Android

नजदीकी Mi, Redmi, Xiomi service center कैसे पता करें

Mi,Xiomi Redmi Service center kaise pta kare

दोस्तों आज की तारीख में लगभग लोगो के पास स्मार्टफोन है और इसके यूजर की संख्या बढ़ती जा रही है। अगर मैं भारत की बात करू तो स्मार्टफोन में Mi का स्मार्टफोन बहुत पॉप्युलर क्योकि ये कंपनी कम बजट में भी एक बहुत बढ़िया स्मार्टफोन ऑफर करता है। लेकिन दोस्तों फोन चाहे जितना ही बढ़िया हो, कभी कभी तो छोटा या बड़ा प्रॉब्लम तो आता ही है, और उस समय service center जाना पड़ता है। आज के इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की किसी भी सिटी में Mi service center कैसे पता करें।


Why service center ( service center क्यों जाये) :

क्योकि अगर आप कही बाहर से अपना फोन रिपेयर करवाते है, तो आपको पैसा भी बहुत देना पड़ेगा और आपको फोन भी ठीक से रिपेयर नहीं होगा। लेकिन अगर आपका फोन वारंटी में है, जोकि 1 शाल तक रहता ही है, तो आपको service center जाने पे कुछ भी नहीं देना है और काम भी पक्का होगा। अगर कोई मोबाइल पार्ट चेंज होगा तो वो भी ओरिजिनल होगा जिसकी भी एक वारंटी होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फोन की वारंटी पता करने के लिए service center पे आपका IMEI number चेक किया जाता है। लेकिन अगर आपका फोन एकदम बंद पड़ा और बिलकुल ही नहीं चल रहा है, तो आपके पास उस फोन का बिल होना जरूरी है। इसलिए दोस्तों अपने साथ फोन का बिल भी ले जाना न भूले।

Mi service center कैसे पता करें:


Mi service center

  • Mi service center पता करने के लिए यहाँ पे क्लिक करें।
  • अब यहाँ पे आपको अपना State और City चुनें।
  • यहाँ पे आप service center का पूरा पता और टाइमिंग दिया गया है।
  • दोस्तों आप किसी भी Mi service center पे जाने से पहले दिए गए फोन नंबर पे कॉल कर सकते है।
  • इसके आलावा आप Mi customer care पे कॉल करने के लिए सुबह 9 से लेकर रात 9 तक टॉल फ्री नंबर18001036286 डायल करें।

Service order को ऑनलाइन ट्रैक करें:


अगर आपका फोन किसी service center में रिपेयर करने के लिए सबमिट है, तो अपने रिपेयर Service order को ऑनलाइन ट्रैक भी कर सकते है।

  • Service order को ऑनलाइन ट्रैक करने के लिए यहाँ पे क्लिक करें।
  • अब यहाँ पे Security code, Contact number या order number और OTP दर्ज करके अपने order को ट्रैक कर सकते है।

उम्मीद करता हु दोस्तों की आपको इस पोस्ट के जरिये नजदीकी Mi Service center सर्च करने में मदद मिली।

अगर आपको मुझसे कोई भी सवाल पूछने हो, तो आप मुझे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Related posts:

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].

1 Comment

Comments are closed.
error: Content is protected !!