बिजनेस करना अब हर व्यकि की First choice है, ऐसा इसलिए है आप अगर अपना Future Secure करना चाहते हैं और एक सुकून भरी जिंदगी चाहते हैं तो आपको बिजनेस से बेहतर job option नहीं मिलेगा। आज हम जानेंगे 2023 के लिए टॉप 10 बिजनेस Idea
बिजनेस से आप अपने Long term goals को Set कर लेते हैं। बिजनेस को Set up करने में दोस्तों थोड़ा वक्त तो लग ही जाता है मगर एक बार बिजनेस अपनी रफ़्तार पकड़ लेता है तो तो आपको भरपूर फायदा होता है।
जैसे जैसे Lifestyle Change हो रही है वैसे वैसे ही Job Opportunities में भी बेहतर Option Add होते जा रहे हैं।
पहले बिजनेस एक छोटी सी दुकान तक ही सीमित था और अब बिजनेस के नाम पर आप दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की List उठाकर देख लीजिए आप खुद ही समझ जाएंगे कि बिजनेस में कितनी Varieties है।
जितने भी लोग Richest person की List में आए हैं वो सभी किसी न किसी बिजनेस Background के ही हैं।
वैसे जब से कोरोना का आतंक फैला है तब से तो Online का ज़माना हो गया है। बिजनेस भी अब Online हो गया है।
अब लाखों लोग Online बिजनेस में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। Online बिजनेस के फायदे तो काफी हैं और धीरे धीरे सब कुछ Digital ही होता जा रहा है, ऐसे में कुछ समय बाद Offline जैसा कुछ रहेगा ही नहीं।
पढ़ाई – लिखाई, Shopping वगेरह सब कुछ बस आप Online ही कर पाएंगे।
अगर आप चाहते हैं कि कोई Start up करना तो आप भी Online बिजनेस में कदम रख सकते हैं। आज हमारे इस Article में आप जान जाएंगे कि आपके लिए कौन सा Online बिजनेस बेहतर साबित होगा।
1. Sell your boo k
Table of Contents
ये आप सब लोगोंके लिए काफी बेहतर है। जिन लोगों को Accountancy, Finance तथा Education की अच्छी जानकारी है वो लोग अपना एक E – book Create कर लें और फिर किसी भी नामी Site पर बेच सकते हैं। इसमें Profit अच्छा है।
2. Online चीजें Sell करना
जितनी भी Online Shopping Site आप आजकल देखते हैं वो कभी अपना खुद का Product नहीं Sell करते हैं बल्कि Different different Sellers होते हैं जो उस Site से जुड़कर अपने Products को Sell करते हैं और फिर Site उस पर अपना Tag लगा देती है।
आप भी चाहें तो किसी भी चीज़ को Online Sell कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें अगर तो Personal level पर भी Products को Sell कर सकते हैं।
3. Freelance
Freelancer उन लोगों के लिए काफी Helpful है जो लोग छोटा या Moderate level का बिजनेस कर रहे हैं।
ऐसे लोग जिन्हें किसी Agency के लिए काम नहीं करना रहता है वो किसी Freelancer Individual से काम करवाना पसंद करते हैं।
इस तरह के बिजनेस में Content writing, Data entry आदि जैसे काम शामिल हैं।
4. Mobile Apps
आज के समय में भला Mobile से दूर कौन होगा, Mobile में सब Videos, music, games से जुड़े ही रहते हैं।
अगर आप भी थोड़ी बहुत Programming की समझ रखते हैं तो आप कोई भी App Create कर सकते हैं और फिर उस App को आप Google AdSense से Approve करवाकर Ad के जरिए आप अच्छा खासा पैसा Earn कर सकते हैं।
5. Digital Marketing Agency
ये तो हम सब जानते हैं कि अब Online का Trend है। ऐसे में सभी Internet से जुड़े हुए हैं।
अब चीज़ों को भी Online ही Promote भी करना होता है। ऐसे में हर Company ऐसे लोगों की खोज करती रहती है जो लोग उनके बिजनेस को Online Promote कर सकें।
इसके साथ ही जिन लोगों को Website Creation, SEO, PPC आदि की बेहतरीन जानकारी है वो लोग अपनी खुद की Digital Marketing Start कर सकते हैं।
6. Online Course
आजकल जैसे जैसे लोगों की Life में व्यस्तता बढ़ती जा रही है वैसे वैसे ही लोग अब घरों से बाहर निकलना भी कम पसंद कर रहे हैं।
यही सब वज़ह है कि लोग अब Online Course को Prefer कर रहे हैं। बहुत सी ऐसी Sites उपलब्ध हैं जो बच्चों को Online Course करवाती हैं ।
आप भी अपना कोई Course Start कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
7. E Commerce website
खुद की Website Create करके और फिर Product को Online बेचकर के आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
दरअसल दोस्तों हर Site पर अलग अलग Sellers आकर अपने अपने Products को Sell करते हैं।
कुछ हिस्सा Sellers को Site को भी देना होता है मगर फिर भी आपको बहुत ज्यादा Profit मिल जाता है।
8. Affiliate Marketing
Online बिजनेस का Affiliate Marketing एक बहुत बढ़िया तरीका है।
बड़ी बड़ी Websites अपने Products को Sell करने के लिए एक Program चलाती हैं और फिर वो लोग उसे Join कर सकते हैं।
जिनके पास अपने खुद के Blog या Website होती है। यहां से उन्हें Banner या Code मिलते हैं जिन्हें लोगों को अपने Blogs या फिर Website पर लगाना रहता है।
जब Visitor Website पर जाते हैं तो उन Banner या Code पर Click करते हैं और फिर वो उस Page पर Enter कर जाते हैं जहां का Address उसमें डला हुआ रहता है।
जिसकी website से Visitor दूसरी Website तक पहुंचते हैं उसी को कमीशन मिलता है।
9. YouTube Channel
आजकल तो YouTube पर सभी Active रहते हैं और YouTube के बिना तो शायद ही कोई अब रह पाए।
बहुत से लोग हैं जो YouTube से अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। जिस भी Field में आपका Interest है आप उसी के हिसाब से कोई भी YouTube Channel Create कर सकते हैं और फिर Timely Video Update करते रहिए।
YouTube से आप घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं। इसके साथ ही आप अगर चाहें तो YouTube से Google AdSense, Affiliate Marketing के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं।
10. Blogging
अगर आप Beginner हैं तो आप WordPress या फिर Blogger.com से फ्री में Blog Create कर सकते हैं।
इस बिजनेस में आपका ज्यादा खर्चा नहीं आता है। इसके लिए आपको बस Hosting और Domain की Need रहती है।
ये एक तरह से Content Writing ही है। आपको जो भी चीज़ पसंद है आप उसे लिखकर लोगों के साथ Share कर सकते हैं।
इसके लिए आपको पैसे भी मिलते हैं और आप अच्छा बिजनेस कर सकते हैं।
FAQ qustion
तो दोस्तो अब आप जान ही चुके हैं कि 2023के लिए Best Online बिजनेस कौन से हैं।
अब आप भी बिना देर किए कोई भी एक बिजनेस पकड़िए और बिजनेस Start up करिए।
Starting में थोड़ी मुश्किलें आएंगी मगर आप हार मत मानिएगा, कोशिश करते रहिएगा।
आपका बिजनेस ज़रूर कामयाब होगा और यकीन मानिए दोस्तों Offline से बेहतर आप Online बिजनेस कर पाएंगे।
बेस्ट ब्लॉग फॉर 2021 में आप कौन सा बिजनेस करें जिससे अच्छी इंकम हो सकती है.