Carrier

जन सेवा केंद्र कैसे खोले?

जन सेवा केंद्र कैसे खोलें

Employment किसी भी देश की एक बहुत ही महत्वपूर्ण समस्या है। Employment बढ़ाने के लिए ही सरकार कोई न कोई प्रयास करती ही रहती है और नई नई Schemes को Launch करती रहती है।

इसी Employment को बढ़ावा देने के लिए ही सरकार ने jan seva kendro को ज्यादा से ज्यादा खोलने का फैसला भी लिया है।

केंद्र सरकार का ये फैसला काफी हद तक Employment को बढ़ाने में मदद करेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

केंद्र सरकार के इस फैसले से देश के लगभग हर Unemployed व्यक्ति को Directly व Indirectly पैसे कमाने का एक जरिया मिल जाएगा। 

जनसेवा केंद्रों की अगर बात करें तो एक पर 3 से 4 व्यक्तियों की Need होती है। इसके अलावा जनसेवाकेंद्र खोलने को लेकर एक बहुत बड़ी खुशखबरी भी है।

केंद्र सरकार ने जन सेवा केंद्रों पर काम करने वाले जन सेवा केंद्रों के संचालकों की Income बढ़ाने को लेकर उन के लिए Per transaction पर 4 रुपये से 11 रुपये बढ़ा देने का एलान किया है।

जन सेवा केंद्र देश के हर राज्यों में काम करती है और ये पीपीपी मॉडल पर काम करती है।

अब जब Per transaction का रेट बढ़ गया है तो ऐसे में बहुत से लोग जिनके पास कोई भी Job वगेरह नहीं है उनके लोगों के मन मे janseva kendra खोलने का Idea आ रहा है।

अगर आप भी उन्हें में से एक हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि जन सेवा केंद्र को खोलने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा और कौन कौन से Documents की आपको ज़रूरत पड़ेगी। आइये जानते हैं।

जन सेवा केंद्र क्या है:

दोस्तों भारत सरकार द्वारा स्थापित जन सेवा केंद्र एक स्थायी सेवा केंद्र है। इन केंद्रों पर आपको हर प्रकार की Online सेवाएं मिलती हैं।

जन सेवा केंद्र से आप Passport, PAN Card, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र तथा Banking से जुड़े सारे कामों का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

जन सेवा केंद्र केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई E governance scheme के अंतर्गत आने वाला एक स्थायी सेवा केंद्र है। आप इस तरह के केंद्रों से सरकारी तथा गैर सरकारी दोनों तरह की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

बहुत लोग  इसको CSC ( Common service center ) के नाम से भी जानते हैं।

इन केंद्रों का मुख्यतः काम होता है कि छोटे छोटे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलवाना। आप इन केंद्रों से Online सुविधाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।

जन सेवा केंद्र खोलने के ज़रूरी योग्यता:

जन सेवा केंद्र खोलने के लिए भी कुछ नियम व शर्तें हैं जो हम आपको नीचे देने जा रहे हैं-

◆ जहां भी आप जन सेवा केंद्र खोलने का सोच रहे हैं ज़रूरी है कि आप वहां के निवासी हों। अगर आप वहां के निवासी हैं तभी आप जन सेवा केंद्र खोल सकते हैं।

◆ जन सेवा केंद्र खोलने के लिए किसी भी व्यक्ति की Minimum education qualification 10th पास होनी चाहिए।

◆ जन सेवा केंद्र के लिए आवेदन करने से पहले ही आपको ये प्रमाण देना होगा कि आपकी उम्र 18 वर्ष है।

◆ वैसे तो जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको किसी भी प्रकार के Computer के प्रमाण पत्र की ज़रूरत नहीं होती है मगर फिर भी जन सेवा केंद्र खोलने के लिए ज़रूरी है कि आपको Computer चलाना आता हो क्योंकि इसका सारा काम Computer से ही होता है।

◆ जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको English language भी आनी चाहिए।

इसे भी जानें :

CSC कैसे खोलें

सहज जन सेवा केंद्र कैसे खोलें?

जनसेवा केंद्र खोलने के लिए आवश्यक चीजें:

जन सेवा केंद्र खोलने के लिए कुछ चीज़ो की बेहद आवश्यकता होती है जैसे-

◆ आपके ज़न सेवा केंद्र में लगभग 1 से 2 Computer होने ही चाहिए।

◆ किसी भी जन सेवा केंद्र को स्थापित करने के लिए आपको 100 – 200 वर्ग मीटर के एक Room की भी ज़रूरत पड़ती है।

◆ जन सेवा केंद्र खोलने के लिए एक बेहतर Internet connection का होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है।

◆ जन सेवा केंद्र में आपको Print out देने की भी ज़रूरत होती है इसीलिए आपके केंद्र में एक Printer तो होना ही चाहिए।

◆ अब अगर आप Computer रख रहे हैं तो Computer को चलाने के लिए Power backup की भी जरूरत पड़ती है इसीलिए बिजली या फिर जनरेटर भी आपके केंद्र के लिए बेहद आवश्यक है। 

Jan Seva Kendra कैसे खोलने के लिए क्या करें:

चलिये अब जान लेते हैं कि जनसेवा केंद्र को खोलने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा।

◆ जन सेवा केंद्र को खोलने के लिए आपको अपने जिले के NIC ( National informatics center ) से Contact करना पड़ेगा।

◆ इसके अलावा अगर आप चाहें तो  Online आवेदन भी कर सकते हैं और Online आवेदन करने का Process हम आपको यहां बताने जा रहे हैं। 

Jan Seva Kendra खोलने के लिए निम्नलिखित बातों का पालन करना होगा : 

जन सेवा केंद्र खोलने के लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार की Website www.csc.gov.in पर आवेदन करना होगा। जन सेवा केंद्र की CSC Id लेने के लिए आपको सबसे पहले टीई Certificate लेना होगा।

जन सेवा केंद्र के लिए एक और चीज़ बेहद आवश्यक है और वो ये है कि आपका Mobile number तथा Email id से Linked आपका आधार कार्ड होना चाहिए।

इसके साथ ही आपका पास एक Cancel cheque होना चाहिए। इस Cancel cheque की ज़रूरत आपको CSC के लिए Apply करते वक़्त पड़ेगी।

CSC के लिए Apply करते वक़्त आपको Cancel cheque को Upload करना पड़ेगा। इसके साथ आपका PAN Card भी लगेगा।

ये बात ध्यान के ज़रूर रखियेगा की जो नाम आपके आधार कार्ड में है वही नाम आपके PAN Card में भी होना चाहिए, अगर ऐसा नहीं रहता है तो आपका CSC Registration cancel कर दिया जाता है। 

इसके साथ ही आपको अपना कोई भी Bank account तथा उसकी Details भी Attach करनी होगी।

ये सब जब आपके कर लेते हैं उसके बाद आपको अपना Location भी CSC Site पर जाकर Upload करना रहता है।

इसके अलावा अगर आपको कोई और अन्य दिक्कत आती है तो आप CSC के Helpline number पर Call कर के जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

तो दोस्तों आप अब समझ चुके हैं कि जन सेवा केंद्र कैसे खोला जाता है तथा कौन कौन से Documents और Qualifications की ज़रूरत आपको ज़ह सेवा केंद्र को खोलने के लिए पड़ती है।

अगर आपका मन भी है ज़ह सेवा केंद्र खोलने का और आप ऊपर दी गई Details के लिए Qualify भी कर रहे हैं तो आप इसके लिए Online या Offline जिस तरह से चाहें उस तरह से आवेदन कर सकते हैं।

आज के समय मे जन सेवा केंद्रों को मांग बढ़ती जा रही है। बेहतर होगा कि आप जन सेवा केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में खोलें क्योंकि वहां के लोगों को इसकी ज्यादा जरूरत पड़ती है।

आने वाले समय में आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। धीरे धीरे जन सेवा केंद्रों के लिए सरकार भी नई नई Schemes लेकर आ रही है। इसीलिए अगर आप 10th पास हैं तो जनसेवा केंद्र में Invest करने में कोई बुराई नहीं है

Related Articles :

ग्राम प्रधान कैसे बनें ?

हाउसवाइव्स के लिए 10 पार्ट-टाइम बिज़नेस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
Earn Money Online

घर बैठे डाटा एंट्री का जॉब कैसे करें? पूरी जानकारी

दोस्तों आपने डाटा एंट्री का जॉब के…
Read more
BusinessEarn Money OnlineEntrepreneurshipTOP 10

Top 10 Business Idea After Corona (In Hindi)

कोविद –19  जैसी स्थिति में बिज़नेस…
Read more
CareerEarn Money Online

Flipkart Affiliate Program क्या है, इससे पैसे कैसे कमाये

दोस्तों जैसाकि इससे पहले के कुछ…
Read more
error: Content is protected !!