AndroidTips and Tricks

मोबाइल की बैटरी पावर को कैसे बचाये

दोस्तों जैसाकि आपको पता ही है की ये स्मार्टफोन का दौर है, हर दिन स्मार्टफोन यूजर की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन अगर मैं स्मार्टफोन बैटरी की बात करू तो ये नार्मल कीपैड फोन की तुलना में जल्दी खर्च हो जाती है। क्योकि आप इसमें इंटरनेट, म्यूजिक, वीडियो, गेम और बहुत से दूसरे एप्लीकेशन चलाते रहते है। लेकिन कुछ ऐसे उपाय है जो आपके मोबाइल की बैटरी पावर को लम्बे समय तक चला सकता है। आज के पोस्ट में मैं इसी के बारे में बात करने वाला हु।

मोबाइल की बैटरी पावर को कैसे बचाये ( How to save smartphone battery)

Low Power mode/Power saving mode को On (ऑन) करें:

दोस्तों Low power mode/Power saving mode को on करने से बहुत से फीचर्स काम करना बंद कर देते है। जिनकी शायद आपको कोई जरूरत नहीं है। जिससे मोबाइल की बैटरी पावर की काफी बचत होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mobile data, WiFi, Bluetooth, और GPS को बंद रखें:

Mobile data, WiFi, Bluetooth, और GPS को अगर आप यूज नहीं कर रहे है तो उसे बंद रखे। अगर आप WiFi, Bluetooth को चालू रखेंगे, तो ये हमेशा ही अपने रेंज में आने वाले नेटवर्क को स्कैन करता रहेगा। जिससे आपके फोन की बैटरी पावर बहुत ही जल्दी खत्म हो जायेगा।

बैकग्राउंड में चल रहे Apps को बंद करें:

दोस्तों हम सभी लोग अक्सर किसी भी App को ओपन करके उसे पूरी तरह से बंद करने के बजाय सिर्फ बैक करके छोड़ देते है। इससे वो Apps बैकग्राउंड में चल रहे होते है, और बैटरी का यूज होता रहता है। इसीलिए जो Apps को आप ओपन करते हैं, उसे बंद करें इससे बैटरी की काफी बचत होगी।

फोन को Vibration mode (वाइब्रेशन मोड) से हटाये:

फोन को Vibration mode में रखने से ज्यादा बैटरी का यूज होता है। अगर आप अपने फोन में कॉल और मैसेज दोनों के लिए Vibration mode सेट कर रखा है, तो इसे सेटिंग में जाकर General mode (जनरल मोड) यानि की रिंग टोन यूज करें।

पॉवर बैंक का इस्तेमाल करें :

पॉवर बैंक एक पोर्टेबल डिवाइस है यानि की आप इसे साथ में लेकर चल सकते है। जिसमे एक तरीके से बैटरी पॉवर काफी ज्यादा होती है। जिसको एक बार फुल चार्ज करने पर आप इसे अपने मोबाइल को 2 -3 आराम से फुल चार्ज कर पाएंगे। तो दोस्तों आप अपने मोबाइल की बैटरी को हमेशा चार्ज रखने के लिए पॉवर बैंक का इस्तेमाल भी कर सकते है।

दोस्तों आपको ये टिप्स कैसी लगी आप मुझे अपना फीडबैक कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

अगर आपका कोई सवाल हो, तो भी आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Relates posts:



WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
KnowledgeSmartPhone

Battery कितने प्रकार की होती है?

Battery कितने प्रकार की होती है? Lithum ion vs lithium…
Read more
SmartPhone

UI क्या होता है? Android में इस्तेमाल होने वाले Popular UI

UI क्या होता है? Android में इस्तेमाल होने…
Read more
AndroidGoogle

Android क्या है? Android के बारे में सारी जानकारी

दोस्तों आज हम सभी कितने ज्यादा आधुनिक…
Read more
error: Content is protected !!