दोस्तों क्या आप जानते है की आपके Android फोन में फेस अनलॉक कैसे यूज करें ? Face unlock kaise use kare? ( How to use Face unlock in Hindi).
जैसाकि आपको पता है कि आजकल के लगभग हर स्मार्टफोन में फेस अनलॉक का फीचर आता है।
दोस्तों फेस अनलॉक सिस्टम, पासकोड पिन, ड्राइंग पैटर्न और फिंगर अनलॉक की तुलना में ज्यादा आसान है।
आपके सिर्फ फोन की स्क्रीन में देखने से ही आपका फोन अनलॉक हो जाता है।
तो आइये जानते है कि फेस अनलॉक कैसे यूज करें।
फेस अनलॉक कैसे यूज करें(How to use Face unlock in Hindi):
फेस अनलॉक करने के लिए सबसे पहले आप फोन की Settings में जायें।
अब जैसाकि मेरे फोन में Face & Passcode का ऑप्शन पे मैं क्लिक /टैप करूँगा। हो सकता है कि आपके फोन में ये ऑप्शन किसी और नाम से हो।
अब Face पे क्लिक करें, और अपना फोन का Passcode दर्ज करें या फिर अनलॉक करें।
इसके बाद दोस्तों आपको Enrol Face पे क्लिक करके अपना फेस रजिस्टर कर सकते है।
दोस्तों फेस अनलॉक एक्टिवेट करने के बाद आप अगर चाहे तो फोन के App को भी अनलॉक कर सकते है।
Note: अगर आप चाहे तो फेस अनलॉक से अपने फोन को अनलॉक कर सकते है। आपको पासकोड या पैटर्न अनलॉक की जरूरत नहीं है।
फेस अनलॉक कितना सेफ है :
दोस्तों अगर मैं सेफ्टी की बात करू, तो फेस अनलॉक सिस्टम, और फोन अनलॉक सिस्टम की तुलना में थोड़ा कम सेफ है। इसीलिए आप फेस अनलॉक सिस्टम के साथ दूसरे अनलॉक सिस्टम जैसेकि पासकोड पिन, फिंगर अनलॉक, ड्राइंग पैटर्न का यूज जरूर करें।
Related post:
- Android क्या है, और ये इतना पॉप्युलर क्यों है ?
- Android app installation tips in Hindi that you must follow
- Android फोन में नोटिफिकेशन और अलर्ट मैसेज कैसे बंद करे
- अपने फोन से किसी नंबर को ब्लॉक कैसे करें
- फोन की स्पीड कैसे बढ़ाये – 5 आसान तरीके
- अपने फोन नंबर का बैकअप हमेशा के लिए कैसे बनाये
- फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लें
- अपने स्मार्टफोन में Google पे हिंदी सर्च कैसे एक्टिवेट करें
- मोबाइल की बैटरी पावर को कैसे बचाये
- Hotspot क्या है, Android Hotspot का नाम और पासवर्ड कैसे चेंज करें