Online training
10 Best Online Education Mobile Apps For Student (In Hindi)

कोरोनावायरस के प्रकोप ने ज्यादातर लोगों को उनके घर की सीमाओं तक सीमित कर दिया है। COVID-19 के कारण स्कूल, विश्वविद्यालय और कार्य स्थल असामान्य रूप से बंद हैं। Lockdown के कारण स्टूडेंट्स घर से ही पढाई कर रहे हैं और ऐसे में जिंदगी को आसान करने के लिए कुछ ऐसे एप्लीकेशन हैं जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही कर सकते हैं |
भारत सरकार पिछले कुछ सालों से डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को प्रोत्साहित कर रही है उसमें से एक महत्वपूर्ण अंग शिक्षा क्षेत्र भी है। कोरोना महामारी के कारण शिक्षा क्षेत्र केडिजिटलीकरण में बहुत ही तेजी देखने को मिली रही हैं।वर्तमान एवं भविष्य की परिस्थितियों को देखते हुए कहा जा सकता है कि आने वाला समय शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटलीकरण का ही होगा। इससे दूरदराज गाँवों बैठे बच्चे भी श्रेष्ठ संस्थानों में पढ़ने का सपना देख सकते हैं और एवं अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।
इसे भी पढ़े – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?-ऑनलाइन पैसे कमाने के 20 तरीके
10 बेस्ट Online Education Apps
आज हम इस आर्टिकल में Top 10 Online Education Application के बारे में जानेंगे जिससे आपको सभी एप्लीकेशन के बारे में विस्तार रूप से जानकारी मिलेगी |
BYJU’S
अगर में टॉप online education application की बात करू तो BYJU’S भारत के सबसे लोकप्रिय ई लर्निंग एप्स में से एक है | यह ऐप पढ़ाई को मजेदार बनाने का प्रयास करता है।हाल ही में फेसबुक ने भी इस के इस प्रयास को विश्व स्तर पर सराहा था।यह ऐप Video Lessons ,Quize के माध्यम से पढ़ाई को बोरिंग नहीं होने देता बल्कि मजेदार बनाता है।
यह ऐप कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के तक के बच्चों की Reading Material, पिछले सालों के प्रश्न पत्र भी उपलब्ध करवाता है।यह ऐप आईआईटी, मेडिकल, आईएएस जैसी परीक्षाओं के लिए भी online classes तथा Reading Material उपलब्ध कराता है।छात्र इसे डाउनलोड करके निश्चित ही मनचाही लक्ष्य पा सकते हैं एवं पढ़ाई को मजेदार बना सकते हैं|
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.byjus.thelearningapp
EVERNOTE
आजकल के समय में जब संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था ऑनलाइन होती जा रही है लेकिन नोट्स बनाना अभी भी ऑनलाइन ही है जो कि बच्चों के लिए बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है। उन सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान है EVERNOTE। Top Education Application में आप EVERNOTE को जरूर रखे |
इसे भी पढ़े – लॉकडाउन के बीच पैसे कैसे कमाएं? (In Hindi)
इसके माध्यम से बच्चे ऑनलाइन क्लासेस करते समय ही नोट्स बना सकते हैं और उन्हें एक जगह पर रख सकते हैं।यह एप क्लिप नाम का फीचर भी देता है जिसके माध्यम से कोई भी ऑनलाइन आर्टिकल को बच्चा सेव कर सकता है और यह सब कुछ क्लाउड स्टोरेज में सेव होता है जिससे बच्चा जब चाहे जहां चाहे इस्तेमाल कर सकता है|
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.evernote
Gradeup
आजकल के समय में सरकारी नौकरी हर एक भारतीय युवा का सपना हो गया है परन्तु सही दिशा ना होने के कारण वे अपना बहुमूल्य समय बर्बाद करते रहते हैं।GRADEUP प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के लिए वरदान की तरह है।इसके माध्यम से भारत में होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जा सकती है।Grage up को भी आप अपने Top Online Education Application के लिस्ट में जरूर रखे |
इसे भी पढ़े – पढ़ाई के साथ जॉब कैसे करें -Tips to earn while studying
इस ऐप में क्विज,कैप्सूल,वीडियो लेक्चर के माध्यम से छात्र अपने को तैयार कर सकते हैं एवं अपनी प्रगति को हर दिन देख सकते हैं। यह एक बहुत ही कम दामों में सभी परीक्षाओं के लिए टेस्ट सीरीज भी उपलब्ध कराता है जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
https://play.google.com/store/apps/details?id=co.gradeup.android
Quizlet
यह एप फ्लैश कार्ड के माध्यम से बहुत से कठिन काम आसान कर देता है। प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के लिए सबसे कठिन होता है अंग्रेजी के टेढ़े मेढ़े शब्दों को याद करना यह ऐप छात्रों को खुद से पढ़े हुए शब्दों का क्विज बनाने की स्वतंत्रता देता है।
इस ऐप के माध्यम से छात्र क्विज बना सकते हैं और यह उनसे बहुत ही प्रकार से उन्हीं शब्दों को पूछता है जिससे वह शब्द उन्हें याद हो जाते हैं। इस ऐप का प्रयोग मेडिकल के छात्र भी कर सकते हैं जिन्हें अजीबोगरीब नाम याद करने पड़ते हैं।नई भाषा सीखने में भी यह एप बहुत कारगर है।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.quizlet.quizletandroid
Duolingo
यह ऐप अंग्रेजी भाषा सीखने के लिए सबसे कारगर ऐप है। यह एप मजेदार ढंग से कार्टून एवं फ्लैश कार्ड के माध्यम से अंग्रेजी भाषा सिखाता है। इस ऐप के माध्यम से ना सिर्फ व्यक्ति नई भाषा बोलना सीख सकता है बल्कि सही उच्चारण एवं सही स्पेलिंग भी सीख सकता है।इस ऐप के माध्यम से ना सिर्फ अंग्रेजी बल्कि फ्रेंच जर्मन जैसी और भी बहुत सी भाषाएं चलते फिरते सीखी जा सकती हैं।Top online Education application में इस Duolingoएप्लीकेशन को जरूर रखे |
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.duolingo
Internshala
भारत में बहुत से छात्र स्नातक के दिनों में अपना समय सिर्फ पढ़ाई करते हुए ही रह जाते हैं और और डिग्री लेने के बाद उन्हें बाहरी दुनिया का कोई अंदाजा नहीं होता डिग्री के दिनों में इंटर्नशिप दिलाने में यह एप मदद करता है।इस एप की मदद से छात्र अपने आसपास के इलाके में इंटर्नशिप ले सकते हैं ।इंटर्नशाला भारत में छात्रों के इंटर्नशिप लिए सबसे भरोसेमंद मंच है, छात्रों को कार्य अनुभव प्राप्त करने, अच्छी कमाई करने और अपना करियर शुरू करने के लिए एक बेहतरीन एप है।
इसे भी पढ़े – WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
इस एप्लीकेशन की एक खास बात यह भी हैं की आप इस प्लेटफॉर्म पर तरह तरह के कोर्स कर सकते हैं |Top 10 online Education के लिस्ट में यह एप्लीकेशन भी होना चाहिए |
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.internshala.app
Edex
यह एप्स विश्व के ई लर्निंग क्षेत्र में एक मील का पत्थर है। इस एप के माध्यम से दुनिया के सबसे बेहतरीन संस्थानों जैसे MIT, OXFORD से शिक्षा ली जा सकती है। यहां पर मनोविज्ञान से लेकर ब्लॉक चैन जैसे सारे कोर्स एकदम मुफ्त में किए जा सकते हैं। यहां पर 2 करोड़ से भी ज्यादा छात्र 2 हजार से ज्यादा कोर्स को मुफ्त में सीख रहे हैं।Edex ऑनलाइन course करवाने के लिए काफी विख्यात हैं |
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.internshala.app
Amazon Kindle
Amezon Kindle आपके मोबाइल में होना ही चाहिए क्योकि इसकी मदद से आप कही भी किसी भी किताब को ऑनलाइन पढ़ सकते हैं |ज्यादातर छात्र अपना समय ट्रेन में सफर करते हुए बताते हैं उस समय यह ऐप सबसे मददगार साबित होता है |
इस ऐप के माध्यम से फोन या टेबलेट को ई बुक में बदला जा सकता है| इस ऐप में लाखों किताबें हैं जिन्हें अपनी रूचि के अनुसार पढ़ा जा सकता है जो किताबें हार्ड कवर में महंगी मिलती हैं वह इसमें ₹100 से कम में भी खरीदी जा सकती हैं जो कि कॉलेज जाने वाले बच्चों के लिए वरदान जैसा है।Top 10 online Application की बात करू तो Amezon Kindle उसमें होना ही चाहिए |
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.amazon.kindle
INSHORTS
INSHORTS की अगर बात करे तो इसकी मदद से आप समाचार पढ़ सकते हैं |इस एप्लीकेशन की मदद से आप समाचार को हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों में ही पढ़ सकते हैं |आज आप किसी भी एग्जाम की तयारी कर रहे हो लेकिन आपको देश दुनिया में क्या चल रहा हैं यह पता होना चाहिए इसके लिए आपको अपने मोबाइल में को रखना चाहिए|INSHORTS भी Top 10 Online Education Application में से एक हैं |
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nis.app
Forest
मोबाइल कंप्यूटर हमारे लिए सुविधाएं तो लेकर आता ही है साथ ही साथ बहुत सारे भटकाव भी लेकर आता है उन्हीं भटकाव से बचाने के लिए यह Forest ऐप है। यह एप फोन की लत को मात देने और व्याकुलता को दूर करने में आपकी मदद करता है|
यह छात्रों को केंद्रित रहने के लिए प्रोत्साहित करता है।यह शिथिलता के लिए सबसे अच्छा इलाज है ।यह शिथिलता को कम करता है और आपको Productive बनाता है और दैनिक लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करता है।एजुकेशन एप्लीकेशन कहने का मतलब सिर्फ यह नहीं हैं की आप सिर्फ उनमें पढाई ही करे |
इसे भी पढ़े – Blog क्या होता है, Blog से पैसे कैसे कमाए जाते है?
Forest एप्लीकेशन आपको आपके पढाई को पूरा करवाने में मदद करता हैं इसलिए इसे अपने Top Online Education Application में शामिल जरूर करे |