Passport

Passport के लिए कैसे Apply करें?

Passport के लिए कैसे Apply करें?

अगर आप भी दुनिया की सैर करना चाहते हैं तो आपको Passport के बारे में जानना बेहद आवश्यक है। Passport के बिना आप देश से बाहर नहीं जा सकते हैं। आइये जानतें हैं Passport के लिए कैसे Apply करें?

जो लोग विदेशों में जाने के सपने देखते हैं उन्हें Passport ज़रूर बनवा लेना चाहिए ताकि उन्हें विदेश जाने में दिक्कत न आए।

दोस्तों Passport के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी सबको होती है जैसे विदेश जाने के लिए इसकी जरूरत पड़ती है मगर Passport कैसे बनता है इसके लिए कौन कौन से Documents की ज़रूरत रहती है ये बहुत ही कम लोग जानते हैं। आज हम आपसे इसी बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, तो आइये शुरू करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Passport होता क्या है?

Passport सुनने के बाद आपके मन मे ये सवाल तो ज़रूर आया होगा कि आखिर ये Passport होता क्या है? दोस्तों Passport कुछ नहीं है बल्कि भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक Document है।

इसका इस्तेमाल आप विदेश यात्रा का समय करते हैं तथा ये एक कानूनी Document होता है। विदेश यात्रा के समय Passport इसलिए आवश्यक होता है क्योंकि इससे किसी भी व्यक्ति की Identity तथा नागरिकता का पता चलता है।

Passport में व्यक्ति की Details दी रहती है। इसे आप Id proof के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दोस्तों ये तो हम सभी जानते हैं कि आज का समय कितना Digital हो गया है तथा जब से कोरोना की Entry हुई है तब से तो हर काम घर बैठे ही होने लगा है। ऐसे में आप भी Passport अगर बनवाना चाह रहे हैं तो इसके लिए आप Online आवेदन कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि इसके लिए आपको क्या करना है।

Passport बनवाने के लिए ज़रूरी Documents;-

Passport बनवाने के लिए आपको कुछ Documents की ज़रूरत पड़ेगी। जिन Documents की ज़रूरत होगी वो निम्न हैं –

  • अगर आपके माता पिता का Passport बना हुआ है तो उनके Passport की फोटोकॉपी लगेगी।
  • आपका Voter Id card
  • Pan card
  • Water or electricity bill
  • Aadhar card

इसके साथ ही आपकी Date of birth को प्रमाणित करने के लिए भी कुछ Documents की ज़रूरत होगी जैसे Birth certificate, Voter id card, 10th marksheet आदि।

कैसे करें Passport के लिए Apply;-

Online Passport बनवाने के लिए आप निम्न Steps को Follow करें-

  • Passport बनवाने के लिए आपको सबसे पहले इसकी Official Website पर जाना होगा। भारत की Official website www.passportindia.gov.in है। आपको इसी Website पर Visit करना होगा। जैसे ही आप इस पर जाएंगे आपके सामने एक Page Open होगा। इसमें आपको New user register now पर Click करना है। इसके बाद आपके सामने एक Form आएगा जिसमें आपको सारी Details fill करनी होगी। आप एकदम सही से Form को fill up करिए।
  • Passport बनवाने के लिए सबसे पहले आपको ये Select करना होगा कि आप कौन से शहर से Passport बनवाना चाहते हैं। अगर आप Delhi से Passport बनवाना चाहते हैं तो आपको CPV Delhi वाले Option को Select करना है। फिर आप Passport Office की List में देखें कि आपके आसपास कौन सा Passport केंद्र है। आपको उसी केंद्र को Select करना है।
  • इसके बाद आप अपना Name Enter करें तथा इसके बाद Surname भी Enter करें।
  • Passport के लिए आपको अपनी Date of birth भी डालनी होगी।
  • अब आपको बस Email id डालनी होगी और अगर आप इसी Email id से Login करना चाहते हैं तो इसके लिए Yes पर Click करें।
  • Login के समय आप Username लिखे तथा Check Availability पर Tap करे और देखे की आपको ये Username मिल सकता है या नहीं। अगर आपको Username मिल रहा है तो बढ़िया है नहीं तो आप अपना Username change करें।
  • इसके बाद Password की बारी आती है। आप अपनी मनपसंद कोई भी Password डालें। याद रखें कि Password वही डालें जो आपको याद रह सके। इसके बाद Confirm Password पर Click करें।
  • इसके बाद आपके सामने Hint Question आएगा इसमें भी आपको Answer देना है। इसकी जरूरत तब पड़ती है जब आप अपना Password भूल जाते हैं।
  • एक बार आप सारी Details अच्छे से fill कर लेते हैं तो उसके बाद आपको Register पर Click करना है।
  • जब आपका Registration confirm हो जाए उसके बाद आप अपनी Email id Open करें और Inbox में जाएं। Inbox में आपको Passport Registration की एक Mail मिलेगी। इसे आप Open करें तथा वहां पर आपको Account Activate करने की Link दिखाई देगी, आपको इसी Link पर Click करना है।
  • इसके बाद आप Passport की Website पर पहुंच जाएंगे। वहां जाकर आपको अपना Email enter करना है। फिर आपका Account activate हो जाएगा। बस अब फिर से Home page पर जाएं और अपनी Login id enter करें।

Fresh Passport के लिए कैसे Apply करे?

एक बार आप Login कर लेते हैं तो उसके बाद आपको Apply for fresh Passport वाले Option पर Click करना है। इसके बाद आपको निम्न Steps को Follow करना है-

  • अब आपको Online form fill करने के लिए Click here to fill the Application form online पर Click करना है।
  • इसके बाद आपको अपना State और District Select करना है।
  • अब आप Fresh Passport वाले Option पर Click करिए।
  • जिन लोगों को Passport जल्दी चाहिए होता है वो तत्काल वाले Option पर Click करें तथा जिन्हें कोई जल्दबाजी नहीं है वो Normal पर Click करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक Form आएगा जिसमें आपको अपनी Personal details जैसे Name, gender, Date of birth आदि fill up करना होगा। इसके बाद आपको Save my details पर Click करना है और Next करना है।
  • अब आपके सामने एक दूसरा Form आएगा। इस Form में आपको अपनी Family details fill up करनी है जैसे Father’s name, Mother’s name, Sur name आदि। अगर आप सारी Details दे देते हैं तो उसके बाद आपको फिर से Save my details पर Click करना है और Next करना है।
  • अब आपसे पूछा जाएगा कि आप India से बाहर रहते हैं तो आपको इसमें No enter करना है।
  • इसके बाद आप जहां रह रहे हैं वहां का Full address enter करना है। आपके पास जो भी Police Station है उसका Name enter करें। Post Office का Pin code, Email id तथा Mobile number enter करें।
  • सब कुछ सही से भरने के बाद आपको Save my details पर Click करना है और Next पर Tap करना है।
  • जैसे ही आप Next पर Click करेंगे आपके सामने Emergency contact का एक Option आएगा। अब आपको इसमें आप किसी का भी Name enter करें। इसके साथ ही उसकी Email id तथा Contact number भी fill करें। इसको भी आप Save करें तथा Next पर Click करें।
  • अब आपको Reference details देनी है। Reference के लिए आपको 2 लोगों की Contact details देनी होगी। ये एक तरह से आपके गवाह के तौर पर काम करेंगे और बताएंगे कि जो Details जैसे Name तथा Address आपने दिया है वो सही है या नहीं। आप इसमें 2 लोगों की Details दे दें जो आपको बखूबी जानते हो। इसको Save करें तथा Next पर Tap करें।
  • अब आपके सामने एक Page Open होगा जिसमें आपसे Passport से जुड़ी चीजें पूछी जाएंगी। आपसे ये भी पूछा जाएगा कि क्या आपने कभी पहले Passport के लिए Apply किया है और आपका Passport आप के पास आया न हो। जो भी Situation हो आपकी आप उसे बताए। उसके बाद Save पर Tap करें फिर Next करें।
  • इसके बाद आपसे कुछ Criminal Record को लेकर प्रश्न पूछे जाएंगे आपको सही सही सारे प्रश्नों के जवाब देने हैं।
  • अब बस आपको अपनी Photo तथा Signature की Photo को Upload करना रहेगा। ये करने के बाद आपको फिर से Next करना है।
  • अब आपको I agree पर Tap करना है। इसके बाद अगर आप चाहते हैं कि मैसेज से आपको Passport की जानकारी मिलती रहे तो Yes कर दें। इस सेवा के लिए आपको 35 रुपये देने होंगे।
  • अब अगर आप चाहें तो Preview form पर Tap करके अपना Form देख सकते हैं। इस Form का आप चाहें तो Print out भी निकलवा सकते हैं। इस Page को Drop down करिए। नीचे आपसे पूछा जाएगा कि आप इसे Third party के साथ share करना चाहते हैं या नहीं।
  • अब इसको भी आप Save कर दें और Next पर Tap करें।
  • अब आपको आपका Application number मिल चुका है। आपको अब बस Pay and schedule appointment पर Click करना है।
  • इसमें आपको Passport Office के नाम दिखाई देंगे और आपको किस समय Appointment मिलेगा वो भी Show होगा। आपको अब Passport Office select करना है तथा Captcha fill करना है। इसके बाद Next पर Tap करना है।
  • अब आपको Pay and Appointment पर Click करना है। अब आपको अपनी Credit या Debit Card details fill करनी है।
  • इसके बाद आपको Mobile number तथा Date of birth fill करना है। बस अब Confirm पर Tap कर दे।
  • इसके बाद आपको बस Payment करनी है। अब अगर आपको अपने Account की कोई भी Detail देखनी है तो आप Website के Home page पर जाएं।

तो दोस्तों ऊपर दिए गए तरीके से आप बहुत ही आसानी से घर बैठे ही अपने Passport के लिए Online आवेदन कर सकते हैं।

सम्बंधित लेख :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!