InternetKnowledgeLinkedinTwitter

Hashtag क्या है और Hashtag का Use कैसे करते हैं?

Hashtag क्या है और Hashtag का Use कैसे करते हैं?

#Holiday, #family, #goa_beach, #love, #life, दोस्तों इन शब्दों को देखकर आप सबको कुछ याद आया क्या? आज हम यही जानेंगे कि – Hashtag क्या है और Hashtag का Use कैसे करते हैं?

ज़ाहिर सी बात है आप सब समझ ही गए होंगे, ऐसा हो ही नहीं सकता कि इन Words को पढ़ने के बाद आप कुछ समझें ही न हों।

हां हम मानते हैं कि आपको भले ही इसका मतलब न पता हो मगर आप सबने इन तरह के शब्दों को कहीं न कहीं ज़रूर देखा होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन तरह के शब्दो से मतलब है हमारा ऐसे शब्दों से जिनके आगे ‘#’ ये Symbol लगा रहता है। 

हम लोगों में से बहुत से ऐसे लोग हैं जो Social media पर काफी Active रहते हैं, तो उन्हें ‘#’ इस Symbol का मतलब ज़रूर पता हो सकता है।

मगर बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो Rarely Social sites पर जाते हैं और इस तरह के Symbol से वो बिल्कुल भी परिचित नहीं है।

जब भी वो इस Symbol से जुड़े हुए कोई शब्द पढ़ते हैं तो उन्हें ऐसा लगता है मानो कौन सी बला देख ली, तो दोस्तों आज ये Article हम उन्हीं लोगों के लिए खासतौर पर लेकर आए हैं।

इस Article को पढ़ने के बाद आप भी Trendy Hashtag का Use करेंगे और दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। आइये जानते हैं कि आखिर ये Hashtag है क्या।

Hashtag क्या है?

Hashtag को तो हम लोग जानेंगे ही मगर इस Term को जानने से पहले हमें एक और Term जान लेना चाहिए जिसे हम Hash के नाम से जानते हैं। आप सब Hash symbol को तो जानते ही होंगे न।

अक्सर आप Hash का Use Keypad वाले फोन में फोन को Unlock करने के लिए किया करते थे और बहुत से इससे Balance भी Check किया करते थे।

इसी Hash symbol को हम में से बहुत से लोग पाउंड के नाम से नही जानते हैं तथा इसी से Hashtag का निर्माण हुआ है। 

Social media पर जो लोग Active रहते हैं उन लोगों के लिए ये Hashtag symbol बहुत काम का होता है।

इसका सबसे पहले जो Use किया गया था वो 2007 में किया था और तब इसको कोई जानता नहीं था इसीलिए किसी ने इस पर ज्यादा ध्यान भी नहीं दिया था।

मगर फिर 2013 से इसे पहचान मिली और ये Trendy हो गया।

अब जिसे देखो वो ही अपनी Post में या Status में Hashtag का जोर शोर से Use करता है। 

दोस्तों Hashtag का मतलब ये होता है कि अगर आप किसी भी शब्द के सामने इसको लगा देते हैं न तो वो उस शब्द को Redirect कर देता है यानी कि वो एक Link में Convert हो जाता है।

और जब भी कोई भी अन्य व्यक्ति उस शब्द पर Click करता है, तो वो सीधे उस शब्द से Related सारी Posts को देख लेता है। ये Hashtag हम सबके लिए काफी Helpful होता है।

एक आसान से Example से हम लोग इसको समझ लेते हैं।

Facebook से तो हम सभी परिचित हैं और हम सब चाहते हैं की हम Facebook पर जो भी Post करें वो ज्यादा से ज्यादा लोग देखें और Like और Comment करें।

ऐसे में अगर आप अपनी Post के नीचे कोई भी Caption डालते हैं तो उसमें Hashtag भी Add कर दीजिए इससे आपकी Post पर ज्यादा से ज्यादा लोग Access कर सकेंगे।

अब एक Sentence ले लीजिए जैसे- #love is life, अब कोई भी अगर Love पर Click करेगा तो उसे Love से Related सारी Post दिख जाएगी।

Hashtag का Use कैसे करें?

कई लोग ज्यादा Social बनने की वजह से Hashtag का कई बार गलत तरह से Use कर लेते हैं।

असल में होता कुछ यूं है कि लोग Hashtag में इतना खो जाते हैं कि वो भूल जाते हैं कि Hashtag का Use उन्हें कौन से शब्द के आगे करना है।

दरअसल दोस्तों Hashtag उन शब्दों के आगे लगाया जाता है जो Trendy हों और जो चर्चा का विषय हों। ऐसे ही किसी भी शब्द के आगे Hashtag नहीं लगाया जाता है।

अब Love is life को ही लीजिए। Love एक Trendy शब्द है आप इसके आगे Hashtag लगाते हैं तो बात समझ आती है।

वहीं अगर आप इसको #love #is #life ऐसे लिखते हैं तो इसका कोई मतलब नहीं रह जाता है और ये काफा Funny भी लगता है।

हां आप एक ही Sentence में एक से ज्यादा Hashtags का Use कर सकते हैं मगर ये याद रखियेगा कि वो शब्द Trendy हो और Meaningful हो। 

Hashtag से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

◆ Hashtag का Selection हमेशा आपके Sentence या कहे जा रहे Message पर Depend करता है।

◆ जहां तक हो सके वहां तक आप Hashtag को या तो Sentence की Starting में लगाएं या फिर Ending में।

◆ आप अपना कोई भी एक मौलिक Hashtag select कर लें और अक्सर उसका Use करें।

◆ जो लोग ज्यादा ही Social होना चाहते हैं वो लोग ‘Trending hashtag’ पर अपनी नज़रे ज़रूर टिकाए रहें।

◆ Hashtag का Use करते समय आप Platform को भी ध्यान में रखें।

◆ आप एक ही Sentence में एक से ज्यादा Hashtag Use कर सकते हैं मगर 3 से ज्यादा Hashtag न करें नहीं तो वो बेकार लगने लगता है।

◆ ज्यादा लंबे तथा ऐसे शब्दों पर Hashtag न Use करें जो अस्पष्ट हों। 

◆ ऐसा भी ज़रूरी नहीं है कि एक बार अगर आपने Hashtag का Use कर लिया तो उसके बाद कोई भी Post करने के लिए आपको Hashtag का Use करना ही पड़ेगा।

सम्बंधित लेख :

Hashtag का Misuse

जैसे जैसे हम Digital होते जा रहे हैं वैसे ही चीज़ो का Misuse भी काफी हो रहा है।

आजकल Hashtag का स्पैमर्स से लेकर Marketing करने वाले बहुत ज्यादा Misuse कर रहे हैं।

बहुत बार होता है कि ऐसी चीज़ो के आगे Hashtag लगा होता है जिनका आप मतलब ही नहीं जानते हैं और उत्सुकता की वजह से उस शब्द पर Click कर देते हैं।

और वो ऐसे Page पर आपको Redirect कर देता है जो आपके लिए बिल्कुल ही फिजूल का होता है।

इसी तरह से कई बार हम जाने अनजाने में किसी भी शब्द के आगे Hashtag लगा देते हैं मगर कई बार उसी Hashtag की वजह से हम लोगों के सामने शर्मिंदा हो जाते हैं।

अब तो आप सब समझ ही चुके होंगे कि Hashtag होता क्या है और किस तरह से इसका Use करना है।

आप भी अब Trendy hashtag को अपनी Life का एक हिस्सा बनाइए और ध्यान रखिये की Hashtag का Use उन्हीं शब्दों के लिए करिए जो चर्चा में हों और काफी ज्यादा Popular हों।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
Twitter

Twitter क्या है, और इसे कैसे यूज करते है?

दोस्तों जहां तक मैं जानता हु की आज ज�…
Read more
CareerLife

सोशल मीडिया क्या है, सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान

आइये विस्तार में जानते है कि सोशल…
Read more
error: Content is protected !!