेतु एप में Hindi तथा English के साथ अन्य 11 भाषाएं उपलब्ध हैं।

भाषा चुनने के बाद यह आपसे आपके ब्लूटूथ तथा GPS डेटा मांगता है। अगर आप इसकी अनुमति एक बार दे देते हैं तो आपके मोबाइल नंबर, Location और ब्लूटूथ का इस्तेमाल करके ये बताता है कि आप कोरोना से सुरक्षित हैं या नहीं या फिर आप कितने जोखिम में हैं।

अगके आप पिछले 14 दिनों में किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए होंगे जो कोरोना Positive पाया गया है तो ये एप तुरंत आपको खतरे से आगाह कर देगा। इसके साथ ही आरोग्य सेतु एप में आपको स्वास्थ्य सम्बंधी सुझाव भी दिया जाएगा तथा इसमें आपको ICMR द्वारा प्रमाणित कोरोना टेस्ट कराने के लिए प्रयोगशाला की लिस्ट भी दी जाएगी। 

इसके अलावा इस एप के जरिए आप देश और दुनिया में कोरोना से प्रभावित लोगों, उनकी मौतों तथा Recovery rate को जान सकते हैं।

आरोग्य सेतु आपके जोखिम स्तर को 2 रंगों में दर्शाता है-

आरोग्य सेतु एप में आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर Enter करना होता है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है और उस OTP को आपको Enter करना होता है। इसके बाद आपके पास एक Form आएगा। उस Form में आपसे नाम, उम्र, आपका पेशा तथा पिछले 14 दिनों के दौरान विदेश यात्रा के बारे में पूछा जाएगा। आपको सारी Details सही सही भरनी है। एक बार आप ये सारी Formalities पूरी कर लेंगे तो आपके सामने 2 रंग  (हरा और पीला) में आपका जोखिम स्तर नज़र आएगा। 

अगर आपके सामने हरा रंग आता है तो इसका मतलब है कि ‘आप एकदम सुरक्षित हैं’, वहीं अगर पीला रंग आता है तो इसके मतलब है कि ‘आप बहुत जोखिम के दायरे में हैं’, इसके बाद आपको तुरंत Helpline में संपर्क करना रहता है।

Aarogya Setu App में कितनी भाषा मौजूद हैं?

दोस्तों Aarogya Setu App में आपको 11 से ज्यादा भाषा देखने को मिलेंगे जिसमे Hindi, Marathi, Gujrati, English इत्यादि शामिल हैं

Aarogya Setu App के फायदे

दोस्तों हम इस Application के फायदों के बारे में पहले ही आपको बता चुके हैं लेकिन अब मैं आपको इसके बारे में Detail में बताता हूँदोस्तों आपको Aarogya Setu App Android और iOS दोनों Platforms पर मिल जाएगा यह App 11 Languages में Available हैं – English, Hindi, Telugu, Kannada, Malayalam, Tamil, Punjabi, Bengali, Oriya, Marathi, और Gujrati भारत सरकार इसमें और भी भाषाएं बहुत जल्द उपलब्ध कराने वाली हैं 

इसे भी पढ़े – पढ़ाई के साथ जॉब कैसे करें -Tips to earn while studying

1- दोस्तों यह App Bluetooth-Based Technology पर काम करता हैं यह Risk या खतरा के बारे में भी बताती हैं User के Location के हिसाब से  

2- Risk Factor यह Data निर्धारित होता है Particular Location से जहाँ भी User हैं

3- दोस्तों इस Application की सबसे ख़ास बात यही हैं की जब भी आपके पास से कोई कोरोना पॉजिटिव इंसान गुजरे  तो ये Application आपको तुरंत Alert करदेगा

4- यह Application बहुत सारे Measures User को Recommend करता हैं जैसे Self-Assessment Test, Social Distancing और भी बहुत कुछ

5- यह Application, User को यह भी Inform करती हैं की वो कैसे कोरोना से कैसे बचेंगे और उन्हें क्याक्या सावधानी बरतनी चाहिए।

6- दोस्तों यह Application आपको E-Pass की भी सुविधा प्रदान करता हैं जब भी आप एक जगह से दूसरी जगह Travel करेंगे तो भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं यह जानकारी PMO के एक Statement के अनुसार हैं।

7- इस Application में एक Chabot हैं जिससे आप कोरोना से Related सारे Basic Question पूछ सकते हैं।

8- इसमें आपको सारे States के Helpline नंबर मिल जाएंगे

Aarogya Setu App को Phone में कैसे Download करे?

आरोग्य सेतु एप IOS और Android फ़ोन दोनों पर Download किया जा सकता है। इस एप को आप Google Playstore में जाकर Download कर सकते हैं। मगर ये ध्यान रखियेगा कि ‘AarogyaSetu’ के बीच में Space नहीं होना चाहिए।

दोस्तों मैंने नीचे कुछ Steps दिए हैं जिनको Follow करके आप इसे अपने Phone में Download कर पाएंगे: –

STEP 1: – दोस्तों सबसे पहले आपको Play Store खोलना है

STEP 2: – Play Store खोलने के बाद आपको Search Bar में Aarogya Setu Search करना है और फिर Enter पर Click कर देना हैं

STEP 3: – Search करने के बाद आपके सामने Results आजाएंगे जिसमें सबसे ऊपर Aarogya Setu होगा उस पर आपको Click करदेना हैं।

STEP 4: – Click करने बाद आपको Install पर click करना होगा और Install हो जाने के बाद आपको उसमे Register कर लेना हैं।

Aarogya Setu App को Download करने के लिए Links –

ANDROID: – https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu&hl=en_GB

IOS: – https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357

Aarogya Setu App कि Colour Coding क्या है?

दोस्तों इस Application में आपको 3 Type की Colour Coding मिल जाएंगी इसका Interface Green और Yellow कलर का हैं

Green Colour User Safe या फिर सुरक्षित को दर्शाता हैंवहीं अगर किसी User का कलर Red हैं तो उस व्यक्ति को तुरंत Medical टीम को Contact करना होगा

Covid Team से kaise Contact kare?

दोस्तों अगर आपको Medical Team से कोई भी सवाल पूछना हैं तो आप इस1075” Toll-Free नंबर पर Contact कर सकते हैं, आपको यहां पर कोरोना से संबंधित सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा

Aarogya Setu App कितने bar Downloads kiya ja chuka hai?

इस एप्लीकेशन को लांच होने के 3 दिन बाद इसके 5 Million से ज्यादा Downloads हो गये थे| Google Play Store से और दोस्तों अभी की बात की जाए तो इस Application के 100 Million से ज्यादा Downloads हो गये हैं

Thank You

ये थी दोस्तों भारत की पहल। भारत ने आरोग्य सेतु एप को Launch करके हमको, आपको और बाकी लोगों को सुरक्षित रखने की कोशिश की है। अगर आपने भी अभी तक इसे Download नहीं किया है तो इसे Download ज़रूर करें ताकि खुद को और अपने परिवार को कोरोना वायरस से बचा सकें। इसके साथ ही मास्क लगाकर बाहर निकलें, Sanitizer ले जाना न भूलें, और Social Distancing का विशेष तौर पर ध्यान रखे क्योंकि ‘जान है तो जहान है।’

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आपको Aarogya Setu App के बारे में सब कुछ पता चल ही गया होगा अगर यह आर्टिकल आपकों helpful लगा तो इस आर्टिकल को आप सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे और हमें Comment करके भी बताए की हम अपने Blog Post में और क्याक्या Changes कर सकते हैं, ताकि हम आपको आने वाले Posts और अच्छे दे सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
GovtMobile App

आरोग्य सेतु एप क्या है और ये कैसे काम करता है?

चीन से जन्मे कोरोना वायरस ने दुनियाभर…
Read more
error: Content is protected !!