दोस्तों क्या आपको पता है की अपने फोन की स्पीड कैसे बढ़ाये ? आज की तारीख लगभग हम सभी के पास स्मार्टफोन है। जैसाकि आप देखते है की फोन खरीदने के कुछ टाइम बाद आपका स्मार्टफोन स्लो और हैंग करने लगता है। फोन की स्पीड कैसे बढ़ाये? : 5 आसान तरीके से
फोन की स्पीड काम होने से आप निराश हो जाते है, और सोचते है की शायद आपके फ़ोन में कमी है।
लेकिन दोस्तों आपका स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है, जिसमे बहोत से फालतू वीडियो, फोटो और एप्प डाउनलोड हो जाते है। जिसकी वजह से आपके Android Phone के स्पीड और परफॉरमेंस एकदम ख़राब हो जाती है।
इसके आलावा इसकी बैटरी भी जल्द ही खत्म जाती है। आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप अपने फोन की स्पीड कैसे बढ़ाये।
फोन की स्पीड कैसे बढ़ाये?
Table of Contents
आप कितने भी महंगे फ़ोन खरीद लीजिये या RAM कितने भी GB का हो, एक टाइम पर वो स्लो हो जाता है क्योंकि कई तरह के app है जो प्रोसेसिंग स्पीड स्लो कर देतें है।
इस आर्टिकल में मै आपको बताऊंगा, आप मिनट में कैसे फ़ास्ट कर सकते है।
फोन की स्पीड बढ़ाने के लिए नीचे दिए 5 आसान तरीको को फॉलो करें।
1. फालतू एप्प और फाइल को अनइंस्टाल करें
आपके फ़ोन में कम स्पेस होने से आपका फोन काफी स्लो हो जाता है। दोस्तों आप धीरे धीरे अपने फ़ोन में बहुत से ऐसे एप्प और फाइल डाउनलोड कर लेते है, जिनकी शायद आपको कोई जरूरत नहीं।
आपके फ़ोन में कम स्पेस होने से आपका फोन काफी स्लो हो जाता है। जैसेकि WhatsApp मीडिया फाइल, देखे हुई मूवीज, और बहुत से गेम और मनोरंजन वाले एप्प। दोस्तों इस सभी को अनइंस्टाल और डिलीट करें और अपने फ़ोन में स्पेस रखें।
2. फोन को अपडेट करें
Android Phone को अपडेट करने से आपके फोन के परफॉरमेंस में काफी फर्क पड़ता है। इसीलिए दोस्तों आप अपने फोन के अपडेट चेक करें। अगर कोई अपडेट पेंडिंग है, तो उसे अपडेट करें।
अपडेट होने के बाद आपका फोन रिस्टार्ट हो जायेगा और आपको परफॉरमेंस में भी फर्क दिखेगा।
सम्बंधित लेख :
- एक Mobile से दूसरे Mobile में Internet या WiFI कैसे कनेक्ट करे – सीखिए
- Hotspot क्या है, Android Hotspot का नाम और पासवर्ड कैसे चेंज करें
- Android App को इनस्टॉल करने से पहले इन बातो को जरूर ध्यान रखें
3. एंटी वायरस एप्प यूज करें:
आजकल इंटरनेट के सस्ता हो जाने से सभी लोग हमेशा अपने फोन को इंटरनेट से कनेक्ट करके रखते है। और हमेशा इंटरनेट से कुछ न कुछ डाउनलोड करते रहते है। ऐसे में दोस्तों आपके फोन में वायरस का आना बहुत नार्मल है। इसीलिए आपके फोन में एंटी वायरस एप्प का होना बहोत जरूरी है।
आजकल ज्यादातर फोनो में पहले से एंटी वायरस एप्प आता है।अगर आपके फोन में नहीं है , तो आप एक अच्छा सा एंटी वायरस एप्प डाउनलोड करें।
4. बैकग्राउंड एप्प को स्टॉप करें:
दोस्तों जब आप अपना फोन नहीं यूज कर रहे होते, उस समय भी बहोत से एप्प बैकग्राउंड में चल रहे होते है। जिससे आपके फोन की परफॉरमेंस और बैटरी दोनों पे फर्क पड़ता है। इसीलिए दोस्तों ओपन टैब और बैकग्राउंड एप्प को स्टॉप करें।
5. फोन को फैक्ट्री रिसेट करें
दोस्तों अगर आपका फोन सब कुछ कोशिश करने से भी सही नहीं चल रहा है, तो फिर अपने फोन को फैक्ट्री रिसेट कर लें।इससे आपका फोन उसी कंडीशन में हो जाता है, जैसाकि आप अपना फोन नया ख़रीदे थे।
याद रहे की फोन को फैक्ट्री रिसेट करने से आपका डाटा, यानि की सभी फोटो, म्यूजिक, वीडियो का बैकअप लेना न भूले।
Related posts :
- स्मार्टफोन की बैटरी पावर को कैसे बचाये
- अपने स्मार्टफोन से किसी नंबर को ब्लॉक कैसे करें
- अपने स्मार्टफोन से Conference call कैसे करें
दोस्तों फोन की स्पीड कैसे बढ़ाये – पोस्ट से रिलेटेड अगर आपका कोई भी सवाल हो , तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में लिखना न भूले। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो आप इसे लाइक, और शेयर करना न भूलें।