दोस्तों जिस तरह से Paytm से आप मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट करते है। उसी तरह से आप किसी के बैंक अकाउंट पे डायरेक्ट ट्रांसफर कर सकते है। तो चलिए आपको आज के आर्टिकल में बताता हु की आप Paytm से बैंक में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
Paytm से बैंक में पैसे कैसे ट्रांसफर करें ?
1. Paytm App, Open करें,
2. Send Money/Transfer आइकन पर टैप करें,
3. इसके बाद Send in Bank Account ऑप्शन पर टैप करें,
4. आप जिस अकाउंट को पैसे देने जा रहे है उसका नाम लिखें।
5. बैंक अकाउंट नंबर डालें,
6. इसके बाद ब्रांच का आईएफएससी कोड लिखें। पेटीएम ऐप पर आपके पास आईएफएससी कोड खोजने की भी सुविधा है। इसके लिए आपको अपने बैंक का नाम और ब्रांच को सेलेक्ट करना होगा।
7. इसके बाद आप वो Amount लिख दें जिसे आप बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं।
8. इसके बाद Send पर Click करें।
Congratulations, आपने अपने Bank Account में पैसे Transfer कर दिए हैं। अब आइये जरा इसे हम ScreenShot की help से देखतें हैं , Step wise –
सबसे पहले आप अपने Paytm App में लॉगिन कर ले।
अब आपको Passbook पे क्लिक करना है।
यहाँ पे आपको आपके Paytm का बैलेंस अमाउंट दिख जायेगा। अब आप Wallet Balance पे क्लिक करें।
और फिर उसके नीचे Send money to bank का ऑप्शन भी दिखेगा उसपे क्लिक करें।
यहाँ पे Transfer पे क्लिक करें।
अब यहाँ पे आपको जिसके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना है उसका बैंक अकाउंट नंबर , उसका नाम, IFSC code, और अमाउंट भरे और Proceed पे क्लिक करें।
आपको Paytm पे रजिस्टर नंबर पे एक OTP आएगा और उसके वेरिफिकेशन के बाद पैसे तुरंत ट्रांसफर हो जायेगा।
Related Post: