दोस्तों अगर आप Online Fund Transfer करते है, तो आपने NEFT, RTGS और IMPS के बारे में जरूर सुना होगा।
लेकिन क्या आप जानते है की इनमे क्या Difference होते है और इनके क्या Charges है?
दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा की NEFT, RTGS और IMPS Transaction क्या होते है, और इनके Charges क्या है।
NEFT, RTGS और IMPS Transactions :
Table of Contents
NEFT Transaction
इसका पूरा नाम है National Electronic Funds Transfer.
दोस्तों NEFT transaction को Reserve Bank of India द्वारा maintained किया जाता है। ये transaction सिर्फ बैंक ओपन होने पर 8:00 AM to 6:30 PM बैच में काम करता है। जैसाकि आपको पता होगा की दूसरे और चौथे शनिवार और सभी बैंक हॉलिडे के दिन ये NEFT Transfer काम नहीं करेगा। बैंक हॉलिडे के दिन किया गया NEFT Transfer अगले बैंक वर्किंग के दिन ट्रांसफर किया जायेगा।
NEFT Charges
10 हजार Rs तक 2.5 Rs.+ GST
10 हजार से लेकर 1 लाख Rs तक 5 Rs. + GST
1 लाख से लेकर 2 लाख Rs तक 15 Rs. + GST
2 लाख से लेकर 5 लाख Rs तक 25Rs. + GST
5 लाख से लेकर 10 लाख Rs तक 25Rs. + GST
RTGS Transaction
इसका पूरा नाम है Real-time Gross Settlement है। दोस्तों RTGS transaction को Reserve Bank of India द्वारा maintained किया जाता है। ये transaction सिर्फ बैंक ओपन होने पर 8:00 AM to 4:30 PM के बीच में काम करता है।
दोस्तों ये RTGS Transaction भी सभी बैंक हॉलिडे के दिन ये काम नहीं करेगा।
RTGS द्वारा आप केवल 2 Rs लाख से लेकर 10 लाख Rs तक का ट्रांसक्शन कर सकते है।
RTGS Charges
2 लाख से लेकर 5 लाख Rs तक 25 Rs. + GST
5 लाख से लेकर 10 लाख Rs तक 50 Rs. + GST
IMPS Transaction
दोस्तों IMPS का पूरा नाम Immediate Payment Service है। इसके जरिये आप 24×7 या किसी को भी कभी भी पैसे भेज सकते है। लेकिन दोस्तों इसमें आप एक दिन में ज्यादा से ज्यादा केवल 2 लाख Rs. तक का transaction कर सकते हैं।
IMPS Charges
10 हजार Rs. तक 5 Rs.+ GST
10 हजार से लेकर 1 लाख Rs. तक 5 Rs. + GST
1 लाख से लेकर 2 लाख Rs. तक 15 Rs. + GST
तो दोस्तों उम्मीद करता हु की ये पोस्ट आपको पसंद आएगा। तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट जरूर करें
Bahut hi sahi aur saral sabdo me samjhaya gaya hai
thanks for sharing.