IRCTCTips and Tricks

VIKALP Scheme क्या है और इसकी क्या शर्ते है ?

VIKALP Scheme

दोस्तों जैसाकि हम सभी ये जानते है कि ट्रैन में कन्फर्म टिकट मिलना कितना मुश्किल है। कभी कभी ऐसा होता था किसी ट्रैन में बिलकुल टिकट नहीं मिलता और कोई ट्रैन में काफी सीट खाली चली जाती है। जिसके कारण रेलवे को नुकशान होता ही था और साथ में बहुत से लोगो को कन्फर्म टिकट भी नहीं मिलता था।

इसीलिए दोस्तों भारतीय रेलवे ने VIKALP Scheme लॉच की है। अगर किसी का टिकट कन्फर्म नहीं है, इसका मतलब इस Scheme का लाभ सभी वेटिंग लिस्ट वाले यात्री उठा सकते है। लेकिन दोस्तों इसके कुछ शर्ते होती है जो आपको जरूर जानना चाहिए।

VIKALP Scheme की क्या शर्ते है ?

  • VIKALP Scheme के अंतर्गत आपको किसी प्रकार की ट्रैन और किसी भी क्लास में कन्फर्म टिकट मिल सकता है।
  • जैसेकि सुपर फ़ास्ट ट्रैन , प्रीमियम ट्रैन, स्पेशल ट्रैन, और स्लीपर क्लास या फिर AC क्लास।
  • ये Scheme सिर्फ वेटिंग लिस्ट के यात्रियों के लिए लागु होती है चाहे वो टिकट किसी भी बुकिंग कोटा और कन्सेशन के अंडर की गयी हो।
  • इस Scheme में यात्री को ज्यादा से ज्यादा 5 ट्रैन के लिए कोशिश सकती है।
  • VIKALP के यात्रियों को दूसरी ट्रैन में टिकट कन्फर्म होने का ऑप्शन तभी मिलता है, जब पहले से बुक टिकट का चार्ट बनने के बाद भी टिकट वेटिंग लिस्ट में रह जाता है।
  • VIKALP Scheme के अंतर्गत अगर किसी यात्री को दूसरी ट्रैन में कन्फर्म टिकट मिलता है, जिसके कारण किराया में हेर फेर हुआ है। तो उससे कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज न तो लिया जायेगा और न ही वापिस दिया जायेगा।
  • एक PNR के अंदर जितने भी यात्री का टिकट बुक किया गया है, या तो उस PNR के सभी यात्रियों को दूसरी ट्रैन में एक साथ एक क्लास में टिकट कन्फर्म होगा या फिर किसी का नहीं।
  • किसी दूसरे ट्रैन में टिकट कन्फर्मेशन के बाद भी आप IRCTC द्वारा भेजे गए वेटिंग लिस्ट वाले टिकट के मैसेज से यात्रा कर सकते है।
  • VIKALP Scheme द्वारा अगर किसी को दूसरे ट्रैन में टिकट मिल चूका है तो वो यात्री ओरिजिनल ट्रैन में यात्रा नहीं कर सकता।

कृपया ध्यान दे :

अगर किसी यात्री को किसी दूसरी ट्रैन में टिकट कन्फर्म हो जाता है और उसके वो उस टिकट को कैंसिल करना चाहता हो, तो दोस्तों फिर उस ट्रैन और टिकट की क्लास के हिसाब से कैंसलेशन चार्ज लगेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस Scheme में हो सकता है आपका ट्रैन का प्रस्थान और आगमन किसी नजदीकी स्टेशन पे हो।

और ये भी हो सकता है की जिस ट्रैन में आपका टिकट कन्फर्म होना हो वो ट्रैन आपके ओरजिनल ट्रैन से 30 मिनट से लेकर 12 घंटे के अंदर प्रस्थान करें।

दोस्तों अगर आप VIKALP Scheme का ऑप्शन लेना चाहते है, तो दिए गए इन शर्तो को जरूर ध्यान रखे।

उम्मीद करता हु की आप इस पोस्ट को लाइक करेंगे।

Related posts:

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
IRCTC

Train में टिकट कैसे Book करें?

हम सभी के जीवन मे कभी न कभी ऐसा मौका आ…
Read more
IRCTC

ट्रैन E-Ticket कैसे कैंसिल करें और क्या चार्जेज होंगे?

दोस्तों, जैसाकि मैं आपको पहले ही बता…
Read more
GovtIRCTCTips and Tricks

जनरल, तत्काल और प्रीमियम तत्काल कोटा में ट्रैन टिकट बुक करें

जनरल, तत्काल, और प्रीमियम तत्काल कोटा…
Read more
error: Content is protected !!