BloggingCareerTwitterYouTube

Tag क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं?

Tag क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं?

YouTube, आज के समय में हर व्यक्ति की जान है। Tag word इसी YouTube से ही Related है। आज हम यही जानेंगे  – Tag क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं?

दोस्तों Google के बाद YouTube ही दुनिया का सबसे बड़ा Search engine है।

यहां भी Google की तरह ही Competition बहुत High है। Tag भी YouTube के Keywords में ही एक है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसीलिए जो भी लोग Youtuber हैं यानी कि YouTube पर Video create करते हैं तो वो Keywords का इस्तेमाल ज़रूर करते हैं ताकि उनको अच्छी Traffic मिल सके।

आप मे से कोई भी YouTube पर Video बना सकता है और शायद ज्यादातर लोगों ने ये Try भी किया होगा मगर क्या आपने ये Notice किया है कि आपकी बनाई Videos पर ज्यादा Likes और Comments क्यों नहीं आ पाते हैं?

ऐसा इसलिए होता है दोस्तों क्योंकि हमें आपको YouTube के Keywords की Knowledge नहीं होती है।

Video SEO एक तरीका जिससे कि आप अपनी Videos पर Traffic को बढ़ा सकते हैं और उसी का एक हिसा है Tagहै।

आज हम इसी Tag के बारे में ही आप से बात करेंगे कि आखिर ये होता क्या है, और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है। आइये फिर जानते हैं।

Tag क्या होता है?

YouTube videos में Tag काफी महत्वपूर्ण होता है। कोई भी Video Hit होगा या Flop ये Tag पर ही Depend करता है।

जिन Videos के Tag सही होते हैं और वो एक अच्छी विषयवस्तु से Related होते हैं तो Video को Hit होने में वक़्त नहीं लगता है।

वहीं अगर Tag ही गड़बड़ हो तो Video का Flop होना तय ही रहता है।

यही कारण है कि आपको अपने Videos के लिए बहुत ज्यादा सोच समझकर और सूझबूझ के साथ Tags का Selection करना चाहिए।

दोस्तों Tags ही वो जरिया है जिसकी वजह से लोग आपकी Videos तक पहुंच सकते हैं और आपकी Video को Traffic मिलती है।

Yahoo हो या Google अगर कहीं भी लोग कुछ Search करते हैं तो वो Tag की मदद से आपकी YouTube videos पर खिंचे चले आते हैं। 

अब अगर Yahoo और Google जैसे Search engines लोगों को आपकी Video तक पहुंचाते हैं तो जाहिर सी बात है कि आपको उनकी जरूरतों को भी ध्यान में रखना ही होगा।

जब तक आप इन Search engines की ज़रूरतों को पूरा नहीं करेंगे तब तक आपकी Videos पर Traffic आएगा ही नहीं।

अगर आप भी खुद को एक Youtuber बनते देखना चाहते हैं तो Traffic पाने के लिए आपको भी मेहनत करनी पड़ेगी।

आपको अपने Videos को Search engine की जरूरतों के हिसाब से ही Optimize करना पड़ेगा तभी लोग आपकी Videos तक पहुंच सकेंगे। 

अब अगर आसान भाषा मे कहें तो Tag एक Keyword ही है।

YouTube tag एक ऐसा Keyword है जिसका इस्तेमाल हम लोग अपनी Videos की Optimization में करते हैं।

YouTube आपके Videos की Subject और Category को Tags के कारण ही समझ पाता है।

इसी की वजह से आपका Video related video के Suggestion में Show होता है और Video की Ranking improve होती है।

Tags कितने प्रकार के होते हैं:

दोस्तों YouTube tag 3 तरह के होते हैं जो कि निम्न हैं –

◆ Specific tags : यही सबसे अहम Tag है। पूरी Video का जो सबसे अहम जो Word होता है वही Video का Keyword होता है और ये ज्यादा से ज्यादा एक ही शब्द का होता है।

ये एक Focus keyword के तौर पर काम करता है।  

इसीलिए इसको Video के Tag में सबसे ऊपर रखा जाता है।

इसका मतलब ये है कि Tag में Specific tags को सबसे पहले स्थान दिया जाता है।

जब Specific tag लिख दिया जाता उसके बाद में बाकी Tags को जगह दी जाती है।

◆ Compound tags: Compound tags दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बनते हैं। इनको Long tail keywords भी जाना जाता है और ये Video के मुख्य बिंदुओं पर आधारित होते हैं।

वहीं एक YouTube video में आप कम से कम 8 Compound tags को Include कर सकते हैं।

◆ Generic tags: Generic tags channel के Theme और Content के हिसाब से Fix रहते हैं इसीलिए इन्हें Fixed tags भी कहा जाता है। ये किसी भी Video की Category को Define करते हैं।

किसी भी YouTube video में आप कम से कम 1 Generic tag का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक Video में कितने Tags इस्तेमाल किए जा सकते हैं?

Video में Tags को लेकर कोई संख्या तो निर्धारित नहीं की गई है लेकिन हां शब्द सीमा ज़रूर तय की गई है।

Per video आप 500 words इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसका मतलब ये है कि एक Video के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 500 Letters दिए जाते हैं।

वहीं किसी भी Video में आप पूरे 500 Words नहीं इस्तेमाल कर सकते हैं।

ज्यादा से ज्यादा आप 350 से 400 Words ही इस्तेमाल करते हैं तभी Video को अच्छा ही माना जाता है।

वहीं दोस्तों Tags में 30 से 35 Words होते हैं। एक बेहतरीन YouTube video के लिए 10 से 12 Tags Enough होते हैं। 

Tags इस्तेमाल करना तो आप जान गए हैं मगर उन्हीं Tags का आप इस्तेमाल करें जो Perfect हों। अब आप सबके दिमाग मे आया होगा कि आखिर ये Perfect tags होते क्या हैं, आइये वो भी जानते हैं।

दोस्तों Perfect tags वो होते हैं जो आपकी Video से पूरी तरह से Related रहते हैं।

ये कम Competition वाले, High ranking वाले तथा SEO की सारी शर्तों को मानने वाले Keywords होते हैं जो आपके Traffic को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होते हैं। 

Tags को लेकर इन गलतियों को करने से बचें:

अक्सर लोग Video बनाते तो हैं मगर जब बारी आती है Keywords add करने की तो वो बिना सोचे समझे झट से Google पर जाकर Keywords search कर लेते हैं।

और फिर वही उल्टे सीधे Keywords वो लोग अपनी Video में भी Add कर लेते हैं, ऐसा करने से आपको कभी भी Traffic नहीं मिलेगी।

दोस्तों Google आपकी मदद करता है मगर वो Keywords एकदम Accurate नहीं देता है। वो ऐसे Keywords देता है जो आपकी Video से Relate करते हैं।

ऐसे में अगर आप उन्हीं का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी Video तो Flop होगी ही न।

इसीलिए अगर आपको अपनी Videos पर भर भर के Likes चाहिए तो Keywords का Selection बहुत सोच समझकर और अपना दिमाग लगाकर ही करें।

Tags के फायदे:

अब हम आपको Tags के कुछ फायदे बताने जा रहे हैं:

◆ दोस्तों कई बार हम लोगों के साथ ऐसा होता है कि हमें शब्दों की सही Spelling नहीं पता होती है और हम उल्टी सीधी Spelling डालकर भी Search enginके जाकर Search कर लेते हैं।

अगर Video में tag लगा रहता है तो उस Tag की मदद से हम लोग गलत Spelling से भी अपनी पसंद की Video पर जा सकते हैं।

◆ अगर Video में Tag लगा रहता है तो आपकी Video को Ranking improve करने में मदद मिलती है।

YouTube को Tag से ही आपकी Video की Category और Subject के बारे में पता चलता है और तभी वो आपकी Video को Suggested video में दिखाता है।

Tag select करने के लिए क्या करें?

आगे आपकी समझ मे कोई भी Tag नहीं आ रहा है तो आप नीचे दिए गए Apps की मदद से Tag generate कर सकते हैं-

◆ Keywordtool.io: इसके जरिए आप अपनी Video के लिए बेहतरीन Tags generate कर सकते हैं। 

◆ Tagsyoutube: ये बहुत ही बेहतरीन Tag generator है। आपको करना बस इतना है कि अपनी Video के Main keyword को Search bar में Enter करना है और Get tags पर Click करना है।

उसके बाद आपके सामने Tags की एक लंबी List आ जाएगी और आप जो चाहें वो Tag अपनी Video में Add कर सकते हैं।

अब आप सब समझ गए होंगे कि Tags क्या होते हैं और ये किसी भी YouTube video के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं।

अब आप भी कोई भी YouTube video create करिए और उसमें Tags डालकर अच्छी खासी Traffic earn करिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
BloggingDomainYouTube

Youtube Channel या Blogging क्या है बेहतर?

अगर कोई भी व्यक्ति मन में पैसा कमाने…
Read more
WhatsApp

WhatsApp के एक्टिव यूज़र की संख्या 2 बिलियन

दोस्तों आप सब जानतें है WhatsApp कितना popular…
Read more
FacebookTips and Tricks

Facebook में किसी के प्रोफाइल को ब्लॉक कैसे करें?

दोस्तों क्या आप जानते है की Facebook पे किस�…
Read more
error: Content is protected !!