Uncategorized

बच्चों को Pubg न खेलने दिया जाए पर Essay

बच्चों को Pubg न खेलने दिया जाए पर Essay

बच्चों को Pubg न खेलने दिया जाए पर Essay

प्रस्तावना;-

आजकल के बच्चों को पहले की तरह धूल मिट्टी में खेलना पसंद नहीं होता है उन्हें बस एक ही चीज़ चाहिए होती है वो है Cell phone, आप छोटे से छोटे बच्चे को ही देख लीजिए उसे उसके Parents नहीं बल्कि Mobile चाहिए होता है। खैर ये आदत भी तो हमने और आप ही ने बच्चों में डाली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जब बच्चे रोते हैं तो हम ही आप उन्हें चुप कराने के लिए Mobile phones में Cartoon लगाकर देते हैं फिर जब धीरे धीरे बच्चों को Mobile की आदत लग जाती है तो हम परेशान होने लगते हैं।

अक्सर आप सब ने भी मेरी तरह एक चीज़ Notice की होगी कि अगर बच्चों के पास आप एक सेकंड के लिए खड़े हो जाते हैं और गलती से भी Mobile निकाल लेते हैं तो बच्चा बड़ा मासूमियत से आकर एक ही सवाल आप से करता है कि, ‘इसमें Game है?’

बच्चों की यही Game खेलने की आदत आज उनकी जान पर बन आई है। बच्चे Game में इस तरह Involve हो चुके हैं कि उन्हें अपने आसपास की चीज़ों से ही कोई मतलब नहीं है।

हर Game में Addiction होता है मगर एक Game है Pubg जिसकी लत ने तो बच्चों को बर्बाद ही कर रखा है। Starting में तो बच्चे सिर्फ Timepass के लिए Pubg खेला करते थे मगर फिर धीरे धीरे वो इस Game में इतना Involve हो चुके हैं कि अब उनको Pubg खेलने का जुनून सवार हो गया है।

पढ़ाई लिखाई एक ओर और Pubg खेलना एक ओर। ऐसा नहीं है कि सिर्फ बच्चे ही इस Game में अपना दिमाग लगा रहे हैं, युवा भी इस Game को खेलने से बाज़ नहीं आ रहे हैं।

Pubg खेलने से हानि;-

Pubg खेलने से किसी को भी कोई फायदा नहीं है, इससे सिर्फ और सिर्फ हानियां ही हैं। Pubg से होने वाले नुकसान निम्न हैं-

◆ परिवार और समाज से दूर हो जाना – अक्सर व्यक्ति Pubg खेलने की चक्कर में अकेलापन चाहते हैं। वहीं अगर बच्चों की बात की जाए तो बच्चों को जिस उम्र में Social बनना चाहिए उस उम्र में उसे Pubg खेलने का जुनून रहता है। ऐसे में बच्चा समाज और परिवार दोनों से दूर हो जाता है।

◆ Concentration में कमी – Pubg के ज्यादातर खिलाड़ी और सुरमा वही बच्चे हैं जो इस समय स्कूल में हैं। स्कूल जाने के बाद भी बच्चे Pubg में ही खोए रहते हैं और जैसे ही घर वापस आते हैं सबसे पहले बच्चों को Mobile चाहिए होता है और Mobile में उनका प्यारा Game Pubg, इसी के चलते बच्चे पढ़ाई से दूरी बनाते जा रहे हैं और उनकी Concentration Power में भी कमी आ रही है।

◆ Mind पर होता है असर – कुछ बच्चे तो इस Game में पूरी तरह से Involve हो चुके हैं। ऐसे बच्चों को किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता है। दुनिया मे क्या हो रहा है क्या होगा इससे उन्हें ज़रा सा भी फर्क नहीं पड़ता है। उन्हें बस Pubg से मतलब रहता है और अगर उनका Target पूरा नहीं हो पाता है मतलब कि वो Pubg में हार जाते हैं तो Suicide तक कर लेते हैं।

◆ मष्तिष्क की गतिविधियों पर होता है असर – Pubg खेलने से सबसे बड़ा असर बच्चों की मानसिक गतिविधियों पर पड़ता है। बच्चे सारा ध्यान सिर्फ Pubg game पर केंद्रित करते हैं जिसके बाद उन्हें और किसी काम से कोई मतलब नहीं रहता है। ऐसे में अगर चलकर उनकी मानसिक गतिविधि धीमी हो जाती है।

◆ करियर पर नहीं होता Focus – स्कूली छात्रों के अलावा Pubg के शिकार युवा भी काफी हैं। इनमें सबसे ज्यादा वो लोग हैं जो इस Time अपने करियर के बारे में सोच रहे हैं, मगर करियर को हटाकर वो सारा ध्यान Pubg पर लगा देते हैं। जिसका Result ये होगा कि उनके पास न तो Game ही रहेगा और न ही करियर।

◆ रिश्तों में आ रही है कड़वाहट – Pubg खेलने से रिश्ते कमज़ोर हो रहे हैं। इस Game को खेलने की चक्कर मे लोग अपनों के लिए वक़्त ही नहीं निकाल पाते हैं जिससे रिश्तों में कड़वाहट पैदा होना लाजमी है।

Game को अगर Game समझकर खेला जाए तो ठीक है मगर अगर उसी का जुनून सर चढ़ जाए तो वाकई में वो सभी के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है।

Pubg की लत से खुद को नियंत्रित कैसे रखें?

निम्न कुछ तरीकों को अपनाकर आप अपनी Pubg खेलने की लत को कुछ हद तक कम कर सकते हैं-

◆ परिवार को समय दीजिए – जिन लोगों को लग रहा है कि वो Pubg में पूरी तरह से Involve होते जा रहे हैं तो वो लोग ज्यादा से ज्यादा वक्त अपने परिवार में बिताएं। जब तक आप अपने चाहनेवालों के बीच रहेंगे तब तक आपको Game खेलने का मन नहीं होगा।

◆ खुद को Busy रखने की कोशिश करिए – Pubg खेलने की लत से बचने म सबसे अच्छा तरीका है कि आप जितना हो सके खुद को किसी काम मे Busy रखें। आप अगर किसी काम में Busy रहेंगे तो आपका ध्यान Pubg खेलने की तरफ जाएगा ही नहीं और आपको इस Game की लत पड़ेगी ही नहीं।

◆ खेलने के Time को कम रखें – खेलने का आप एक Time Fix कर लीजिए और फिर उसी Time पर आप Pubg खेलिए। उसके अलावा Pubg को Open भी न करिए। ऐसा करके आप Pubg की लत से बच सकते हैं।

निष्कर्ष;-

कोई भी Game हो वो बस Entertainment के लिए अगर खेला जाए तो सही है मगर अगर उसको आदत बना लिया जाए तो वो काफी हानिकारक सिद्ध हो जाता है। Pubg का हाल भी कुछ ऐसा ही है लोग इसको Entertainment के लिए नहीं खेलते हैं।

सब कुछ आप पर ही निर्भर रहता है, आप चाहें तो खुद को बना सकते हैं या चाहें तो खुद को बिगाड़ सकते हैं। इसीलिए आप जितना हो सके कम से कम Time Pubg को दें।

परिवार के साथ रहें और अपने करियर और Personal life पर Focus करें जिससे Pubg की लत आपके लिए हानिकारक न बने।

सम्बंधित लेख :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!