दोस्तों क्या आपने अभी 12वी पास किया है और आप कोई डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है, तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको 12वीं के बाद टॉप 10 डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताने वाला हु।
आज हर कोई तीव्र गति से आगे बढ़ना चाहता हैं ,कुछ बनना चाहता हैं,यह आर्टिकल उन छात्र तथा छात्राओं के लिए हैं जिनको अपने 10वीं तथा 12वीं के पढ़ाई के बाद कुछ नयी दिशा की खोज हैं।
एक वक़्त था जब स्टूडेंट सिर्फ डॉक्टर,इंजीनियर बनना चाहते थे,आज जमाना अलग हैं आज की युवा पीढ़ी कुछ अलग करने का सोचती हैं। डॉक्टर,इंजीनियर छोड़कर भी ऐसे बहुत सारे interesting कोर्स या फिर पढ़ाई हैं, जिसे आप आज अपने 10 वीं तथा 12 वीं पास करने के बाद कर सकते हैं।
Related post:
तो आइये जानते हैं की12वीं के बाद ऐसे कौन-कौन से टॉप 10 डिप्लोमा कोर्स हैं, जिसे आप करके अपनी जिंदिगी को एक नयी दिशा दे सकते हैं।
12वीं के बाद टॉप 10 डिप्लोमा कोर्स:
Table of Contents
- Diploma in Interior Designing
- Airhostess/Steward Diploma Course
- Diploma in Photography
- Diploma in Travel and Tourism
- Diploma in Hotel Management
- Diploma in Multimedia
- Diploma in Event management
- Diploma in Retail Management
- Diploma in Journalism & Mass Communication
- Diploma in Fashion Design
1. Diploma in Interior Designing:
यह कोर्स उन लोगो के लिए हैं, जिन्हे क्रिएटिव काम करना बहुत ही ज्यादा पसंद हैं । Interior Designer आखिर किसे कहते हैं ?आइये जानते हैं, Interior Designer जो घर,ऑफिस,फ्लैट्स आदि अंदर के साज-सजावट सम्बंधित कार्य को करते हैं । इस कोर्स को करके आप भी एक अच्छे प्रोफेशनल interior designer बन सकते हैं, और इस फील्ड में scope भी काफी अच्छा हैं ।
योग्यता – इस डिप्लोमा कोर्स को करने के लिए आपका 12 वीं 50 % अंक के साथ पास होना जरुरी हैं।आप इस कोर्स को अपने ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हैं ।
- कोर्स की अवधि – इस पुरे कोर्स की अवधि एक साल हैं ।
- कोर्स की फीस – इस कोर्स की फीस 18000/- से लेकर 2,00,000 तक की हैं ।
- सैलरी (कोर्स पूरी करने के बाद)- यह कोर्स आपको साधारणतः शुरुवात में 10000/-हजार से लेकर 15000/- की सैलरी दिलवा सकता हैं ।
इस डिप्लोमा के साथ आपको Film and TV industry, Theater, Exhibition Centers, Construction firms, Event management companies में काम करने का मौका मिल सकता हैं ।
इस कोर्स के लिए institutes:
- -JD Institute of Fashion Technology
- -Madras Institute of Fashion Technology
- -Vision Institute of Fashion Designing
- -International Institute of Fashion Design
इस कोर्स को किसी भी stream( Science, Arts, Commerce) वाले बच्चे कर सकते हैं, अगर आपको इस field में बेहद रूचि हो तो।
2. Airhostess/Steward Diploma Course:
अगर आप Aviation Sector में आगे जाना चाहते हैं, तो यह डिप्लोमा कोर्स आपके लिए हैं ।इस कोर्स के द्वारा आप फ्लाइट (Flight) में Airhostess अगर आप लड़की हैं तथा Steward अगर आप लड़के हैं तो बन सकते हैं ।
तो आइये जानते हैं की कैसे आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
योग्यता – इस डिप्लोमा कोर्स को करने के लिए आपका 12 वीं 50 % अंक के साथ पास होना जरुरी हैं। इस कोर्स को करने के लिए आप के अंदर कंप्यूटर के ज्ञान के साथ-साथ आपकी इंग्लिश भाषा में अच्छी पकड़ होनी चाहिए ।
- कोर्स की अवधि – इस पुरे डिप्लोमा कोर्स की अवधि 6 महीने से लेकर एक साल तक की होती हैं ।
- कोर्स की फीस -इस कोर्स की फीस 50000/- से लेकर 2,00,000 तक की हैं ।
- सैलरी (कोर्स पूरी करने के बाद)- यह कोर्स आपको साधारणतः शुरुवात में 40000/- हजार से लेकर लाख तक की सैलरी दिलवा सकती हैं।
इस कोर्स को करने के बाद आप Aviation Industry, Private Domestic Airlines International Airlines, Airport Ground Staff आदि में काम कर सकते हैं ।
इस कोर्स के लिए institutes –
- Frankfinn Institute of Airhostess
- Wings Air Hostess & Hospitality Training
- PTC – Aviation Academy
- Indira Gandhi Institute of Aeronautics (IGIA)
3. Diploma in Photography:
यह डिंप्लोमा कोर्स उनलोगो के लिए हैं जिन्हे कुछ नया और अलग करना हैं ।आजकल फोटोग्राफी industry में भी काफी अच्छी scope देखने को मिल रही हैं ।अगर आपको इसमें बहुत अधिक रूचि हैं तथा आप कोई कोर्स करने की सोच रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए हैं ।
योग्यता –इस डिप्लोमा कोर्स को करने के लिए आपका 12 वीं किसी भी बोर्ड से 50 % अंक के साथ पास होना जरुरी हैं।
- कोर्स की अवधि –इस पुरे डिप्लोमा कोर्स की अवधि पुरे एक साल तक की होती हैं ।
- कोर्स की फीस –इस कोर्स की फीस 5000/- से लेकर 5,00,000 तक की हैं ।
- सैलरी (कोर्स पूरी करने के बाद)-यह कोर्स आपको साधारणतः शुरुवात में 300000 /- से लेकर 800000 /-लाख तक की सैलरी दिलवा सकती हैं।
इस कोर्स के पश्चात् आपको Google, Amazon, Snap deal, Flipkart जैसे बड़ी कंपनियों के साथ काम करने का मौका मिल सकता हैं ।
इस कोर्स के लिए institutes –
- -National Institute of Photography
- -National Academy of Media and Event
- -National Institutes of Mass Communication and Journalism
4. Diploma in Travel and Tourism:
जिन लोगों को tour पर जाना या फिर नयी चीजों को जानने में बेहद रूचि हैं, उनके लिए यह डिप्लोमा कोर्स हैं ।अगर आपकी ख्वायिश world tour पर जाने की हैं तो यह कोर्स आपके लिए हैं।
योग्यता – इस डिप्लोमा कोर्स को करने के लिए आपका 12 वीं किसी भी बोर्ड से 50 % अंक के साथ पास होना जरुरी हैं।
- कोर्स की अवधि – इस पुरे डिप्लोमा कोर्स की अवधि तीन साल तक की होती हैं।
- कोर्स की फीस – इस कोर्स की फीस 50000/- से लेकर 4,00,000 तक की हैं।
- सैलरी (कोर्स पूरी करने के बाद)- यह कोर्स आपको साधारणतः शुरुवात में 200000 /- से लेकर 15 ,00 ,000 /-लाख तक की सैलरी दिलवा सकती हैं।
इस डिप्लोमा के साथ आपको Bosch Ltd, NTT Data, Oracle, Sapient, South Indian bank, TATA ELXSI जैसे कम्पनियों में काम करने का मौका मिल सकता हैं ।
इस कोर्स के लिए institutes-
- -National Institute of Tourism & Hospitality Management
- -Indian Institute of Tourism & Travel Management
- -GIBS Business School
- -Institute of Logistics & Aviation Management
5. Diploma in Hotel Management:
Hotel management के कोर्स से भी आप अपनी career को एक अच्छी दिशा दे सकते हैं ।आइये इस कोर्स के पूरी जानकारी के बारे में जानते हैं।
योग्यता – इस डिप्लोमा कोर्स को करने के लिए आपका 12 वीं किसी भी बोर्ड से 50 % के साथ पास होना जरुरी हैं।
- कोर्स की अवधि -इस पुरे डिप्लोमा कोर्स की अवधि तीन साल तक की होती हैं ।
- कोर्स की फीस -इस कोर्स की फीस 10000/- से लेकर 2,00,000 तक की हैं।
इस कोर्स से आप Hotel Manager, Restaurant Manager, Maintenance Manager, Front Office Manager, Hotel Assistant जैसे post पर काम कर सकते हैं ।
इस कोर्स के लिए आपको AIMA UGAT, JET ,CET जैसे entrance exams पास करने होते हैं।
इस कोर्स के लिए institutes-
- -Indian Hotel Academy
- -Indian Institute of Hospitality & Management
- -Institute of Hotel Management
- -SRM University
6. Diploma in Multimedia:
Diploma in Multimedia कोर्स उनके लिए है जिन्हें Web Designing, Animation, Graphic Designer आदि में रूचि हो तो यह कोर्स आपके लिए हैं।
योग्यता – किसी भी stream से 12 वीं पास करने के बाद आप कभी भी इस कोर्स को कर सकते हैं ।
- कोर्स की अवधि -इस पुरे डिप्लोमा कोर्स की अवधि एक साल से दो साल तक की होती हैं ।
- कोर्स की फीस -इस कोर्स की फीस 42000/- से लेकर 1,25,000 तक की हैं।
इस कोर्स से आप Multimedia Designer, Web Designer, Animation Artist, 3D Graphics Designer, Logo Designer Multimedia Programmer बन सकते हैं ।
सैलरी (कोर्स पूरी करने के बाद)- कोर्स के बाद आपकी सैलरी 80,000/- से 3,00,000/- तक हो सकती हैं।
इस कोर्स के लिए institutes-
- St. Xavier College
- IIFA Multimedia
- Maya Institute of Advanced Cinematic (MAAC)
- Arena Animation
- Picasso Animation College, Bangalore
7. Diploma in Event management:
Event Management जिसमें बड़ी- बड़ी पार्टियों को organize करना जैसे शादी या फिर कोई corporate events मैनेज करना, ये सभी event management के तहत आते हैं । इस कोर्स को विस्तारपूर्वक जानते हैं ।
योग्यता -किसी भी stream से 12 वीं पास करने के बाद आप कभी भी इस कोर्स को कर सकते हैं।
- कोर्स की अवधि -इस पुरे डिप्लोमा कोर्स की अवधि एक साल की होती हैं।
- कोर्स की फीस -इस कोर्स की फीस 40000/- से लेकर 1,00,000 तक की हैं।
सैलरी (कोर्स पूरी करने के बाद)- कोर्स के बाद आपकी सैलरी 30000 से 100000 तक हो सकती हैं। आपके प्रोफ़ेशनल काम पर सैलरी depend करता हैं।
इस कोर्स को करने के बाद आप Award Functions, Exhibitions, Marriages, Corporate Events आदि manage कर सकते हैं।
इस कोर्स के लिए institutes-
- National Academy of Event Management and Development (NAEMD)
- Indian Institute of Learning and Advanced Development
- National Institute of Event Management (NIEM)
- International Institute of Fashion Technology
8. Diploma in Retail Management:
Career को अच्छी growth देने के लिए यह कोर्स बहुत ही अच्छी रहेगी,क्योकि इस डिप्लोमा कोर्स के बाद आप इसमे higher डिग्री भी पा सकते हैं।
- योग्यता -किसी भी stream से 12 वीं पास करने के बाद आप कभी भी इस कोर्स को कर सकते हैं साथ ही साथ mathematics विषय का होना आवश्यक हैं।
- कोर्स की अवधि -इस पुरे डिप्लोमा कोर्स की अवधि एक साल की होती हैं।
- कोर्स की फीस -इस कोर्स की फीस 17000/- से लेकर 3, 00,000/- तक की हैं।
- सैलरी (कोर्स पूरी करने के बाद) – कोर्स के बाद आपकी सैलरी 2,00,000/- से 20,00,000/- तक हो सकती हैं ।
इस कोर्स को करने के बाद आपको Sales Manager, Operation Manager, Customer Relationship Manager, Retail Account Manager बनने का मौका मिल सकता हैं ।
इस कोर्स के लिए institutes–
- – Amity Business School
- -Lovely Professional University
- -Punjab Technical University
- -Maharishi University of Management & Technology
9. Diploma in Journalism & Mass Communication:
Journalism के field में अगर कोई अपना करियर बनना चाहता हैं तो यह कोर्स उन लोगो के लिए हैं।
- योग्यता -इस डिप्लोमा कोर्स को करने के लिए आपका 12 वीं किसी भी बोर्ड से 45 %- 50 % अंक के साथ पास होना जरुरी हैं।
- कोर्स की अवधि -इस पुरे डिप्लोमा कोर्स की अवधि एक साल की होती हैं ।
- कोर्स की फीस -इस कोर्स की फीस 14000/- से लेकर 80,000/- तक की हैं ।
- सैलरी (कोर्स पूरी करने के बाद)- कोर्स के बाद आपकी सैलरी 1,00,000/- से 4,00,000/- तक हो सकती हैं ।
कोर्स के दौरान Social Media, Television, Radio, Communications Industries इन सभी industries में आपकी जॉब लग सकती हैं।
इस कोर्स के लिए institutes-
- -Indian Film & Television Institute
- -Xavier Institute of Communication
- -Indian Institute of Business Management and Administration
- -GD Goenka University
10. Diploma in Fashion Design:
Fashion industry बहुत ही growth वाली industry हैं, अगर आप भी अपना करियर इसमे बनाना कहते हैं तो आइये इसके बारे में विस्तार से बात करते हैं।
- योग्यता -इस डिप्लोमा कोर्स को करने के लिए आपका 12 वीं किसी भी बोर्ड से 45 %- 50 % अंक के साथ पास होना जरुरी हैं।
- कोर्स की अवधि -इस पुरे डिप्लोमा कोर्स की अवधि एक साल की होती हैं।
- कोर्स की फीस -इस कोर्स की फीस 5000/- से लेकर 15,00,000/- तक की हैं ।
- सैलरी (कोर्स पूरी करने के बाद)- कोर्स के बाद आपकी सैलरी 2,00,000/- से 20,00,000/- तक हो सकती हैं,यह आपके experience पर depend करता हैं ।
आपको इस industry में Fashion Show Organizers ,Boutiques, Famous Textile Mills आदि में काम करने के मौका मिल सकता हैं ।
इस कोर्स के लिए institutes-
- Pearl Academy
- International Academy of Fashion Technology
- JD Institute of Fashion Technology
- International institute of Fashion Design
Related posts:
- Blog क्या होता है, इससे पैसे कैसे कमाए जाते है ?
- How to earn money online on Facebook without any investment
- 20 Legit ways to earn money from the internet
- Top 10 part-time jobs that any student can do while studying
- Top 10 job oriented diploma courses for the 12th pass out students
- Top 5 online business opportunity from home without investment
आपने मेरे इस आर्टिकल के जरिये जाना की कैसे आप इन courses के जरिये एक अच्छा करियर बना सकते हैं। इन सभी में scope काफी ज्यादा हैं और यह आपको करने में भी अच्छा लगेगा क्योकि यह बोरिंग बिलकुल भी नहीं हैं।
आप अपने रूचि के साथ इन कोर्स को अच्छी तरह करके एक अच्छे level पर काम कर सकते हैं।
aap ne sir bahut accha explain kiya hai
aap ne sir bahut accha explain kiya h
https://coursewithenjoy.blogspot.com/2020/06/10-12th-top-10-course-after-12th-in.html