Android

Samsung Knox Security क्या है और ये कैसे काम करती है?

Samsung Knox Security क्या है और ये कैसे काम करती है?

Samsung knox security क्या है और ये कैसे काम करती है? आज के समय में मोबाइल हम सभी के लिए सब कुछ है। हमारी जान से बढ़कर भी हमारा मोबाइल है एक तरह से। और भाई मोबाइल हमारी जान हो भी क्यों न। आखिर सब कुछ तो इसी में है हमारा। मोबाइल ने हम अपने फोटोज से लेकर पैसे तक तो Store करके रखते हैं। आज सब कुछ हमने मोबाइल पर छोड़ दिया है इसीलिए Cyber crime भी बढ़ गया है। मोबाइल और Computer पर हम सभी इतने ज्यादा निर्भर हो गए हैं कि हम Real life में जीना ही नहीं चाहते हैं। हम सभी अब एक Virtual world में जी रहे हैं। यही कारण है कि जो भी Data और Files हम सभी को अपने पास रखना चाहिए, तो उसे भी हम मोबाइल या फिर System में डालकर छोड़ देते हैं।

अक्सर लोगों का ये सवाल रहता है कि ऐसा कोई फोन उन्हें बताया जाए जिसमें Data files वगेरह सब Secure रहे। ऐसे में हम तो उन सबको बस यही Suggestion देते हैं कि अगर बेहतर Security चाहिए तो आप Samsung, apple या Google के फोन ही Prefer करें। अन्यथा आप सब जानते ही हैं कि Data के खोने का खतरा कितना बना रहता है। जो भी फोन अभी हम ने आपको बताए वप वाकई में काफी बेहतर हैं। वो बेहतर इसलिए हैं क्योंकि उनमें एक Additional security की Space layer आपको देखने को मिलती है। वो जो Security की Layer होती है न दोस्तों, वो Hardware और Software के एक Combination से मिलकर के बनी होती है। इस Combination को Break करना काफी मुश्किल होता है। इसीलिए आपका Data और जो भी कुछ Important file होती है वो इसमें पूरी तरह से Safe and secure रहती है।

Samsung में तो अब एक और खास तरह की Security आई है। इसको Samsung knox security के नाम से जाना जाता है। ये अलग ही Security layer है जो आपको Samsung में देखने को मिलती है। जिस तरह से Cyber crime बढ़ता जा रहा है, उसी तरह से Cyber security आज के समय मे काफी अहम मुद्दा बन गया है। Hackers ने अपने पैर इतने ज्यादा पसार लिए हैं कि अब आप कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन कभी न कभी अगर Hacker चाहे तो वो आपके मोबाइल या System पर कब्ज़ा कर ही लेता है। अगर एक बार आपके मोबाइल पर कब्ज़ा हो गया तो इसका मतलब है कि आपकी ज़िंदगी पर कब्जा हो गया। अब आप खुद ही सोचिए कि अगर आपकी ज़िंदगी का मालिक कोई और हो तो आप कैसे जी पाएंगे?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यही कारण है कि फोन में अब ऐसी Security चाहिए कि कोई भी आपके Personal data को आपसे छीन न सके और आपका जो भी Data है वो Safe and secure रहे। आज हम आपके लिए Security का ही एक Topic लेकर के आए हैं। आज हम इस Content में आप सबको बताएंगे कि Samsung की Knox security क्या होती है और ये कैसे काम करती है। चलिए फिर जानना शुरू करते हैं।

Samsung knox security क्या होती है?

ये Samsung फ़ोन में दिया जाने वाला एक बेहतरीन Security feature है। इस Feature को Samsung के द्वारा Samsung flagship और कुछ मीट Range smartphones में Users को दिया जाता है। शायद अभी आपको Clear न हुआ हो। लेकिन अगर आसान भाषा में इसको समझने की कोशिश करें तो Samsung knox security एक Advance level का Security system है जो आपको Samsung के द्वारा दिया जाता है। इससे आपकी Privacy बरकरार रहती है। इसके साथ ही इसमें जो भी आपका Data और Information होती है वो पूरी तरह से सुरक्षित रहती है। इसमें आपकी Information saved भी रहती है। इसमें एक तरह से आपको Samsung की जो Extra level है Security की, उसका Support मिल जाता है।

Knox security से मोबाइल Data को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है?

जैसा कि अभी हमने आपको बताया कि Knox security एक ऐसा Security layer है जो Samsung ने अपने मोबाइल फोन में Users के Data को Protect करने के लिए Develop किया है। अभी दोस्तों इसका कोई भी App कहीं भी मौजूद नहीं है। Playstore में या कहीं भी आपको इसका कोई App नहीं मिलेगा। Software based जो भी Apps हैं वो इतने अच्छे से आपके Data को Protect नहीं करते हैं जितने अच्छे से Samsung करता है।

Samsung असल मे मोबाइल में इस App को Hardware के साथ Optimize कर देता है और फिर आपके Data को Protect करता है। अभी ये Security आपको  Samsung के हर Model में देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन जितने भी Samsung के महंगे महंगे मोबाइल हैं उनमें आपको ये Knox security देखने को मिल जाएगी।

Samsung hardware और Software को मिलाकर ये Multi layer knox security को बनाता है। इसमें आपके फोन के Data को एक अलग Space में Password के साथ Protect करने का काम किया जाता है। इससे आपका Personal data, financial data और Health data बिल्कुल Isolated रहता है। इसके साथ ही इसमें आपको एक और बेहतरीन Feature मिलता है।

ये आपके Data को  Ransomware, virus आदि से भी Protect करने का काम करता है। ये आपके फोन के साथ Boot और Kernel software के साथ छेड़छाड़ करने पर भी Protection provide करता है। इससे आपका फोन पूरी तरह से सुरक्षित रहता है।

Knox security काम कैसे करती है?

अभी आपने जाना कि आखिर ये Knox security होती क्या है। चलिए अब जानते हैं कि यह किस तरह से काम करती है। आप इसका इस्तेमाल दोस्तों दो तरह से कर सकते हैं। पहले माध्यम में तो हम इसे Normally use कर सकते हैं। लेकिन जो दूसरा माध्यम है उसमें हम इसको Business purpose के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि इसका इस्तेमाल हम Privacy, security, data और Personal information को Safe और Secure रखने के लिए करते हैं। चलिए अब इसको एक Example से समझने की कोशिश करते हैं। मान लीजिए कि आपको किसी फोन में Knox security दी जाती है तो उसमें आपको Secure folder का Option भी दिया जाता है। ऐसे में आप इस Folder की मदद से किसी भी App या File को Secure कर सकते हैं।

अब अगर आपको अपना व्हाट्सएप Account secure करना है। तो इसके लिए आपको Knox secure folder में जाना होगा। इसके बाद यहां पर आपको Add apps के Option पर Click करना है। इसमें फिर आपको व्हाट्सएप को Add कर देना है। जब आप Add कर देंगे तो उसके बाद आपके सामने Knox व्हाट्सएप Application का एक Icon आएगा।

अब आपको बस उस Account से Log in कर लेना है जिस Account को आप Secure रखना चाहते हैं। बस अब क्या! अब आप आराम से अपना Personal account और Business account secure रख सकते हैं और दोनों को अलग अलग इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Knox secure folder को इस्तेमाल कैसे करना है?

इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में My knox security app को Download करना होगा।

अगर आप Samsung का Smartphone इस्तेमाल कर रहे होते हैं तो आपको ये Pre installed मिल जाएगा। बस आपको इसी को Activate कर लेना है। मगर हां एक बात जरूर ध्यान रखिएगा कि आपके फोन में ये तभी Install होगा जब आपके फोन में Android version 7.0 होगा। अगर आपके पास Android version 7.0 नहीं है तो आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। चलिए अब जानते हैं कि इसको Activate करने के लिए आपको क्या करना होगा।

दोस्तों इसको Activate करने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow up करना है-

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में My knox app को Download कर लेना है। अगर आप Samsung फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसमें Direct settings को Open कर सकते हैं। 
  2. इसके बाद आपको अब Biometric और Security वाले Option को Select करना है।
  3. अब आपको नीचे एक Secure lock का Option नज़र आएगा। बस आपको इसी पर Click करना है।
  4. अगर आप Folder पर Click करेंगे तो आपके सामने एक Privacy policy page आ जाएगा। आपको इसे Accept करना है और पहले आप इस पर Account बना लें। 
  5. इसके बाद आप जैसे ही इसमें Log in करेंगे तो आपको इसी Process को Follow करना होगा। इसके बाद Step के बाद Secure folder create होगा। 
  6. इस Secure folder को Create करने में आपको थोड़ा सा समय लग सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये Process आपके इंटरनेट स्पीड पर Depend करता है। 
  7. जैसे ही आपका Secure folder create होगा, उसके बाद आपसे Lock setup करने के लिए कहा जाएगा। 
  8. Lock setup में आप अपना Biometric, pin और Pattern set up कर सकते हैं। 
  9. जब आपका Setup पूरा हो जाएगा उसके बाद आपको Menu में Add app और File का Option नज़र आ जाएगा। बस अब आप किसी भी File या Folder को Secure कर सकते हैं।
  10. अगर आप किसी भी Secure folder की Settings को कुछ Change करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Secure folder में Right की तरफ तीन Vertical dots बने हुए दिख जाएंगे। आपको इसी पर Click करना है। इसके बाद आपके सामने बहुत सारे Options आ जाएंगे। इसमें आपको एक Option settings का भी मिल जाएगा। 
  11. इस Option में जाकर आप आराम से अपने Folder की Settings में अपने हिसाब से Changes कर सकते हैं। 

इसके साथ ही एक महत्वपूर्ण बात जरूर ध्यान रखें कि अगर आप अपने Secure folder को Uninstall करना चाहते हैं तो आप पहले ही अपने Data को वहां से Move कर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि बार बार App को Uninstall करने से आपका जो भी मौजूद Data होगा वो Loss होता जाएगा। इसीलिए आप पहले से ही सावधान रहें।

कितने credit card हमें रखने चाहिए एक या दो?

Knox security का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?

इसका इस्तेमाल आप क्यों करना चाहिए, ये जानने के लिए आपको नीचे दिए गए Knox के फायदे को पढ़ना होगा-

◆ इसका इस्तेमाल आप इसलिए भी कर सकते हैं क्योंकि अगर कभी आपका Phone lost हो जाता है तो आप अपने Data को इसकी मदद से Remotely delete कर सकते हैं। 

◆ आपका जो Secure data होता है, इसकी मदद से वो Ransomware और Virus के Attack से भी Protected रहता है।

◆ अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आप इसके जरिये अपने फोन में Clone space बना सकते हैं। इससे क्या होता है कि आप अपने Data को अलग से Protect कर सकते हैं और उसे बेहतर Security provide कर सकते हैं।

◆ आपको जानकर हैरानी भी हो सकती है लेकिन ये बात सही है कि Government ने भी इसको Secure system कहा है। इसके साथ ही दुनिया की जो तमाम बेहतर Security agencies हैं वो सब भी Knox security को सबसे बेहतर मानती हैं।

◆ अभी तक का सबसे Secure मोबाइल Multi layer security system जो है वो Knox ही है।

◆ जब से 5G technology आई है। उसके बाद से आप इसकी मदद से अपने फोन को एक IoT की तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आपके फोन का जो Personal data होगा उसके चोरी होने का जो खतरा रहेगा वो भी काफी ज्यादा बढ़ जाएगा। इसीलिए इसे में आपको Knox security की ही Need होगी। ये आपको ऐसे ही Cyber crimes से बचाने में मदद करेगा।

Knox security के क्या फायदे हैं?

इसके काफी सारे फायदे हैं। इसके कुछ फायदे तो निम्न हैं-

◆ Hackers से ये पूरी तरह से सुरक्षित रहता है क्योंकि इसको Hack करना एक तरह से नामुमकिन ही समझिए।

◆ Knox security को Samsung military level की Security से Compare करता है। तो अब आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि इसकी Security कितनी ज्यादा बेहतरीन होने वाली है। 

◆ इसको Samsung ने सालों मेहनत करने के बाद Develop किया है। और अगर बात Samsung की हो तो जाहिर सी बात है आपको हर चीज़ दमदार ही मिलती है।

◆ इसकी मदद से आप Financial और Personal data दोनों को Safe रख सकते हैं।

◆ कभी अगर कोई भी अन्य व्यक्ति आपके Data को किसी गलत मकसद से Access करने की कोशिश भी करता है तो उस Data का जो भी Program होता है उसे हमेशा के लिए Delete कर दिया जाता है।

कैसे पता लगाएं कि Knox security आपके फोन में है या नहीं?

आज के जो हालात हैं Data के चोरी होने को लेकर। उसको देखते हुए ही आज लगभग हर फोन में आपको Knox security प्रदान की जाती है। लेकिन फिर भी अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके फोन में Knox security है या नहीं। तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल का Box check करना होगा। उसमें आपके फोन की सारी Details mention रहती हैं। अगर आपके फोन में Knox security होगी तो उसमें आपको वो भी दिख जाएगा। क्योंकि हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि ये जो Security होती है वो Hardware और Software पर काम करती है।

Knox security को कैसे Active करना है?

इसको Active करने के लिए आप नीचे दिए गए Steps को Follow कर सकते हैं –

◆ इसको Active करने के लिए आपको सबसे पहले Setting option पर Click करना है।

◆ इसके बाद आपको इसमें एक Option biometric and security का नज़र आएगा। आपको इसी Option पर Click करना है।

◆ यहां पर आपको Secure folder पर Click करना है। जैसे ही आप इस पर Click करेंगे आपके सामने Welcome to secure folder की एक Screen open हो जाएगी। इसके बाद आपके सामने यहां पर Samsung की जो भी Terms and conditions नज़र आएंगी उस को Agree कर लेना है।

◆ बस आपको इसके बाद अपना एक Samsung account create कर लेना है। आपको ये Account इसलिए भी Create करना है क्योंकि अगर In future आप कभी अपना Password भूल भी जाते हैं तो आपका जो Recovery password होगा वो आपको Samsung account पर ही भेजा जाएगा। इसीलिए आपके लिए Samsung account create करना काफी ज्यादा जरूरी है।

◆ अब बस आपको कोई भी Password या Pattern set करना है। हालांकि एक चीज़ पर आपको गौर फरमाना है वो यह कि आपको ये Pattern या Password अपने फोन के Password से अलग रखना है क्योंकि दोनों अगर Same होंगे तो आपको दिक्कत आ सकती है। कोई भी व्यक्ति जो आपके फोन के Password को जानता होगा वो आपके Samsung account के Password को भी जानता रहेगा जो आपके Data को Safe रखने में मदद नहीं कर पाएगा। इसीलिए दोनों को एक दूसरे से अलग रखें।

Knox security आपको Samsung के कौन से फोन में देखने को मिलती है?

अगर बात करें Samsung फोन की तो ये अब आपको लगभग सभी फोन में देखने को मिल जाएगी। जितने भी आप Samsung के महंगे फोन लेंगे आपको उसमें ये Knox feature ज़रूर देखने को मिलेगा।

इसकी जो Manufacturing cost होती है वो काफी ज्यादा होती है। यही कारण है कि जितने भी महंगे फोन्स हैं, आपको ये Feature उन्हीं में देखने को मिलता है। लेकिन अब जितने भी Samsung के Budget segments हैं उनमें भी आपको ये बेहतरीन Feature मिल जाएगा जैसे- Galaxy A10, Galaxy A10e, Galaxy A20, Galaxy M10s, Galaxy M31s & Galaxy M51, लेकिन जो भी Budget range में मोबाइल आते हैं न, उनमें इस Feature को इस्तेमाल करने के लिए काफी ज्यादा Rules और Restrictions को Follow up करना होता है।

अगर आप बिना किसी Restriction के इनका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी थोड़ी सी जेब ढीली करनी पड़ेगी। ऐसे में आप Samsung के Flagship smartphones जैसे Samsung note series, galaxy fold series और Upper midrange में Samsung galaxy S series और A series को Purchase कर सकते हैं।

दोस्तों तो ये थी Knox security से जुड़ी सारी जानकारी। अब आप सब समझ ही गए होंगे कि ये क्या है और किस तरह से काम करता है।

अब बहुत से लोगों के मन में ये सवाल आ रहा होगा कि ये उन्हें Free में मिलता है या नहीं। जैसे कि अगर आप Samsung का फोन नहीं इस्तेमाल करते हैं तो आप इसके लिए क्या कर सकते हैं।

दोस्तों तो हम आपको बता दें कि वैसे तो ये Security आपको फोन में Inbuilt ही मिलती है। अगर आपके फोन में ये Inbuilt feature नहीं है और आप चाहते हैं कि आपके फोन में भी Security का ये बेहतरीन Feature आ जाए तो इसके लिए आप Google playstore पर जाकर Knox secure folder app को Download कर सकते हैं। हालांकि ये भी सभी फोन में Work नहीं करेगा। क्योंकि इसको Install करने के कुछ Terms and conditions की Requirement को Fulfil करना होता है। उम्मीद है कि आपको हमारी बात समझ मे आ गयी होगी।

संबधित लेख :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!