कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाए ? Computer me password kaise lagaye- How to put a password in computer.
दोस्तों जैसाकि आपको पता ही है की आज की तारीख में आपका कंप्यूटर की सिक्योरिटी आपके लिए आपके लिए कितना जरूरी है।
आज की तारीख में सभी कुछ डिजिटल होने से ज्यादातर काम ऑनलाइन होते है।
जैसेकि ऑनलाइन बैंकिंग ऑनलाइन शॉपिंग ऑनलाइन बिल पेमेंट और ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स शेयरिंग इत्यादि।
ऐसे में दोस्तों अगर आपका कंप्यूटर किसी गलत इंसान के हाथ लग जाये तो वो आपको बहुत प्रॉब्लम दे सकता है।
इसीलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की आप अपने कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाए जिससे कोई और आपके डाटा और कंप्यूटर का मिसयूज न करने पाए ।
कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाए:
- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में कण्ट्रोल पैनल (control panel) पे जाये।
- अब यहाँ पे यूजर अकाउंट (User Accounts ) पे क्लिक करें।
- इसके बाद आप Users Accounts पे क्लिक आप अपना User name और Password दर्ज कर सकते है।
Standard Users Account:
अगर आपके कंप्यूटर को आपके परिवार के लोग भी यूज करते है, तो उनके लिए एक दूसरा स्टैण्डर्ड अकाउंट( Standard Account) बनाकर उन्हें पासवर्ड दे सकते है।
जिससे वो आपके किसी भी अकाउंट का कोई जानकारी का एक्सेस नहीं कर सकते है।
इसके आलावा वो आपके परमिशन के बिना आपके कंप्यूटर में कोई भी एप्लीकेशन को इनस्टॉल नहीं कर पाएंगे।
दोस्तों ये पोस्ट कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाए आपको कैसा लगा आप मुझे कमेंट करके जरूर बताये।
अगर आपको अपना यूजर अकाउंट या किसी और का यूजर अकाउंट बनाने में कोई प्रॉब्लम हो रहा है। तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
दोस्तों अगर आपको कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाए पोस्ट पसंद आया तो आप इसे लाइक और शेयर जरूर करें।
Related posts:
- How to protect Windows computer free of cost
- How to create a new user account on Windows 10 computer
- How to pin the Windows app to the taskbar and start menu
- Set active hours in windows 10 computer to avoid auto restart and update
- What is Ransomware and how to protect your computer from it
- स्लो कंप्यूटर को फास्ट कैसे करें – 7 ट्रिक्स
- कंप्यूटर मे अपने बच्चो की इंटरनेट इस्तेमाल को कैसे मॉनिटर करे
http://shivatechnical.com
thanks for sharing.
thanks for sharing. i am glad tha you shared this helpful info with us.