Google

अपने बिज़नेस को गूगल मैप में कैसे लिस्ट करें- पूरी जानकारी





दोस्तों जैसाकि आपको पता है की हमारा भारत देश डिजिटल हो रहा है। आजकल लगभग सभी के पास स्मार्टफोन है, और अब लोग किसी भी चीज़ के गूगल सर्च करते है। इसीलिए आज की तारीख में अगर आपका बिज़नेस का ऑनलाइन प्रोफाइल नहीं है, तो शायद आप इस रेस में पीछे रह जायेंगे। अब हर कोई चाहे वो छोटा या बड़ा बिज़नेस हो, उसको गूगल मैप पे जरूर लिस्ट कर रहा है। जिससे उनको न सिर्फ अपने एरिया के बल्कि बाहर के कस्टमर मिलते है और उनको बिज़नेस बढ़ता जाता है। दोस्तों गूगल मैप में आप अपने छोटी शॉप से लेकर बड़े सुपरमार्केट, शोरूम, किसी भी बिज़नेस को लिस्ट कर सकते है। आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप अपने बिज़नेस को गूगल मैप में कैसे लिस्ट करें।

बिज़नेस को गूगल मैप में कैसे लिस्ट करें:

  • दोस्तों एड्रेस को गूगल मैप में लिस्ट करने के लिए सबसे पहले आप अपने जीमेल अकाउंट में लॉगिन कर लें
  • अब इस वेबसाइट लिंक – https://www.google.com/intl/en_in/business/ पे क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको टॉप राइट कार्नर में Start Now पे क्लिक करना है।
  • अब यहाँ पे आप अपने बिज़नेस का नाम दर्ज करें।

बिज़नेस को Google Maps में कैसे लिस्ट करें

  • इसके बाद आपको अपना एड्रेस दर्ज करना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • अब इस रेड पिन को मूव करके अपने परफेक्ट एड्रेस यानि लोकेशन पे सेट करके Next पे क्लिक करें।

बिज़नेस को Google Maps में कैसे लिस्ट करें

  • अब आपको अपना सर्विस एरिया यानि की किस एरिया में सर्विस या प्रोडक्ट सेल करते है। Distance around your business location पे क्लिक करके कितने किलोमीटर के बीच में सर्विस देते है उस दर्ज कर सकते है। या फिर सिर्फ किसी एक एरिया का नाम दर्ज करने के लिए Specific areas को चुने।

बिज़नेस को Google Maps में कैसे लिस्ट करें

  • अगले स्टेप्स में आपको अपना Business category में आप क्या बिज़नेस करते है उसको दर्ज करें।

बिज़नेस को Google Maps में कैसे लिस्ट करें

  • अब दोस्तों यहाँ पे अपना Contact details जैसेकि अपना फोन नंबर और अगर आपके पास वेबसाइट है, तो उसे भी दर्ज करें। और फिर Next पे क्लिक करके Finish पे क्लिक करें।

बिज़नेस को Google Maps में कैसे लिस्ट करेंबिज़नेस को Google Maps में कैसे लिस्ट करें

  • यहाँ पे आपका बिज़नेस टाइमिंग ,यानि दिन में कितने बजे ओपन होता है और कब बंद होता है।
  • यहाँ पे आप अपने बिज़नेस के बारे पूरी जानकारी दे सकते है। जैसेकि आपका बिज़नेस क्या है, कस्टमर को यहाँ पे क्या सर्विस या प्रोडक्ट मिल सकता है। इसके आलावा जो भी अपने बिज़नेस के बारे आप लिखना चाहे 750 वर्ड में लिख सकते है।
  • आप अपने बिज़नेस का फोटो भी अपलोड जरूर करें।

बिज़नेस एड्रेस वेरिफिकेशन:

  • दोस्तों अब आपको अपना बिज़नेस एड्रेस वेरीफाई करना होगा, जिसके गूगल आपको आपके एड्रेस मेल के जरिये एक वेरिफिकेशन पिन सेंड करेगा। इस वेरिफिकेशन पिन का दर्ज करने के बाद आपका बिज़नेस एड्रेस गूगल मैप में सही तरीके से लिस्ट हो जायेगा।
  • वेरिफिकेशन पिन अपने एड्रेस पे पाने के लिए यहाँ पे अपना नाम दर्ज करें और Mail पे क्लिक करें।

बिज़नेस को Google Maps में कैसे लिस्ट करें

  • ये वेरिफिकेशन पिन आपको कूरियर द्वारा आपके एड्रेस पे भेजी जाएगी।
  • इस वेरिफिकेशन पिन से आप अपना बिज़नेस एड्रेस वेरीफाई कर पाएंगे और फिर आपका बिज़नेस पूरी तरह से गूगल मैप में लिस्ट हो जायेगा।

बिज़नेस को गूगल मैप में लिस्ट करने के फायदे:

  • बिज़नेस वेरिफिकेशन के बाद आपका बिज़नेस लोगों को गूगल मैप में दिखने लगेगा।
  • आप अपने बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए नए नए ऑफर भी यहाँ पे दाल सकते है।
  • आप अपने बिज़नेस का परफॉरमेंस ट्रैक कर सकते है जैसेकि कितनी बार आपके बिज़नेस को ऑनलाइन देखा गया , उसमे से कितने लोग आपके बिज़नेस पे क्लिक किया इत्यादि।
  • आप अपने कस्टमर से रिव्यु ले सकते है। जैसेकि उन्हें आपका प्रोडक्ट या सर्विस कैसे लगी। दोस्तों आज की तारीख में कस्टमर रिव्यु बहुत जरूरी है। जितना ज्यादा पॉजिटिव रिव्यु होगा उतने कस्टमर आपके बढ़ते जायेंगे।

Related posts:

दोस्तों ऊपर दिए सुझाव को करके आपको पता चल जायेगा की बिज़नेस को गूगल मैप में कैसे लिस्ट करें और बिज़नेस को गूगल मैप में लिस्ट करने के फायदे है। लेकिन इसे बाबजूद आपको इससे रिलेटेड कोई भी सवाल हो, तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में लिखना न भूले। दोस्तों अगर आपको मेरा पोस्ट पसंद आया तो आप इसे लाइक और शेयर जरूर करें।



WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
AndroidMobile AppTips and Tricks

Android के Top 10 Apps जो आपको जरूर इनस्टॉल करना चाहिए

Google Play Store पे लगभग 30 लाख से भी ज्यादा Apps  हो…
Read more

1 Comment

Comments are closed.
error: Content is protected !!