Govt

योगी सरकार की टॉप 10 उपलब्धि

योगी सरकार की टॉप 10 उपलब्धि

योगी सरकार के बेमिसाल 4 साल पूरे ही होने वाले है। इससे पहले जब 2020 में योगी सरकार ने अपने 3 साल पूरे किए थे तो उन्होंने अपनी उपलब्धियों का एलान घर घर किया था। आज हम जानेंगे “योगी सरकार की टॉप 10 उपलब्धि”

अब देखना होगा कि इस साल यानी 4 साल पूरे होने की खुशी में योगी सरकार कौन से नए कारनामे करती है।

पिछले साल जब योगी सरकार ने अपनी बुलंदियों के 3 साल पूरे किए तो उन्होंने एक Repord card तैयार किया और उसमें अपनी वो सारी उपलब्धियां Mention की और उसके बाद वो जनता के बीच आए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इतना ही नहीं योगी सरकार ने तो अपनी उपलब्धियों को बयान करने के लिए एक Book तक Print करवा दी है।

इस Book का नाम चहुंमुखी विकास है तथा इसमें योगी सरकार की उपलब्धियों के 3 साल के कार्यकाल के 60 Pages बड़े अच्छे से सजाए गए हैं।

इस Book में आपको योगी सरकार की हर वो उपलब्धि मिल जाएगी जो 3 साल के अंदर उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य के विकास में हासिल की है। आज हम उन्हीं उपलब्धियों की बात आप सबसे करेंगे।

आखिर आपको भी तो पता चलना चाहिए कि आपकी सरकार ने आप सबके लिए क्या किया है और आपके फैसले पर खरी उतरी भी है या नहीं।

हम सारी उपलब्धियों की बात तो आप सबसे नहीं कर सकते हैं।

मगर हां जो बहुत बड़ी और शानदार उपलब्धि है इन 3 सालों में योगी सरकार की आज उनकी बात हम आप सबसे ज़रूर करेंगे। आइये तो एक नज़र डाल लेते हैं इन उपलब्धियों पर।

योगी सरकार की टॉप 10 उपलब्धि :

आइये तो एक नज़र डाल लेते हैं इन उपलब्धियों पर –

आर्थिक विकास:

योगी सरकार के आने पर प्रदेश में आर्थिक विकास में वृद्धि हुई है।

खुद योगी सरकार का ये दावा है कि उनके आने के बाद प्रति व्यक्ति आय 70 हज़ार रुपये के पार चली गई है।

और वहीं 2014 से 2015 में यही प्रति व्यक्ति आय बस 42 हज़ार रुपये ही थी।

इसी के साथ योगी सरकार का ये भी कहना है कि देश को One trillion economy बनाने की दिशा में योगी सरकार बहुत जोरो शोरों से काम कर रही है।

Infrastructure विकास:

इससे तो हम सब पीछे नहीं हट सकते हैं। ये मानने पर तो हम सब भी मजबूर हो ही जाएंगे कि योगी सरकार ने Infrastructure विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

इतना ही नहीं जो काम अखिलेश सरकार में अधूरे रह गए थे, योगी सरकार ने उनको भी पूरा किया और लोगों का सपना साकार किया।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे जिसकी नींव अखिलेश सरकार के समय मे रखी गयी थी उसको भी योगी सरकार ने पूरा किया है।

इससे अलग अगर बात करें तो पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तथा गोरखपुर एक्सप्रेस वे काम अभी भी Continue है। साथ ही प्रदेश में कई शहरों में Metro लाने की भी भारी तैयारी चल रही है।

Tourism में योगी सरकार ने किए हैं बेहतरीन काम:

Tourism किसी भी प्रदेश की आर्थिक स्तिथि को मजबूत करने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। इस ओर भी योगी सरकार ने ध्यान दिया है। ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जो योगी सरकार की नज़रों से बचा हो और जिसका विकास न हुआ हो।

प्रदेश में जितने भी Spiritual place हैं यानी कि धार्मिक स्थल हैं वहां पर तो विकास ही विकास हुआ है।

अयोध्या में दीपोत्सव का भव्य आयोजन करवाया, उसके साथ ही संगम नगरी प्रयाग में कुंभ का जो आनन्द इस बार लोगों ने उठाया उतना तो पहले कभी कुम्भ में उन्होंने लुत्फ नहीं उठाया।

कुंभ में जो सुविधाओं मिली इस बार वो सच में काबिल ए तारीफ है। कुम्भ में करीब 24 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई  इस उपलब्धि के अंतर्गत हम सब मथुरा के रंगोत्सव को कैसे भूल सकते हैं।

सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों में ये भी शामिल है।

Airways को भी संवारा:

प्रदेश में Airways की स्तिथि तो सबको पता ही है। योगी सरकार के आने से पहले प्रदेश में अगर बात करें Airport की तो केवल 2 ही Airport थे मगर योगी सरकार के आने के बाद से अब प्रदेश में Airport की संख्या 2 से बढ़कर 8 हो गई है।

इसके साथ ही 11 New airport की भी तैयारी चल रही है।

वहीं प्रदेश में एक International airport भी बनाया जा रहा है और ये Airport नोएडा में होगा।

किसानों का कर्ज माफ किया:

किसान जो हमारे प्रदेश नहीं बल्कि हमारे देश का भी अहम मुद्दा है इस पर सरकार ने सबसे ज्यादा ध्यान दिया है।

इतना ही नहीं सरकार आने के पहले ही योगी सरकार ने इस बात को कहा था कि Cabinet की पहली बैठक में ही किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा।

और हुआ भी कुछ ऐसा ही है सरकार की Cabinet बैठक तब तक नहीं हुई जब तक किसानों का कर्जा माफ नहीं कर दिया गया।

इसके साथ ही योगी सरकार ने 86 लाख किसानों का लगभग 36 हज़ार करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया है।

इसके साथ ही किसान सम्मान योजना से किसानों को 12 करोड़ रुपये बांटे गए हैं।

बेरोजगारों को रोजगार:

रोजगार के मामले में भी योगी सरकार ने काफी बेहतर काम करने की कोशिश की है।

योगी सरकार का दावा है कि उन्होंने Directly व Indirectly 53 लाख लोगो को रोजगार दिया है।

इसी में 3 लाख लोग ऐसे हैं जिन्हें Government job मिली है। बाकी  कौशल विकास से पौने दो लाख लोगों को रोजगार मिला है।

इसके बाद 33 लाख लोगों को Investor’s summit के बाद हुए निवेश से रोजगार मिला है।

Defence expo में भी बहुत अच्छी संख्या में लोगों के रोजगार मिला है।

उत्तर प्रदेश को मिले हैं कई सारे Awards:

उत्तर प्रदेश के लिए सच में ये बहुत बड़ी उपलब्धि है और होनी भी चाहिए।

उत्तर प्रदेश को National level पर Awards मिले हैं।

योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से योगी सरकार को ऐसे ही करीब 31 से ज्यादा Awards मिल चुके हैं। E marketing को लेकर उत्तर प्रदेश को Award मिला है।

इसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा Online shopping की गई है।

प्रधानमंत्री आवास योजना में 9 और मनरेगा में 7 Awards उत्तर प्रदेशको मिल चुके हैं।

इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश को पोषण माह के लिए सर्वोच्च Award मिल चुका है।

गड्ढा मुक्त सड़कें तथा 24 घण्टे बिजली:

योगी सरकार ने सरकार बनने से पहले इन मुद्दों पर काफी वादे किए थे और इन्हें पूरा करने की कोशिश भी की।

बिजली को लेकर काफी काम किये गए और अभी भी बिजली को लेकर काम हो ही रहे हैं।

24 घण्टे तो नही मगर हां अब पहले से बेहतर बिजली की सुविधा लोगों को मिल रही है। गांवों में 18 घण्टे और शहरों ने 24 घण्टे बिजली लोगों को दी जा रही है।

75 जिलों और 1.67 लाख गांवों में बिजली आपूर्ति की जा रही है।

अब बात करते हैं गड्ढे मुक्त सड़कों की। तो सरकार ने 100 दिनों के भीतर ही सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का फैसला लिया था।

इस क्षेत्र में सरकार ने शुरुआत में तेज़ी से काम भी किया था मगर फिर धीरे धीरे सरकार पीछे हटती गई क्योंकि वो जितनी सड़कों को गड्ढा मुक्त करती उतने ही और गड्ढे सड़कों में हो जाते।

इस को लेकर किसी अधिकारी ने भी कहा है कि, ‘एक ऐसा वादा है जिसे किया ही जा सकता है, निभाया नहीं जा सकता।’

One district one product:

सरकार की उपलब्धियों में ये भी शामिल है One district one product, शहर में करीब 75 Districts में उनके विशेष Product को बढ़ावा देने के लिए इस योजना के तहत 8875 करोड़ रुपये का कर्जा लोगों को दिया गया है। ये सच मे एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। 

इसे भी जाने :

सरकार के कुछ कार्य:

योगी सरकार ने जो बंद पड़ी हुई गन्ना मिलें हैं उन्हें फिर से शुरू किया और साथ ही 73 हज़ार करोड़ गन्ना का भुगतान भी किया। योगी सरकार में 50 लाख अधिक बच्चे स्कूल पहुंचे।

90 हजार स्कूलों को कायाकल्प से बदला गया। 193 नए इंटर कॉलेज, 51 नए डिग्री कॉलेज और 2 नए विश्वविद्यालय बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई है।

वहीं इंसेफलाइटिस की बात करें अगर तो इनके आंकड़ों में 65 फ़ीसदी की कमी आई है। इसी के साथ 14 New medical colleges का प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को योगी सरकार ने भेज दिया है।


दोस्तों ये थी योगी सरकार की कुछ उपलब्धियां। योगी सरकार ने जो वादे किए थे उनमें से कुछ पर तो वो खरा उतरी है, मगर कुछ में वो पीछे रह गई है।

योगी सरकार ने काफी कोशिश की है उत्तर प्रदेश को बाकी राज्यों से बेहतर बनाने की।

इस दिशा में योगी सरकार अभी भी लगी हुई है और धीरे धीरे जनता कक Demands को समझकर उनके हित मे काम कर रही है।

सम्बंधित लेख :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!