EntrepreneurshipKnowledge

क्या आपको मालूम है ? Byju’s Ka Owner Kaun Hai

क्या आपको मालूम है ? Byju's Ka Owner Kaun Hai

गांव से 37000 करोड़ तक का सफर तय कर बनाया सफलता का साम्राज्य। जी हाँ आज हम ऐसे शख्स के बारे में जानेंगे जिन्होने आज वो मुकाम हासिल की हैं जहाँ तक पहुंचना सबकी बस की बात नहीं हैं। सपने तो हर कोई देखता हैं लेकिन उस सपने को पूरा उनमें से कुछ लोग ही कर पाते हैं। क्या आपको मालूम है ? Byju’s Ka Owner Kaun Hai

आप भी सोच रहे होंगे की वह शख्स कौन हैं जिन्होंने यह सब किया तो चलिए जानते हैं वह कौन हैं।

हम आज अपने इस आर्टिकल में ऑनलाइन लर्निंग के एक ऐसे ओनर के बारे में बात करेंगे जिसका नाम आप सभी ने सुना ही होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बहुत कम समय में ऑनलाइन लर्निंग की दुनिया में अपना छाप छोड़ने वाले की आज हम बात करेंगे Byju’s के ओनर (Owner) की

Byju’s Ka Owner Kaun Hai?

Byju’s ka owner के बारे में जानने से पहले हम Byju’s के बारे में जान लेते हैं।

Byju’s एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म हैं जहाँ पर आप IIT-JEE, NEET, CAT, IAS, GRE, तथा GMAT की तयारी कर सकते हैंइसकी स्थापना 2011 में Byju Raveendran द्वारा बैंगलोर में की गयी थी

अब तो आप सभी जान ही गए होंगे की मैं यहाँ Byju’s  के ओनर Byju Raveendram के बारे में बात कर रह। हूँ जिन्होंने देखते ही देखते अपने कंपनी को 37000 करोड़ तक में पहुँचा दिया और आज कंपनी का Revenue लगभग 2800 करोड़ की हैं

Byju’s कैसे बन गई अरबों रुपए की कंपनी?

आइये अब हम इस कंपनी की सफलता की पूरी कहानी को जानते हैं की आखिर Byju ने इस कंपनी को सफलता तक पहुंचने के लिए क्याक्या किया

Byju Raveendram केरला के Azhikode में हुआ था

आज Raveendram भारत के 100 Billionaires के लिस्ट में शामिल हैंइसका नाम 2020 में Fortune Magazine के Under 40 पर भी आ चूका हैं

Also, Read: खुद से बिज़नेस प्लान कैसे बनाये- How to plan your own business?

Byju बचपन से खेलकूद में ज्यादा दिलचस्पी रखते थे हलाकि उनकी गणित विषय में काफी अच्छी पकड़ थी। स्कूल ख़तम होने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढाई की और एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब भी करने लगे, गणित अच्छी होने के कारण वे अपने दोस्तों के CAT की तयारी में काफी मदद किया करते थे।

CAT की तैयारी करवातेकरतवाते Byju को यह काम करने में अच्छा लगने लगा और वह फ्री में वर्क शॉप भी करने लगे और ऐसे देखते ही देखते Byju के वर्कशॉप के लिए लोग पैसे भी देते थेजॉब छोड़कर इसी काम को Byju ने अलगअलग शहरों में करना शुरू किया और लोगो के बीच काफी लोकप्रिय बन गए

2011 में Byju ने ‘Think & Learn’ प्लेटफार्म बनाकर पढ़ने का काम किया था जोकि आगे चलकर हम इसे Byju’s Learning Application के नाम से जानते हैंआज यह कंपनी 28000 cr का Revenue कर रही हैं तथा भारत के टॉप स्टार्टअप में से एक हैं

तो इस प्रकार आज ऑनलाइन लर्निंग के क्षेत्र में Byju’s ने अपनी सफलता की छाप छोड़ी हैंआशा करती हूँ Byju’s  के ओनर (Owner) की इस कहानी को जानकर आपको अच्छा लगा होगा

Related Articles :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!