GovtGovt SchemesPM Schemes

प्रधानमंत्री की टॉप 10 योजना





नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम प्रधानमंत्री की टॉप 10 योजना के बारे में आपको बताएँगे, और आपको ये भी बतायंगे की ये योजनाये कब आरम्भ की गयी और इनके क्या लाभ जनता को मिलेगा।

प्रधानमंत्री की टॉप 10 योजना:

हमारे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने 4 साल के कार्यकाल में कुछ अच्छे योजनाओं को लागू कर पुरे देश के लिए विकास के योजनाओं को कायम किया हैं। इन योजनाओं से आम जनता तथा कुछ योजना ऐसी भी हैं जिससे हमारे युवा पीढ़ी या आने वाले युवाओं को आगे बढ़ने के लिए काफी प्रोत्साहित किया जा रहा हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये योजनाएँ देश के विकास के लिए कार्यरत हैं ,तो आइये जानते हैं हमारे प्रधानमंत्री द्वारा लाये गए टॉप 10 योजनाओं को –

प्रधानमंत्री जनधन योजना:





इस योजना के तहत समाज में पिछड़े तथा काम आय वाले लोगों को financial सुविधाएं प्रदान की जाएगी जिसे “Financial Inclusion” कहते हैं।

शुभआरम्भ28 अगस्त 2014

सूत्र वाक्य (Motto Sentence)मेरा खाता भाग्य विधाता

  • 0 बैलेंस फ्री में खुलेगा खाता।
  • खाताधारकों को लोन लेने में सुविधा होगी।
  • एक ही घर के 2 लोगों का खाता खुल सकता हैं।
  • खाताधारकों को जीवन बिमा की सुविधा भी प्राप्त होगी। 30000 रूपये का जीवन बिमा तथा 1 लाख का एक्सीडेंटल बिमा की सुविधा सरकार द्वारा इस योजना में मिलेगी।
  • अकाउंट खोलने के ठीक 6 महीने के बाद ही खाताधारक अपने अकाउंट से 5000 रुपये निकल सकते हैं।लेकिन बाद में उन्हें ये पैसे लौटाने भी पड़ेंगे।
  • Rupay कार्ड सुविधा मिलेगी जिससे किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकले जा सकते हैं।

मुद्रा बैंक योजना:

माइक्रो फाइनेंस संस्थाओं द्वारा इस योजना को प्रधानमंत्री ने छोटे व्यवसायो को बढ़ावा देने के लिए आरम्भ किया हैं।

शुभआरम्भ- 8th अप्रैल  2015

सूत्र वाक्य (Motto Sentence)- “पूंजी सफलता की कुंजी”

  • शिशु लोन के तहत आपको कुल 50000 हजार लोन की सुविधा दी जाएगी।
  • किशोर लोन के तहत कुल 50000 हजार से 5 लाख तक लोन लेने की सुविधा हैं।
  • तरुण लोन के तहत कुल 5 लाख से 10 लाख तक लोन लेने की सुविधा हैं।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) का पूरा नाम माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रीफाइनेंस एजेंसी (Micro Units Development Refinance Agency) है. मुद्रा योजना (PMMY) की खास बात यह है कि इसके तहत लोन लेने वाले चार लोगों में से तीन महिलाएं हैं, यह योजना महिलाओं को वयवसाय करने के लिए काफी मददगार हैं।




प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना :

इस योजना को सरकार ने उनलोगो के लिए निकला हैं जिनलोगो की आर्थिक आय उतनी मजबूत नहीं हैं,और अधिक प्रीमियम होने के कारण बिमा ले नहीं पाते हैं।

शुभआरम्भ- 9th मई  2015

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत टर्म प्लान सिर्फ 330 रूपये के वार्षिक प्रीमियम में 2,00,000 लाख का कवर सरकार जनता को मुहैया करवा रही हैं।
  • यह जीवन बिमा 18 से 50 साल तक के आयु वाले लोगों के लिए दिया जायेगा। इस योजना की maturity 55 साल की हैं।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत कोई भी मेडिकल जांच की कोई जरुरत नहीं हैं।
  • बिमा के अवधि के दौरान अगर सदस्य की मौत हो जाती हैं तो उसे कुल 200000 रूपये की राशि दी जाएगी।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना:

प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के तहत सरकार ने कम रकम में एक्सीडेंट बिमा उनलोगो के लिए उपलब्ध करवाई हैं जो लोग ज्यादा प्रीमियम के कारण इन बिमा का लाभ नहीं उठा पाते।

शुभआरम्भ- 9th मई  2015

  • यह जीवन बिमा 18 से 70 साल तक के आयु वाले लोगों के लिए दिया जायेगा।
  • इस योजना के तहत धारक को १२ रूपये के वार्षिक खर्च में बिमा को चलाने का अवसर मिलता हैं जोकि बहुत काम राशि हैं।
  • दुर्घटना से मृत्यु या विकलांगता होने पर पुरे 2 लाख की राशि उनके परिवार वालो को दी जाएगी।
  • आंशिक विकलांगता होने पर 1 लाख का कवरेज दिया जायेगा।

अटल पेंशन स्कीम:





असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को पेंशन द्वारा सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री ने अटल पेंशन योजना की शुरुवात की। इस योजना के तहत लोग आजीवन पेंशन की लाभ उठा पाएंगे।

शुभआरम्भ-  9th मई, 2015

  • अटल पेंशन स्कीम योजना के द्वारा आप आजीवन 1000 हजार से 5000 तक पेंशन उठा सकते हैं। केवल 18 से 40 के आयु वाले लोग इस योजना में आ सकते हैं।
  • 60 वर्ष पूर्ण होने के बाद आपको पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा। निवेशक की मृत्यु के बाद भी पेंशन जारी रहती हैं।
  • अगर निवेशक की पत्नी (या पति) की मृत्यु निवेशक से पहले ही हो जाती है, तो जमा राशि (जो भी  60 वर्ष की आयु तक जमा हो गयी थी), वह निवेशक की मृत्यु के बाद नॉमिनी को दे दी जायेगी।

स्किल इंडिया प्रोग्राम:

हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या को ठीक करने के लिए हमारे प्रधानमंत्री ने स्किल इंडिया प्रोग्राम की शुरुवात की।

शुभआरम्भ- 15th जुलाई ,2015

  • इस योजना के तहत 20 लाख लोगो को सालाना ट्रेनिंग दी जाएगी। जिससे 2020 तक काफी मात्रा में नौकरियाँ हमारे देश में होंगी।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार के लायक बनाना भी हैं। सरकार इसमें युवाओं के ऊपर skill development का काम कर रही हैं।
  • इस योजना के तहत उन बच्चों को फायदा होगा जो पैसों के कारण शिक्षा से वंचित रह जाते हैं और उन्हें नौकरी लेने में भी परेशानी होती हैं।

डिजिटल इंडिया:





भारत को डिजिटल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री ने इस योजना को बनाया। पूरी दुनिया आज डिजिटल हो रही हैं इसलिए भारत को भी वैसा बनाने का सोच लेकर नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना को काफी बढ़ावा दिया हैं। इस योजना के उद्देश्य –

शुभआरम्भ-  1th जुलाई ,2015

  • इस योजना के अंतर्गत भारत के सभी गावों को इंटरनेट से जोड़ना हैं। भारत का उद्देश्य यह हैं की सबके पास एक स्मार्टफोन हो जिससे वो इंटरनेट की सुविधा का इस्तेमाल कर सके।
  • ई -क्रांति योजना डिजिटल इंडिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं जिसमें भारत के हर एक स्कूल कॉलेज को फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जा सके ऐसी योजना की जा चुकी हैं।
  • इस योजना के तहत सरकार ने Electronics Manufacturing को बढ़ावा दिया हैं, जिससे इम्पोर्ट कम हो सके।

स्टार्टअप इंडिया:

स्टार्टअप इंडिया का मुख्य उद्देश्य हैं देश में उद्यामियो को बढ़ावा देना। आइये जानते हैं की क्यों हमारे सरकार ने इस योजना को निकला।

शुभआरम्भ- 16 जनवरी, 2016

सूत्र वाक्य (Motto Sentence)- “Start Up India Stand Up India”

  • स्टार्टअप इंडिया के योजना से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा क्योकि इस योजना के तहत नए-नए उद्यमियों का आगमन होगा जिससे नौकरी की समस्या दूर होगी।
  • इस योजना में कोई भी अपने बिज़नेस आईडिया से अपने स्टार्टअप को शुरू कर सकता हैं ,सरकार आर्थिक रूप से आपकी मदद करेगी तथा टैक्स की भी छूट दी जाएगी।
  • स्टार्टअप योजना के तहत सरकार ने 10000 करोड़ का फण्ड तैयार किया हैं।

मेक इन इंडिया:

मेक इन इंडिया भारत सरकार द्वारा देशी और विदेशी कंपनियों द्वारा भारत में ही वस्तुओं के निर्माण पर बल देने के लिए बनाया गया है।

शुभआरम्भ: 25 सितम्बर, 2014

  • इस योजना का उद्देश्य विनिर्माण क्षेत्र में 2022 तक 100 मिलियन रोजगार लाना । मीण तथा गरीब लोग के विकास के लिए कौशल का निर्माण करना ।
  • देश के घरेलु उत्पाद में विनिर्माण की हिस्सेदारी 2022 तक 16 % से 25 % करना ।
  • पर्यावरण के सम्बन्ध में विकास लाना । इनसभी के अलावा सरकार अन्य 25 भागों में विकास क्व लिए केंद्रित हैं ।

स्वच्छ भारत :





स्वच्छ भारत अभियान पूरे भारत में 476 राज्यों में प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाया गया था ।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत देश को साफ़ सुथरा करना हैं ।

शुभआरम्भ- 02 अक्टूबर, 2014

सूत्र वाक्य (Motto Sentence)- “एक कदम स्वच्छता की ओर”

  • मैन्युअल स्केवेंजिंग सिस्टम को समाप्त करना।
  • सभी बर्बाद चीजें वेज्ञानिक प्रक्रियाओं द्वारा ठोस अपशिष्टों के  रीसाइक्लिंग के माध्यम से पुन: उपयोग लायक बनाना हैं।
  • स्वच्छता की ओर लोगो को जागरूक करना तथा भारत को एक स्वच्छ, सुंदर और विकसित देश बनाने का उद्देश्य रखता हैं।
  • शौचालय की सुविधा उपलब्ध करा के खुले में शौच को पूरी तरह ख़तम करना हैं।

Related posts:

मेरे इस आर्टिकल से अपने प्रधानमंत्री की टॉप 10 योजना के बारे में विस्तार से जाना । भारत एक विकासशील देश हैं और हमारे नरेंद्र मोदी जी ने देश के और विकास के लिए नयी-नयी योजनाओं को लागू किया हैं जिससे हमारा देश आने वाले समय में और भी विकास की तरफ बढ़ेगा।



WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
Govt

केंद्रशासित प्रदेश क्या है, ये और राज्यों से कैसे अलग होते है?

केंद्रशासित प्रदेश क्या है, ये और…
Read more
Govt Schemes

अटल पेंशन योजना क्या है, अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

अटल पेंशन योजना क्या है ? Table of Contents Toggleअटल…
Read more
PM Schemes

जानिए प्रधानमंत्री कुशल विकास योजना क्या है -पूरी जानकारी

जानिए प्रधानमंत्री कुशल विकास योजना…
Read more

1 Comment

Comments are closed.
error: Content is protected !!