EntrepreneurshipJob

अपनी कार से पैसे कैसे Earn करें?

अपनी कार से पैसे कैसे Earn करें?

दोस्तों अगर आप अमीर हैं तो कार आपके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। वहीं अगर आप किसी Middle class family से हैं तो आप समझ सकते हैं कि आपके लिए एक कार की क्या एहमियत होती है।

फिर भी अब Middle class family में भी धीरे धीरे कार होना Normal बात होती जा रही है मगर कुछ समय पहले एक ऐसा दौर भी था दोस्त जब आपकी Colony में किसी के पास कार नहीं हुआ करती थी

कभी गलती से किसी के घर कार आ जाती थी, तो उसको देखने के लिए लाइन लग जाया करती थी। घर घर बात चलती थी कि, ‘अरे! उनके यहाँ तो कोई बड़ी सी गाड़ी से आया है।’ दोस्तों ये थी अहमियत कार की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज भी कहीं कहीं पर आपको ऐसे नज़ारे देखने को मिल जाते हैं वरना अब लगभग हर घर मे एक कार तो होती ही है।

या तो इसको Show off कह लीजिए या फिर मजबूरी। कुछ लोगों को कार इसलिए चाहिए होती है क्योंकि उन्हें दूसरों से पीछे नहीं रहना होता है,

फिर चाहे उन्हें इसकी जरूरत हो या न हो। कुछ लोगों को मजबूरी की वजह से चाहिए होती है –

किसी के बूढ़े माता पिता Bike वगेरह से Travel नहीं कर सकते हैं तो उन्हें कार की बेहद आवश्यकता होती है।

फिर भी अगर आपके पास Four wheeler है भी तो भी क्या आप उसको रोज इस्तेमाल करते हैं?

यहां पर फिर से वही बात आ जाएगी कि पेट्रोल की कीमतों को देखकर तो लगता है कि सब कुछ बेचकर Cycle ही ले लो और उसी से सफर करो। न पेट्रोल की Tension और न License या Helmet के लिए चिकचिक। 

खैर आप सबने गौर फरमाया इस बात पर कि क्या आप अपनी गाड़ी का इस्तेमाल रोज करते हैं? अगर हां आपने मजबूरी में गाड़ी ली है तो शायद आपको इसकी अक्सर ज़रूरत पड़ती हो।

मगर अगर आपने Show off के लिए ली है तो फिर तो आपकी गाड़ी As a show piece घर के आगे रहती होगी।

जैसे कोई खिलौना अगर आप Show piece में सजा देते हैं और कभी कोई मेहमान आता है, उसके साथ कोई बच्चा भी आता है तो आप Show pieces में से एक खिलौना निकालकर बच्चे को थमा देते हैं।

बिल्कुल ऐसे ही आप महीने में एक आद बार अपनी गाड़ी को भी किसी कारणवश निकालते होंगे। अगर ऐसा ही कुछ है तो दोस्त आप क्यों ऐसे ही गाड़ी खराब कर रहे हैं और उसे धूल मिट्टी चटा रहे हैं। 

बेकार में गाड़ी खड़ी रखने से अच्छा है कि आप उसका इस्तेमाल करके कुछ पैसे ही Earn करें। आजकल अवसरों की कमी कहीं नहीं है।

बस थोड़ा सा दिमाग और जानकारी चाहिए, फिर आप आसानी से कहीं से भी पैसे Earn कर सकते हैं।।

अगर आपकी कार रोज इस्तेमाल नहीं होती है तो दोस्त आप उसको किसी और को इस्तेमाल करने के लिए दे सकते हैं और बदले में पैसे ले सकते हैं।

आज हम आपको कुछ बेहतरीन तरीके बताएंगे इस Article में जिनसे आप आसानी से अपनी कार से पैसे Earn कर सकते हैं। आइये फिर किस बात का इंतज़ार है। फटाफट जानना शुरू करते हैं न।

दूसरी कम्पनियों के लिए कार चलाकर पैसे कमाएं

ये काफी बेहतर हो सकता है। आजकल ज्यादातर लोग इसी से पैसे Earn करें। इसमें आपको काफी अच्छा Profit मिल जाता है।

दोस्तों इसके अंतर्गत Ola, uber आदि जैसी कम्पनियां आती हैं। आप इनके साथ जुड़ सकते हैं और अपनी कार को Cab के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Cab का मतलब तो आप सब जानते ही होंगे, है न? आप सभी ने कभी न कभी तो इनको इस्तेमाल किया ही होगा।

एक तरह से ये Auto ही होती है। तो आजकल मार्केट में बहुत सारे ऐसे Apps जो आपको Cab provide करते हैं, मौजूद हैं।

लोग इन्हीं App को Download करते हैं। इसके बाद वो इसी से अपनी जरूरत ल अनुसार Cabs को Book करते हैं।

Booking करते समय आपको Destination और Location के बारे में पता चल जाता है। उसी हिसाब से किराया भी तय हो जाता है और एक Estimate आपके सामने आ जाता है। 

अगर आप किसी बड़े शहर से तो आपने इन कम्पनियों का नाम ज़रूर सुना होगा तो बड़े शहरों में आपको इन कम्पनियों से जुड़ने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

वहीं अगर आप किसी छोटे शहर से हैं तो भी कोई दिक्कत नहीं है। अब तो लगभग हर शहर में Ola और Uber ने अपनी पहुंच बना ली है।

बस छोटी जगहों पर लोग जागरूक थोड़ा कम हैं। अगर आप छोटे शहर आए शुरुआत करेंगे तो आप ज्यादा अच्छी कमाई कर सकते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि वहां पर अभी ज्यादा Cabs नहीं मौजूद हैं। इसीलिए आप इसी चीज़ का फायदा उठा सकते हैं।

दोस्तों ये जो Ola जैसी कम्पनियां होती हैं, ये Commission आधारित Infrastructure पर काम करती हैं। इनकी खास बात ये है कि ये कम्पनियां किसी को Hire नहीं करती हैं।

लोग खुद ब खुद इनसे जुड़ने की कोशिश करते हैं। फिर जो लोग इनसे जुड़ते हैं, ये उन्हें Customers दिलाने का काम करती हैं।

फिर जो किराया तय होता है, वो किराया ये कम्पनी ही Decide करती है। उसमें ये लोग कुछ Commission आपसे ले लेते हैं, बाकी आपके हाथ मे थमा दिया जाता है।

इसमें आपको Incentive भी दिया जाता है जिससे Driver का Motivation बढ़े। साथ ही आप जितनी ज्यादा Ride इसमें पूरा करते हैं, आपको उतना ज्यादा Payment मिलता है।  तो दोस्तों कोई भी इन कम्पनी से जुड़कर बहुत अच्छा पैसा कमा सकता है।

◆ Uber या फिर Ola में Driver बनकर काम करने में आपको क्या क्या लाभ मिल सकते हैं-

  1. आपको यहां पर 24*7 का Helpline support मिल जाता है।
  2. इसकी खास बात ये है कि ये अब भारत के लगभग हर छोटे बड़े शहर में मौजूद है।
  3. इसमें कोई भी आसानी से अपने फोन से ही Cab की Booking कर सकता है। 
  4. इसमें आपको Daily payment मिलता है। इससे क्या होता है कि जिस दिन आपको पैसों की ज़रूरत होती है,उस दिन आपको किसी के सामने हाथ नहीं फैलाने होते हैं। आपके पास आपकी Payment तो होती ही है।
  5. इसमें ज्यादा झमेला नहीं रहता है कि जब आपका मन न हो तब भी आप काम करें।
  6. जब आपका मन हो आप तब काम करें और खुद Decide करें कि आपको अपनी Job timing क्या रखनी है।
  7. इसमें आपको Area choose करने का Option भी मिलता है। यानी आप जिस जगह पर Comfort महसूस करते हों, उसी Zone में Cab चलाएं।

◆ Ola जैसी कम्पनी से जुड़ने के लिए आपको कौन से Documents की ज़रूरत होगी?

अब जब आप किसी कम्पनी से जुड़ने जा रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि कुछ Documents तो आपको चाहिए ही होंगे तभी तो सामने वाले को आप पर भरोसा हो पाएगा।

वैसे आगे कभी भी आप ऐसी कम्पनियों से जुड़ने जाएं तो आप खुद ही पहले से निम्न Documents को साथ अवश्य रखें ताकि कोई समय न हो –

  1. Driving license
  2. आधार कार्ड
  3. पहचान पत्र
  4. PAN कार्ड
  5. पुलिस सत्यापन
  6. Bank statement

जब तक आप ये कागज कम्पनी को नहीं दिखाते हैं तब तक वो आपको अपने साथ काम करने का मौका नहीं देती है।

आपके द्वारा दिए गए Documents की जांच करने के बाद ही कम्पनी आपको अपने साथ काम करने का अवसर देती है।

कार Rent पर देकर पैसे कमाएं

ये तो बहुत पुराना तरीका है अपनी कार से पैसे कमाने का। गाड़ियों की Bookings तो अक्सर होती ही है।

फिर चाहे Wedding season हो या ऐसे ही Normal days ये काम हमेशा चलने वाला काम होता है।

लोग अगर Holidays plan करते हैं तो भी कार Rent पर लेते हैं। शादियों में तो गाड़ी लेनी ही पड़ती है।

तो आप ये काम ज़रूर कर सकते हैं कि आप Rent पर दे दें अपनी Car को। ये बिल्कुल उसी तरह से जिस तरह से आप Ola और Uber में कार लगाकर पैसे Earn कर रहे थे।

आजकल कुछ Rental कम्पनियां काफी Popular हो रही हैं जिनमें RentalCars और ZoomCars शामिल हैं। आप इनकी Website पर जाकर इनके बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Cab की तरह ही आपकी कार की Booking जितनी बार होगी, आपको उतना ज्यादा पैसा मिलेगा।

बड़े शहरों में तो ये काफी Popular हो चुका है। तो वहां पर तो इस तरह का काम शुरू करने के लिए आपको दिक्कत नहीं आएगी।

मगर अगर आप छोटे शहर में है तो आप किसी कम्पनी से बात करें और अपनी कार को Rent पर देकर पैसे कमाएं।

इसे भी जानें :-

  1. अब आप अपनी प्राइवेट कार से भी कर सकते हैं कमाई, Zoomcar ने शुरु की ZAP सर्विस
  2. Uber से जुड़कर गाड़ी चलाएँ – अपने मालिक खुद बनें

कार को Call centre में लगाएं

अगर आप बड़े शहर में हैं तो आपने देखा होगा कि बहुत सारी ऐसी Call center की कम्पनियां हैं जो अपने Employees को Pick up और Drop की Service भी Offer करती हैं।

ऐसे में इस काम के लिए उन्हें किसी न किसी Car की ज़रूरत तो पड़ेगी। बस फिर क्या!

आप अपनो कार को इन Call center कम्पनियों के लिए चलाकर पैसे कमा सकते हैं। अगर आप खुद नहीं चलाना चाहते हैं तो आप इनको Rent पर दे सकते हैं।

ये कम्पनियां Monthly basis पर किसी भी कार को भाड़े पर ले लेती हैं। हर बड़ी कम्पनी के पास उनके Cab coordinator होते हैं जो कारों को Rent पर लेने का काम करते हैं।

बस आपको इन्हीं Coordinators को Contact करना है और अपनी कार के लिए बात करनी है।

यदि दोस्तों आपको Cab coordinator का Contact नहीं मिल पाता है तो आप चाहें तो एक Ad भी दे सकते हैं। नहीं तो आप Olx, JustDial और Quikr पर भी Search कर सकते हैं।

Travel agency से Contact करके पैसे Earn करें

अगर आप किसी बड़े शहर से हैं तो जाहिर सी बात है कि वहां पर घूमने आने जाने वाले लोगों का तांता लगा रहता होगा।

ऐसे में आपके लिए Best option होगा कि आप अपनी गाड़ी के लिए Travel agency से Contact कर लें। उनसे बात करके आप अपनी कार को Tourists के लिए Available करवा सकते हैं।

अक्सर जब कोई नई जगह पर जाता है घूमने फिरने तो ऐसी ही Agency से Contact करता है, जिससे उसे शहर को घूमने में कोई भी दिक्कत न आए। बस आप यही काम कर लीजिए और आराम से पैसे Earn करिए।

जिन लोगों को Driving भी आती है और उनके पास बेहतरीन Skills भी हैं तो वो लोग खुद अपनी कार को Travel agency से संपर्क करके चला सकते हैं।

जो भी Travel कम्पनियां होती हैं वो आपको Commission आधारित System पर Hire कर लेती हैं। इसमे जो भी पैसा कम्पनी को Customers से मिलता है, उसमें से एक बड़ी रकम आपको दे दी जाती है और कुछ Commission कम्पनी रख लेती है। 

दोस्तों अगर आप Tourists को अपने ही शहर में घुमाने में Bore महसूस करते हैं तो आप एक और काम कर सकते हैं कि आप एक शहर से दूसरे शहर उन्हें लेकर जा सकते हैं।

इस तरह की Ride में मुख्यतः किलोमीटर के हिसाब से पैसे Charge किये जाते हैं। कभी कभी Offers के अनुसार भी Charge किया जाता है।

इसमें Travellers को अच्छे Package पर Pick किया जाता है। इसी में आपको काफी ज्यादा Profit होगा।

इसीलिए अगर आप भी ये नहीं समझ पा रहे हैं कि अपनी खाली पड़ी कार का किस तरह से इस्तेमाल करें, तो आप उसे Tourist agency के साथ Contact करके उपयोग में ले आएं।

Office के लिए कार चलाकर पैसे कमाएं

ये बिल्कुल वैसे ही जैसे Call center वाला था। जिस तरह से Call center वाले अपने Employee को Pick up तथा Drop करने की सुविधा देते हैं।

बस बिल्कुल ऐसे ही कुछ Office वाले भी अपने Employees को Pick up और Drop की सुविधा देते हैं।

बस आप इन्हीं के साथ जुड़ जाइये और फिर इनके Employees को Pick up और Drop करने का काम करना है। उसके बाद आपको Monthly base पर पैसे मिलेंगे।

ये बड़े बड़े Office वाले जिन लोगों को Hire करते हैं उन्हें काफी अच्छा Profit देते हैं। अगर आप खुद नहीं Car चलाना चाहते हैं तो आप अपनी कार को किसी को Rent पर दे सकते हैं।

मगर Rent पर देने से आपको लाभ ज्यादा नहीं होगा। इसीलिए आप कोशिश करें कि खुद ही ये काम करें।

दोस्तों तो ये थी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी कि आप कैसे अपनी कार से पैसे Earn कर सकते हैं। दोस्तों सच में अगर आप ऊपर बताए गए किसी भी तरीके को अपनाते हैं तो आप अच्छा खासा पैसा महीने में कमा सकते हैं।

इसके साथ ही ये आपके Hard work पर भी Depend करता है। जैसा कि आप जितना Ride एक दिन में लेते हैं, आपको उतना ज्यादा पैसा मिलता है।

इसीलिए आप कोशिश करें कि एक दिन में ज्यादा से ज्यादा Ride तय करें जिससे आपकी कमाई अच्छी हो सके। ये बात और ध्यान में रखिएगा

अगर आप किसी कम्पनी के लिए काम कर रहे हैं तो आपको कम्पनी को कुछ न कुछ Commission देना ही पड़ेगा।

बिना Commission के कौन आपको काम करने देगा। ऐसे में सारी Terms and conditions को ध्यान में रखते हुए ही आप इस Field में कदम रखें।

हालांकि शुरुआत में आपको थोड़ा अटपटा लग सकता है मगर धीरे धीरे आपको इसकी जानकारी हो जाएगी तो आप इस काम में अच्छा पैसा कमाएंगे।

हां मगर कोशिश यही करें कि आप किसी को Rent पर न रखें। आप खुद ये काम करें तभी आप Profit earn कर पाएंगे।

आशा करते हैं कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।

Related Posts :

  1. बैंक लोन मोरेटोरियम क्या है तथा इसका फायदा कैसे ले सकते हैं?
  2. EMI पर Bike कैसे लें?
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!