AndroidBankingMobile App

Google Pay क्या है इसे कैसे और कब यूज कर सकते है?

Google Pay क्या है इसे कैसे और कब यूज कर सकते है?

Google App एक UPI पे आधारित Payment app है। हम जानेंगे Google Pay क्या है इसे कैसे और कब यूज कर सकते है?

यह App विशेष रूप से payment send और receive के लिए ही बनाया गया है। ये Google Pay जो की Google का App है। आप चाहे एक Android या iOS यूजर हो ,आप इस App को इनस्टॉल कर सकते है।

Google Pay App भारत की सभी भाषा में उपलब्ध है। और लगभग भारत की हर नेशनल बैंक को भी सपोर्ट करता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो चलो दोस्तों में आपको आज बताता हु की आप Google Pay कैसे इनस्टॉल करें, और इसका इस्तेमाल कैसे करें।

Google Pay कैसे इनस्टॉल करें, और इसका इस्तेमाल कैसे करें?

सबसे पहले आप Google Play Store पे जाये। और Google App इनस्टॉल कर लें।

अब से ओपन करके अपना भाषा चुनें।

Tez App

इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना है। याद रहे की आप वही मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर है।

इसके बाद आपका मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए OTP आएगा, और ये खुद ही आपका नंबर वेरीफाई कर लेगा।

अब यहाँ पे आपको अपना G pay अकाउंट पे कोई नया पासवर्ड पिन लगा सकते है या फिर चाहे तो अपने मोबाइल के पासवर्ड को यूज़ करें।

Tez App

आपको अपना बैंक अकाउंट अटैच करना होगा। ऊपर दिए गए + Bank Account पे क्लिक करें और अपना बैंक अकाउंट अटैच करें।

Cash Mode क्या है?

Google Pay का यह एक बहोत ही अनोखा फीचर है। इसकी मदद से आप किसी से बिना कोई डिटेल्स पूछे पैसे का लेन – देन कर सकते है। बस इसके लिए आप दोनों को पास में रहना होगा। ये अपने आप ही आप का Google Pay पे रजिस्टर नंबर को डिटेक्ट कर लेगा।

पेमेंट भेजने और प्राप्त करने के लिए आपको स्वाइप करना है।

अगर आप पैसे का भुगतान कर रहे है तो Pay पे स्वाइप करें।

अगर आप पैसे प्राप्त कर रहे है तो Receive पे स्वाइप करें।

पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

किसी को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए Payment के नीचे दिए गए रुपए के आइकॉन पे क्लिक करें

अगर आप किसी को चाहे तो उसके UPI ID, या फ़ोन नंबर से पैसा भेजसकते है।

या फिर डायरेक्ट उसके बैंक अकाउंट में डिपॉजिट भी कर सकते है।

Tez App

Tez App

सम्बंधित लेख :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
Google

Google sheets क्या होते हैं?

Google sheets क्या होते हैं? दोस्तों आज हम आप…
Read more
Google

Google docs क्या है?

Google docs के बारे में तो आप सभी ने सुना…
Read more
Google

Google slides क्या होती हैं?

Google slides क्या होती हैं? अभी तक कोई भी काम…
Read more

1 Comment

Comments are closed.
error: Content is protected !!