Computer

Server क्या होता है तथा ये कैसे काम करता है?

Server क्या होता है तथा ये कैसे काम करता है?

Computer आज के युग में कितना आवश्यक है, ये तो आप सभी को अब तक पता चल ही गया होगा।

जिस तरह से पहले अंग्रेजी को समाज के महत्व मिला हुआ था जैसे अंग्रेजी बोलने वालों को ऊंचा समझा जाता था तथा जिनको अंग्रेजी नहीं बोलनी आती थी, उन्हें समझदार नहीं समझा था।

बस इसी तरह से अब Computer को लेकर भी हुआ है। आज की Generation में रहकर अगर आपको Computer चलाना नहीं आता है तो आप वाकई में दुनिया से काफी पीछे रह गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये फर्क आप खुद ही महसूस करते होंगे जब आप ऐसे समाज के बीच उठते बैठते होंगे जहां चारों ओर Laptops हों और आपको ये भी न पता हो उसको Power on और Power off कैसे करते हैं।

अब बात Computer की हो ही रही है तो यहां मैं आप सभी से अपना एक Experience share करना चाहतi हूं।

एक बार मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ कॉलेज में कुछ काम कर रही थी। मेरे काफी सारे दोस्त अपना अपना Laptop लेकर आए थे।

तभी किसी ने मेरी Friend को बुला लिया और वो अपना Laptop on करके ही जाने लगी। तभी जाते जाते उसने मुझसे बोला कि ज़रा इस Laptop को Shut down कर देना। लो अब कर लो बात।

पहले तो कोई मुझे ये बता दे कि ये Shut down होता क्या है Laptop में, तब न कहीं जाकर मुझे इसको Shut down करना आएगा न। इसके बाद मुझे काफी शर्म महसूस हुई, जिसके बाद मैंने Computer सीखना अपनी एक ज़िद्द बना ली।

एक तब का वक़्त था जब मुझे Computer को Shut down करना नहीं आता था और एक आज का वक़्त है जब मुझे Computer के साथ साथ उसके हर छोटे से बड़े Parts के बारे में उम्दा जानकारी है।

दोस्तों तो ऐसा कुछ आपके साथ न हो इसीलिए मेरी मानिए तो आज से नहीं बल्कि अभी से Computer की तरफ रुख मोड़ लीजिए।

शुरुआत में तो ये बहुत भयानक लगेगा मगर जैसे जैसे आप इस पर Practise करने लगेंगे, आपको इसमें बहुत ही ज्यादा आनन्द आने लगेगा।

सच में ये आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाता है। दोस्तों जब आप Computer चलाना सीखते हैं तो उसके लिए ये भी बहुत ज़रूरी है कि जितनी भी चीज़ें इससे जुड़ी हुई हैं, आप उनके बारे में भी जानें।

जब तक आपको इसके Basics और इससे जुड़े हुए सारे Terms के बारे में नहीं पता होगा तब तक आपके Computer चलाने का कोई फायदा ही नहीं होगा।

इसी से जुड़ा हुआ एक Term है Server, इसका इस Internet और Computer की दुनिया मे बहुत ज्यादा अहम रोल है।

जो लोग किसी Competitive exam की तैयारी कर रहे होंगे या फिर जितने भी Students हैं, उन्होंने अपने जीवन मे कभी न कभी इसके बारे में ज़रूर सुना होगा।

याद करिए जब आप अपना 12वीं का Result देख रहे थे तो उस समय आपको Result open करने में कुछ वक्त लगा था न? तब आपको क्यों Result को देखने मे समय लगा था, क्या आपको पता है? आपने बोल तो दिया था कि अभी Server down है मगर उस Server से आपका मतलब क्या था? शायद आपको इसके बारे में अभी ढंग से न पता हो।

आज दोस्तों हम इसी के बारे में आप सबको इस Article में बताने जा रहे हैं। आज हम आप सभी को बताएंगे कि आखिर ये Server होता क्या है तथा ये कैसे काम करता है।

इस Article को पढ़ने के बाद आपकी इस Term से जुड़ी सारी Query दूर हो जाएगी। चलिए फिर शुरू करते हैं इसके बारे में जानना।

Server क्या होता है?

एक तरह से आप इसको Computer कह सकते हैं। Basically ये सभी Network के Resources को Networking की सहायता से एक दूसरे से Connect करने का काम करता है।

ये एक ऐसा Device होता है जो Hardware और Software के माध्यम से बना हुआ होता है। ये एक Service provider की तरह से काम करता है तथा ये सारे Clients को उनकी आवश्यकतानुसार Data और Information provide करता है।

एक तरह से कह सकते हैं कि ये Clients को Data और Information serve करता है। Serve करने की वजह से ही इसको Server नाम मिला हुआ है।

दोस्तों ये LAN (Local area network) और WAN (Wide area network) पर Internet पर System को Data या Information provide करने का काम करता है। 

 

Server एक Hardware device या फिर कोई Computer program हो सकता है, जिसको कि System में Load किया जाता है।

इससे ये दूसरे जितने भी Computers होते हैं उन्हें Data और Information supply करता है। इसका मुख्यतः ये काम है जो भी Internet के Users हैं उन्हें सेवा देना। यानी जिसके बारे में वो जानना चाह रहे हैं, उसकी पूरी जानकारी उन्हें प्रदान करना।

इसको हम एक उदाहरण से समझ सकते हैं। Suppose करिए कि आपके बच्चे ने Youtube पर Cartoons search किए या फिर आपने खुद कोई Information जानने की कोशिश की Internet से तो फिर जो भी उससे जुड़ी हुई चीज़ें होती हैं वो कहीं न कहीं पर Store हुई रहती हैं। जब आप उन्हें Search करते हैं तो Server उन Information का Data को आपके पास तक पहुंचाने का काम करता है। 

 

ये तो हम सभी को पता ही है कि जो हम सबका प्रिय साथी Google है वो दुनिया का सबसे बड़ा Search engine है। इस पर जब आप कोई भी Information खोजते हैं तो वो Server के माध्यम से ही अलग अलग Websites से आपके पास आ जाता है।

अभी हमने आपको बताया ही है कि जो Server होता है वो एक कम्प्यूटर ही होता है।

अभी अगर आप अपने Laptop या फिर कंप्यूटर में Server वाला Program install कर देंगे न तो आपका System भी As a server ही काम करने लगेगा।

इन्हें आप Non dedicated servers का नाम दे देते हैं। ऐसे ही दुनियाभर में अलग अलग Limitations वाले Servers मौजूद हैं। आइये जानते हैं अब इनके Types के बारे में।

इसे भी जानें :

  1. सर्वर
  2. Server क्या होता है तथा ये कैसे काम करता है?

Server कितने Types का होता है?

ये तो आप सभी ने जान लिया कि ये आखिर होता क्या है।

अब चलिए जानते हैं कि ये कितने Types का होता है। इसके जो Types हैं वो हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं-

◆ Web server- इसके नाम से ही स्पष्ट हो रहा है कि ये किस तरह का Server है। ये एक Software या फिर Hardware है जो कि Websites को चलाने का काम करता है। ये एक ऐसा Program होता है, जो HTTP (Hyper text transfer protocol)  का इस्तेमाल करता है। इसमें कई प्रकार के Data store रहते हैं। इसका Main function है Users के लिए Web page store करना, process करना तथा उन्हें Deliver करना। 

◆ Application server – ये इस तरह का Server होता है जो Users और organisation के Back end business application या फिर Database के सभी Application के संचालन को संभालता है। इस Framework पर सभी तरह की Applications को चलाने के लिए तथा उनको विकसित करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। इनके कई Types हैं जैसे- Java, PHP आदि।

◆ Proxy server – दोस्तों ये आपके और Internet के मध्य Gateway का काम करता है। इसको आमतौर पर Proxy भी कह दिया जाता है। इसमें जब एक Client connect होता है तथा उसके बाद किसी Information के लिए Request करता है या फिर Search करता है, तो ये उसके Request को सरल और उसकी परेशानियों को कम करने के  तरीकों का मूल्यांकन करता है। ये Client program तथा External server के बीच मे Network connection sharing, network data filtering और Data catching के लिए एक Mediator की तरह से काम करता है। 

◆ File server – इसका Main function होता है किसी भी Network के अंदर File को Store करने के लिए जगह उपस्थित करवाना। ये फ़ाइल किसी भी प्रकार की हो सकती है। हो सकता है ये जो File है ये Text format में हो या फिर Image या Video, ये इनको Store और Manage करने का काम करता है। फिर आप किसी भी अन्य कंप्यूटर से एक ही Network के Files को Access कर सकते हैं। 

◆ Mail server – जैसा कि दोस्तों इसके नाम से ही स्पष्ट है। कुछ वैसा ही इसका काम भी है। ये Internet पर एक Network पर Email को संभालने का काम करता है तथा उन्हें Deliver भी करता है। इसको Mail server या फिर Mail server tranfer agent के नाम से भी जाना जाता है। दोस्तों हम और आप जो भी Email भेजते हैं वो Mail श्रंखला से होकर ही गुजरता है। आपको लगता है कि जब आप कोई Mail send करते हैं तो बड़ी आसानी से दूसरे व्यक्ति तक पहुंच जाता है मगर दोस्तों इसके पीछे एक बहुत लंबा Process चलता है।

◆ FTP server – FTP की Full form तो आप सभी जानते ही हैं कि File transfer protocol होती है। इसका काम होता है Online files को Transfer करना। जब भी आप किसी भी Web page के लिए Request करते हैं किसी भी Web browser से तो Browser इसी Protocol का इस्तेमाल करता है। फिर आपके सामने आपका Requested page आ जाता है। ये दुनिया के किसी भी कंप्यूटर में Files को Transfer करने का ही एक तरीका है जो कि Internet से Connected है।

◆ Database server – इस तरह का जो Server होता है वो Database management का काम करता है। इसका इस्तेमाल करके आप विभिन्न कम्प्यूटरों पर अपने Data को Manage और Store कर सकते हैं। 

◆ Print server – इसमें एक Server अपने बहुत सारे Clients को सामूहिक रूप से Service provide करने का  काम करता है।

◆ Cloud server – इनके बहुत सारे Types होते हैं और सबके अलग अलग काम होते हैं। इनको एक विशेष काम को करने के लिए बनाया जाता है तथा इसके साथ ही इन्हें Heavy load को संभालने के हिसाब से भी Design किया जाता है। इसकी मदद से आप कोई भी काम कर सकते हैं। आप चाहें तो इसका इस्तेमाल Website की Hosting में भी कर सकते हैं।

एक Server कैसे काम करता है? 

ये किस तरह से काम करता है, इसको हम बहुत ही आसानी से आप सबको बताएंगें। Suppose करिए कि आप किसी Web browser पर कुछ Search करते हैं।

इसके लिए आप सबसे पहले Web browser के Search box में वो URL address enter करते हैं। जैसे ही आप उस Address को Enter करते हैं वैसे ही आपकी जो Request होती है वो DNS (Domain name server) तक पहुंच जाती है।

यहां पर पहले से ही ढेर सारे Data और Files store रहते हैं। फिर जो भी आप Search करते हैं DNS उसका IP Address तुरंत Browser तक पहुंचाने का काम करता है। 

वो जो IP Address होता है उसी के द्वारा ही आपकी की गई Request का Website के Server को पता चल पाता है।

इसके बाद Server को Request भेजी जाती है और फिर वो Websites से Web page को खोजकर आपके Device पर उस File को भेजने का काम करता है।

फिर आपके सामने वो Page होता है जिसे आपने Search box में Enter किया हुआ होता है। बस ऐसे ही जो भी आप Search करते हैं वो चंद मिनटों में आपके सामने होता है।

Server की ज़रूरत क्यों होती है?

दोस्तों इसकी बहुत ज्यादा जरूरत होती है। ये शब्द खुद Serve से बना हुआ है। इसका मतलब ही होता है परोसने वाला।

इसका काम भी बिल्कुल इसके नाम पर ही आधारित है। जो भी आप Search करते हैं ये उसको आप तक परोसने का ही काम करता है।

ये Web page को आप तक Serve करने का काम करता है। चलिए अब समझते हैं कि आखिर इसकी जरूरत आपको क्यों पड़ती है?

दोस्तों इसकी जरूरत निम्न कारणों के लिए पड़ती है-

◆ ये हमेशा यानी 24*7 काम करते हैं। अगर किसी ही स्तिथि में Hardware काम करना बंद भी कर देते हैं तब भी ये आपको Service देने का काम करते हैं। जैसे कभी कभार जब Light चली जाती है तो आपका Server automatically power supply न मिलने की वजह से बंद हो जाता है।

ऐसे में कई बार आपके Data के Loss होने की स्तिथि पैदा हो जाती है। मगर कई Server power less होते हैं। इनके इस्तेमाल के लिए आपको किसी भी प्रकार की Power की Need नहीं होती है। अगर बीच मे कभी Power supply बंद भी हो जाती है तो भी ये अपना काम करते रहते हैं।

◆ ये data loss या काम मे रुकावट को रोकने के लिए PC में इस्तेमाल होने वाली Solitary hard disk के बजाए RAID Configuration में काम करने वाली कई Hard drive का उपयोग करता है इसी कारण इन में High storage capacity होती है।

◆ एक Server आपको Network पर किसी File को Store करने तथा विभिन्न कंप्यूटर द्वारा उसका Access प्रदान करने की सुविधा देता है। इसमें Client computers की तुलना में अधिक Memory, processing power तथा Storage capability होती है। इसको Network में उपयोग किये जाने वाला कंप्यूटर भी कहा जाता है।

◆ इसका Main काम आपको Network security प्रदान करने का होता है। जब भी आप किसके Website पर Individual या फिर Group account बनाते हैं तो आपका जो भी डेटा का होता है वो उस File server में जाकर Store हो जाता है। इन्हीं Servers की ये जिम्मेदारी होती है कि उस File को ये किसी और के Access से दूर रखें। इसीलिए ये एक तरह से Security देने का काम करता है।

Server down होने का क्या मतलब होता है?

ये Term आप सभी ने बहुत बार सुना होगा है न? जो लोग कंप्यूटर क्षेत्र से जुड़े हुए हैं या फिर जितने भी Students है, उन सबने इसके बारे में ज़रूर बात की होगी, मगर दोस्तों क्या आपको पता है कि इसका मतलब क्या होता है? आइये हम आपको बताते हैं।

किसी भी Client server structure में ये जिम्मेदारी एक Server की ही होती है कि वो सारे Clients को सेवा प्रदान करे।

लेकिन कभी ऐसा भी होता है कि Server इस काम को करने में असफल हो जाता है। बस तभी हम इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर देते हैं कि Server down हो गया है। 

इसका मतलब दोस्तों ये होता है कि हम Server not responding या फिर Server not found जैसे Messages प्राप्त करते हैं। उस समय जो भी Main server से जुड़े हुए Clients होते हैं उन दोनों के बीच मे Connection नहीं Built up हो पाता है।

इसके अलावा भी किसी भी Server के Down होने के काफी कारण हो सकते हैं जैसे- Power failure, operating system crash, application crash, network issues, DOS attack आदि।

क्या हम अपना खुद का Server बना सकते हैं?

ये सबसे बड़ा सवाल है जो हम सभी के मन मे है। क्या हम सभी अपना खुद का Server बना सकते हैं? दोस्तों इसका जवाब है हां। अगर आप चाहें तो घर मे पुराने पड़े हुए कंप्यूटर को Server में बदल सकते हैं। इसको आप Internet service और Provider से Connect कर दीजिए। मगर यूं ही बेवजह ही इसको बनाने का कोई मतलब नहीं है। इसको बनाने के लिए ज़रूरी है कि आपके पास कोई वजह हो। आइये फिर एक नज़र डालते हैं कि आखिर आप का Home server क्या होता है तथा इसकी ज़रुरत आपको क्यों पड़ती है-

◆ यह एक तरह से Computer ही है जो बस Home network में एक Server के तौर पर काम करता है। एक प्रकार से आप किसी वास्तविक कंप्यूटर System को ही ये नाम प्रदान कर देते हैं। अब इसको आप घर मे Establish करते हैं इसीलिए इसको आप Home network नाम दे देते हैं। ये Internet के माध्यम से घर के अंदर की Devices तथा बाहर की कुछ Devices को सेवाएं प्रदान करने का काम करता है। 

◆ अगर आपके पास अपना खुद का कोई Server होता है तप इससे आप अपने Data को अच्छे से Store कर पाते हैं। आपकी जो भी Movies का Collection है, Songs collection है, फोटोज वगेरह आप सबको एक बेहतर ढंग से Store और Organise कर सकते हैं। एक तरह से आप ये भी कह सकते हैं कि ये आपकी Media files को Store करने के लिए एक बेहतरीन Store space प्रदान करता है। 

◆ अगर एक Desktop से इसकी तुलना की जाए तो किसी भी Desktop की तुलना में इसका Processor बहुत ज्यादा Powerful होता है। ये जो होते हैं कई सारे Processor, threads तथा Core से मिलकर बने हुए होते हैं। 

◆ इसकी मदद से आप Automation device जैसे कि Watering system, Lightning system तथा Heating ccoling जैसी चीजों को आसानी से Manage कर सकते हैं। 

◆ इसके इस्तेमाल से आप अपनी सारी Documents files का Backup के सकते हैं। इसकी मदद से आप अपनी सभी Files को एक Safe और Secure जगह रख पाते हैं।

◆ अगर Power supply अचानक बंद हो जाती है तो आपका Desktop उसके लिए पहले से तैयार नहीं रहता है जिसकी वजह से Data loss का खतरा बना रहता है। मगर जो Server होता है वो 24/7 On रहता है। गलती से अगर कभी Power का Supply मिलना बंद हो भी जाता है तो भी ये पहले से ही इसके लिए Prepared रहता है। जिससे आप अपने Data को Loss होने से बचा सकते हैं।

◆ अगर आपके घर मे आपका खुद का एक Server होगा तो दोस्तों आपको Website को Host करने के लिए कोई भी Web hosting को नहीं खरीदना होगा। इसकी मदद से आप खुद ही अपने System में Host कर पाएंगे वो भी बड़ी आसानी से।

 

दोस्तों तो ये थी Server से जुड़ी सारी जानकारी। अब आप सबको बेहतर ढंग से समझ आ ही गया होगा कि आखिर ये होता क्या है तथा ये किस तरह से काम करता है?

कैसे जब आप Google या किसी भी Search engine से कुछ भी Search करते हैं तो वो फटाक से आप सभी के सामने आपका Requested page भेज देता है? 

दोस्तों अगर आपको बेहतर Storage चाहिए With बेहतर Processor तो आप अपने घर के कंप्यूटर को भी इसमें बदल सकते हैं।

ये बहुत ही आसान काम है। इसके लिए बस आपको अपने कंप्यूटर System में Server का Data store करना होता है।

उसके बाद आप उसको As a server इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी Files safe और Secure रहती हैं।

अब जब आपके सामने इसका नाम लिया जाएगा तो आपको इसके बारे में सारी जानकारी होगी। किसी के Server नाम लेने पर आपको इधर उधर नहीं देखना पड़ेगा।

इसीलिए दोस्तों मैंने आप सभी से इस Article की शुरुआत में ही ये कहा था कि कंप्यूटर को जानने के साथ साथ ज़रूरी है उससे जुड़े हुए Sare Terms को जानना है।

जब आप उससे जुड़ी हुई चीज़ों के बारे में जान लेंगे, हां तब आप कह सकते हैं कि आपको कंप्यूटर की बेहतरीन जानकारी है।

तो दोस्तों अब हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये Article अच्छा लगा होगा।

Related Posts :

  1. Wifi extender क्या होता है?
  2. HDMI केबल क्या होता है?
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!