EducationExam Preparation

IGNOU में Online Admission कैसे ले?

IGNOU में Online Admission कैसे ले?

IGNOU के बारे में तो आप सभी ने सुना ही है। ये एक Open University है। IGNOU उन लोगों के लिए बेहतर है जो लोग कॉलेज में Regular नहीं रह सकते यानी रोज कॉलेज आ जा नहीं सकते हैं। हमारा यही Topic है IGNOU में Online Admission कैसे ले?

ऐसे लोग जो अपनी आगे की पढ़ाई को Continue रखना चाहते हैं और उनके पास रोज कॉलेज Attend करने का समय नहीं है वो लोग IGNOU में एडमिशन ले सकते हैं तथा अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। 

हर साल IGNOU में हजारों छात्र एडमिशन लेते हैं। IGNOU में आपको लगभग सभी Course मिल जाएंगे और आप अपनी पसंद के हिसाब के Course में एडमिशन ले और फिर आगे की पढ़ाई पूरी करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IGNOU में एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले एक Entrance exam को Qualify करना होगा और उसी के बाद आपको एडमिशन मिलेगा। इसके बाद की प्रक्रिया हम आपको इस Article में बताएंगे। आज हम आपको IGNOU के एडमिशन से जुड़ी जानकारी देंगे।

IGNOU है क्या?

अब जब इस University में आप एडमिशन लेने का सोच ही रहे हैं तो सबसे पहले आप इसके बारे में तो जान लीजिए कि आखिर IGNOU है क्या। IGNOU की फुल फॉर्म है Indira Gandhi National Open University, ये एक Open University है। 

IGNOU की स्थापना सितंबर 1985 में की गई थी। इसमें आपको 200 से भी ज्यादा Course मिलेंगे। इसमें आप बैचलर्स, मास्टर्स, डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। इसमें जो भी एडमिशन लेता है उसे रोज कॉलेज जाने की ज़रूरत नहीं होती है। बस Exam देने जाना रहता है। बिना कॉलेज गए ही आपकी पढ़ाई पूरी हो जाती है। IGNOU अपना Exam Open तरीके से आयोजित करता है।

IGNOU में एडमिशन कैसे ले?

प्रवेश लेने के दो तरीके हैं, आप निकटतम क्षेत्रीय केंद्र पर जाकर या तो उनकी आधिकारिक साइट पर जाकर ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं।

IGNOU में एडमिशन लेना आसान नहीं है। इसमें एडमिशन पाने के लिए आपको सबसे पहले क्षेत्रीय केंद्र पर जाकर या तो उनकी आधिकारिक साइट पर जाकर एक Admission Form को भरना रहता है और फिर उसी के आधार पर आपका एडमिशन होता है।

लेकिन आपको कुछ प्रोग्रेम में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होगी। IGNOU में एडमिशन के लिए सबसे पहले आपको आवेदन करना होगा। आप IGNOU Entrance exam के लिए Online form भर के आवेदन कर सकते हैं। आप किसी भी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं मगर हां हर कोर्स की यहां अलग अलग Fees रहती है।

IGNOU में एडमिशन लेने के लिए जरूरी Documents;-

IGNOU में एडमिशन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने सारे Documents तैयार रखने होंगे। नीचे हम जरूरी Documents के बारे में बताने जा रहे हैं और इन्हीं की जरूरत आपको एडमिशन के टाइम पर होगी।

◆ आपकी जो Latest शैक्षिक योग्यता है उसके प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी।

◆ आयु प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी।

◆ जाती प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी।

◆ अनुभव प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी।

◆ Scanned फोटोज।

◆ BPL का प्रमाण पत्र।

◆ Scanned हस्ताक्षर।

इसके साथ ही आप आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि से जमा कर सकते हैं।


सम्बंधित लेख :


कैसे करें IGNOU में एडमिशन के लिए Online Apply?

आप IGNOU में एडमिशन के लिए Online Apply कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको निम्न Steps को Follow करना है –

◆ सबसे पहले आप IGNOU की Official website को Open करें। आप ignou.ac.in पर Visit करें।

◆ इसके बाद आपके सामने Registration का एक Page Open होगा। अगर आप पहले से ही Registered हैं तो आपको कुछ नहीं बस Login करना है और अगर आपका Registration नहीं हुआ है तो आप सबसे पहले अपना Registration करिए। इसके लिए आपको Register Yourself पर Tap करना है।

◆ आप जैसे ही Registration details भर देंगे आपके मोबाइल नंबर पर आपका Username और Password आ जाएगा। इसके बाद आपको अपना Username तथा Password डालकर Login करना है।

◆ ये कर लेने के बाद आपके सामने एक Page Open होगा जिसमें आपको अपनी Personal details fill करनी hogi जैसे शैक्षिक योग्यता, कोर्स Details आदि।

◆ अब बस आपको वो Documents Upload करने हैं जिसे अपने Scan किया है।

◆ फिर बस आपको Declaration box को पढ़ना है और Box को चेक कर दीजिए। बस अब आप आवेदन शुल्क किसी भी Mode से जमा कर दीजिए।

◆ जैसे ही आप Payment करेंगे आपके पास एक Payment Confirmation का मैसेज आ जाएगा। फिर आप चाहें तो Payment receipt को Print करवा के निकाल भी सकते हैं। 

◆ इस बाद अब आपके सामने एक Registration form आ जाएगा। इस Form में आपकी सारी Details होंगी। अगर आप चाहें तो इन Form को Save कर सकते हैं नहीं तो इसका Printout निकलवा कर रख सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपको IGNOU के एडमिशन Status को Check करना रहता है तो आप Login Option के ऊपर दिए गए ‘Know your status’ पर Click करके अपने एडमिशन Status को Check कर सकते हैं। 

दोस्तों IGNOU में एडमिशन से जुड़ी जानकारी यही थी। अब अगर आप भी ऐसी University में एडमिशन लेना चाहते हैं जहां कॉलेज न जाना पड़े और आपकी पढ़ाई भी पूरी हो जाए तो आप बिना सोचे IGNOU में एडमिशन ले सकते हैं। ये आपके लिए Best option रहेगा।

Related Articles:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!