वकालत की पढ़ाई कहा से करें – टॉप 5 लॉ कॉलेज :
बचपन में बड़ो को आपने कहते सुना ही होगा की वकालत की पढ़ाई भी क्या पढ़ाई होती हैं,एक अच्छा वकील बनना प्रतिष्ठा की बात हैं।
वकील वही बन सकता हैं जिसे कानून के बारे में अच्छी तरह पता हो और इसके लिए अच्छी कॉलेज से पढ़ाई करना काफी जरुरी हो जाता हैं।
आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा बताएँगे की भारत में लॉ के पढ़ाई के लिए टॉप 5 यूनिवर्सिटी कौन-कौन से हैं , जिससे आपको एक अच्छा प्लेसमेंट के साथ-साथ खुद के भविष्य को एक अच्छी दिशा देने का मौका मिल सकता हैं।
वकालत के पढ़ाई के लिए टॉप 5 यूनिवर्सिटी:
Table of Contents
- National Law School of India University, Bangalore
- NALSAR University of Law, Hyderabad
- National University of Juridical Sciences, Kolkata
- National Law Institute University, Bhopal
- National Law University, Jodhpur
1. National Law School of India University, Bangalore:
National Law School of India University की स्थापना 1986 में Bar Council India द्वारा कर्नाटक में हुआ था। यह कॉलेज इंडिया के बेस्ट लॉ कॉलेज में सबसे ऊपर हैं।
इस कॉलेज में छात्र तथा छात्रों को National तथा International स्तर पर अपने प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता हैं।
NLSIU की लाइब्रेरी में 50000 हजार कितांबे तथा 20000 जर्नल्स भरी पड़ी हैं।
योग्यताएं :
- NLSIU में B.A (Hons.) LLB. के एडमिशन के लिए 12 वीं पास के साथ 45 % अंक होना अनिवार्य हैं। ST,SC छात्र तथा छात्रों के लिए 40 % अंक की आवश्यकता होती हैं।
- दाखिला के लिए CLAT (Common Law Admission Test) एग्जाम में उत्तीर्ण होना जरुरी हैं।
फीस : 8,70,000/-
Placement Package : 15 -18 लाख (Average Package)
कोर्स (Course) :
- B.A. LL.B. (Hons.)
- LLM in Business Law
- Post Graduate Diploma in Intellectual Property Rights Law
- Post Graduate Diploma in Medical Law and Ethics
- Master in Business Law
https://www.nls.ac.in/ ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।
Famous Alumni:
- Mr. Justice Shekhar B. Saraf (1996) – Judge, Calcutta High Court
- Mr. Justice C. Sarvanan (1994) – Judge, Madras High Court
2. NALSAR University of Law, Hyderabad :
NALSAR University of Law की स्थापना 1998 में हैदराबाद में की गयी थी।
NALSAR टॉप लॉ कॉलेज में से एक हैं तथा लॉ कॉलेजो में यह दूसरे स्थान पर आती हैं।
योग्यताएं:
- NLSIU में B.A (Hons.) LLB. के एडमिशन के लिए 12 वीं पास के साथ 45 % अंक होना अनिवार्य हैं | ST,SC छात्र तथा छात्रों के लिए 40 % अंक की आवश्यकता होती हैं।
- दाखिला के लिए CLAT एग्जाम में उत्तीर्ण होना जरुरी हैं।
फीस :10,70,000/-
Placement Package : 12 लाख (Average Package)
कोर्स (Course) :
- BA LLB Honours
- Post-Graduation Diploma in Cyber Law
- PG Diploma in Patent Law
- LLM in Corporate and Commercial law
Famous Alumni:
- Abhinandan Malik, Director, EBC Publishing Pvt. Limited
- Saanjh Purohit, Associate General Counsel, Facebook
https://www.nalsar.ac.in ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।
3. National University of Juridical Sciences, Kolkata :
WBNUJS की स्थापना 1999 में कोलकाता के साल्ट लेक में हुयी थी। WBNUJS बेस्ट लॉ कॉलेज में से एक हैं।
“India Today” द्वारा 2017 में WBNUJS को India’s best college का ख़िताब दिया गया।
योग्यताएं :
- WBNUJS में एडमिशन के लिए 12 वीं 50 % अंक के साथ पास होना अनिवार्य हैं। (SC तथा ST उम्मीदवारो के लिए 45 % अंक की आवश्यकता होती हैं।)
- दाखिला के लिए CLAT (Common Law Admission Test) एग्जाम में उत्तीर्ण होना जरुरी हैं।
फीस :10,83,000/-
Placement Package: 9 लाख (Average Package)
कोर्स (Course):
- B.A. /B.Sc. L.L.B (Hons.)
- LL.M in International and Comparative law & Corporate and Commercial law
- Master’s in Business Laws
- Research Programs ( Ph.D, LL.D, M.Phil )
- Diploma and PG Diploma Courses
Famous Alumni:
- Rishad Ahmed Chowdhury, Partner VERUS, Advocates
- Biswa Batsal Patnaik, Senior Legal Advisor-BCCI
https://www.nujs.edu/ ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।
4. National Law Institute University, Bhopal:
NLIU, Bhopal की स्थापना 1997 में राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय अधिनियम तहत किया गया।
इस यूनिवर्सिटी ने अपने पहले प्रोग्राम को 1998 में launch किया।
योग्यताएं:
- NLIU, Bhopal में B.A (Hons.) LLB. के एडमिशन के लिए 12 वीं पास के साथ 55 % अंक होना अनिवार्य हैं। ST,SC छात्र तथा छात्रों के लिए 45% अंक की आवश्यकता होती हैं।
- दाखिला के लिए CLAT एग्जाम में उत्तीर्ण होना जरुरी हैं।
फीस : 08,34,000/-
Placement Package : 9.50 लाख (Average Package)
कोर्स (Course):
- 5 year BA LLB (Hons.) program
- M.S. in Cyber Law and Information Security
- LL.M. in Human Rights
- LL.M. in Criminal Law
- Ph.D. in Intellectual Property Rights
https://www.nliu.ac.in/ ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।
5. National Law University, Jodhpur:
NLU, Jodhpur की स्थापना 1999 में राजस्थान के जोधपुर में हुआ था।
यह यूनिवर्सिटी अपने टॉप लेवल शिक्षा के लिए काफी विख्यात हैं तथा टॉप 5 लॉ यूनिवर्सिटी में शामिल भी हैं।
योग्यताएं:
- NLU, Jodhpur में B.A (Hons.) LLB. के एडमिशन के लिए 12 वीं पास के साथ 55 % अंक होना अनिवार्य हैं। ST,SC छात्र तथा छात्रों के लिए 45% अंक की आवश्यकता होती हैं।
- दाखिला के लिए CLAT एग्जाम में उत्तीर्ण होना जरुरी हैं।
फीस: 12,54,000/-
Placement Package : 9 लाख (Average Package)
कोर्स (Course):
- BBA LLB (Hons),
- BA LLB (Hons)
- LLM in Corporate Laws
- LLM in Intellectual Property Rights
- PhD in law
http://www.nlujodhpur.ac.in ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।
इन टॉप लॉ यूनिवर्सिटी के कुछ टॉप Recruiter’s के नाम:
A Z B & Partners, Khaitan & Co., S & R Associates, L & L Partners, Cyrill Amarchand, Majumdar & Partners, Trilegal, Luthra & Cuthra
इस आर्टिकल के द्वारा आपको कुछ टॉप लॉ यूनिवर्सिटी के बारे में पता चलेगा बाकि अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यूनिवर्सिटी के वेबसाइट के लिंक में क्लिक कर सकते हैं।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि वकालत की पढ़ाई के लिए टॉप 5 लॉ यूनिवर्सिटी कौन सी है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे जरूर शेयर करें। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसकी जानकारी प्राप्त हो सकें। धन्यवाद।
thanks for sharing valuable information and useful for us.