Career

इंटरव्यू में पूछे जाने वाले टॉप 10 सवाल और उनके जवाब कैसे दें




दोस्तों क्या आप जानते है की इंटरव्यू में कौन सा सवाल पूछे जाते है? आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब कैसे दें। (Interview question and answer in hindi) Interview me puche jane wale sawal aur unke jawaab kaise de.

नौकरी पाने का एक मात्र रास्ता इंटरव्यू हैं, इंटरव्यू देकर ही आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इंटरव्यू देना सबके लिए आसान नहीं होता क्योकि इंटरव्यू देने के लिए आपकी विशेष तैयारी होनी जरुरी हैं ताकि आपको नौकरी आसानी से मिल सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रत्येक कंपनियों के इंटरव्यू के अपने तरीके तथा पूछे जाने वाले सवाल अलग-अलग होते हैं लेकिन कुछ सवाल ऐसे हैं जिन्हे अकसर सभी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं। जिसकी तैयारी अगर आप पहले से करेंगे तो आपके लिए इंटरव्यू देना काफी आसान हो जायेगा।

Related posts:

इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब:




आइये जानते हैं इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और उसके जवाब कैसे देते है।

अपने बारे में कुछ बताइये (Tell me About Your Self):

इस प्रश्न का जवाब को देते वक़्त आपको समय का काफी ध्यान रखना होगा जरुरी हैं की आप अपना विवरण देने के लिए ज्यादा समय न लेते हुए अपने बारे में महत्वपूर्ण बातो को बोले जैसे

  • अपना नाम ( Your Name )
  • आपका पत्ता (Your Address)
  • आपकी शिक्षा कहाँ से हुई अथवा अपने कहाँ तक की पढ़ाई की हैं (Your Qualification)
  • अपने family के बारे में (About your family background)
  • अपने पिछले जॉब के अनुभव के बारे में अगर अपने जॉब की हो तो (About your Job Experience, if Any)

आप हमारे इस संगठन के बारे में क्या जानते हैं (What do you know about this organization):

इस सवाल के दौरान आपसे कम्पनी के बारे में पूछा जाता हैं की आपको कंपनी के बारे में कुछ जानकारी हैं की नहीं। जरुरी हैं की आप जिस किसी भी कम्पनी में इंटरव्यू देने जा रहे हो उस कम्पनी की थोड़ी बहुत जानकारी आपको होनी चाहिए। इससे सामने वाले के ऊपर आपका अच्छा प्रभाव पड़ता हैं ।

जवाब में इन बातो को शामिल करे जैसे:

  • कम्पनी विशेष तौर पर क्या काम करती हैं ? (tell About work of company)
  • कंपनी के वर्तमान स्थिति के बारे में (About current situation of company)
  • कंपनी के owner तथा partner के नाम की जानकारी होना (Know the names of their owner and partner name)

आपकी खूबिया क्या -क्या हैं (What is your Strength):

इस सवाल के जवाब में आपको अपनी कुछ खास खूबियों के बारे में जो बताना हैं जो कंपनी के लिए लाभदायक हो ।

  • मेहनती (Hardworking)
  • ईमानदार (Honest)
  • आत्म प्रेरित (Self-Motivated)
  • सकारात्मक विचारक (Positive thinker)
  • समस्या निवारक (Problem Solver)

आपकी कमजोरियाँ क्या-क्या हैं (What is your Weakness):




इस सवाल क जवाब बहुत ही ध्यान पूर्वक देना जरुरी हैं क्योकि ध्यान रखे की जवाब में आप अपनी कमजोरियों को बताये साथ ही साथ उसे आप कैसे संभालेंगे यह भी सकरात्मक तरीके से बनाये। नकारात्मक गुणों को भी सकरात्मक तरीके से बोलना आवश्यक हैं ।

  • Impatient
  • Emotional Person
  • Straight forward
  • Nervous

हम आपको इस जॉब के लिए क्यों चुने (Why should we hire you):

इस सवाल के जवाब में आप अपने बेहतरीन स्किल्स तथा खूबियों को बताये। और यह भी बताये की कैसे वह स्किल्स उनके कंपनी को और अच्छा बनाने में मदद करेगा।

  • अपने knowledge को share करे (Share your knowledge)
  • कार्य के अनुभव को बताये (About Work Experience)
  • जॉब से सम्बंधित स्किल्स को बताये (Skills related to job)
  • अपने लक्ष्य को बताये (Career Goal)

आपके Career का लक्ष्य क्या हैं (What are your Career Goals):

इस प्रश्न क जवाब बहुत ही सोच समझकर देना आवश्यक हैं,आपका लक्ष्य कंपनी में आगे बढ़ने को लेकर होना चाहिए की आपने अपने growth के साथ-साथ कंपनी के growth के लिए क्या short term तथा long term goal क्या सोचा हैं।

आप आने वाले 5 साल में क्या-क्या उपलब्धियाँ हासिल करना चाहते है तथा आप अपने आपको किस position पर देखना चाहते हैं ये सभी बाते इस प्रश्न के उत्तर में होने चाहिए।

  • अल्पकालिक लक्ष्य (Short Terms Goals)
  • दीर्घकालीन लक्ष्य (Long Term Goals)

आप हमारे कम्पनी में क्यों काम करना कहते हैं (Why you want to work in our company):

  • इस सवाल के जवाब में आपको कम्पनी की खूबियों को बताना होगा।
  • आपको उस कम्पनी में क्या अच्छा लगा यह बताना होगा।
  • आपको यह भी बताना होगा की आपकी skills उनके आवश्यकताओं के अनुसार ही हैं।
  • आपके skills कम्पनी को भी growth की ओर लेकर जाएगी इस प्रकार से आपको उत्तर देने की आवश्यकता हैं।

आप जॉब क्यों बदलना चाहते हैं (Why are you looking for a job change):




  • उत्तर में आपने जिस कम्पनी को छोड़ा हैं सबसे पहले उस कम्पनी को धन्यवाद दीजिये इससे सामने वाले के मन में आपके लिए सकरात्मक बाते उत्पन्न होंगी।
  • आप अपने skills ,knowledge ,financial growth के लिए अच्छी कम्पनी की तलाश में हैं।
  • Interviewer को यह बतायें की उनकी कम्पनी में आप और अधिक सीख सकते हैं।

आप सैलरी उम्मीद कितनी हैं (What is your salary Expectations):

  • फ्रेशर के लिए उत्तर (Answer for Fresher’s)

अगर आप फ्रेशर हैं तो आप उत्तर में ऐसा कहे की सैलरी से पहले आप उस कम्पनी में काम करना चाहते हैं तथा अपने knowledge तथा skills को बढ़ते हुए देखना चाहते हैं। साथ ही साथ यह बोले की कम्पनी के rules के हिसाब से आपको सैलरी चाहिए।

  • अनुभवी के लिए उत्तर (Answer for Experienced)




अगर आपको काम का अनुभव हैं तो आप अपने अनुभव के अनुसार अपनी सैलरी बताते हुए उन्हें कहिये की सैलरी से आपको कोई समस्या नहीं हैं,सैलरी position के अनुसार कम्पनी के नियम के आधार पर ही आपको मिलनी चाहिए जिससे आपकी जरूरते पूरी हो सके।

आपकी उपलब्धियाँ क्या-क्या हैं (What are achievements in your life):

इस सवाल के उत्तर के लिए आप अपनी सारी उपलब्धियों को बता सकते हैं जैसे –

  • School Time Achievements
  • College Time Achievements
  • Past Company Achievements

स्कूल से लेकर कम्पनी तक आपने जितनी भी उपलब्धियाँ हासिल की हो आप इस उत्तर में बता सकते हैं।

स्कूल में डांस,स्पोर्ट्स में हुई उपलब्धियों से लेकर कम्पनी में अगर आपने कुछ अच्छा किया हैं तो वह आप बोल सकते हैं ।

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब कैसे दें, (Interview me puche jane wale sawal aur unke jawaab kaise de)  के बारे में जाना। आपको ये पोस्ट कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
Career

जानिये इंटरव्यू पास करने का सबसे आसान तरीका

नमस्कार दोस्तों ,क्या आप अपने…
Read more
error: Content is protected !!