Career

I.A.S, I.P.S, I.F.S में अंतर क्या होता है?

I.A.S, I.P.S, I.F.S में अंतर क्या होता है?

भारतीय प्रसाशनिक सेवा में जाना खुद में ही बहुत गर्व की बात हैं। देश के लिए अफसर पद पर रहकर देश के लिए कुछ अच्छा कर जाने की भावना लाखों योवओं के अंदर रहता हैं लेकिन उनमें से सफल कुछ ही युवा हो पाते हैं। आज हम जानेंगे I.A.S, I.P.S, I.F.S में अंतर क्या होता है?

अगर हम प्रसाशनिक सेवा की बात करे तो सबसे पहले हमारे मन में आईएएस ही आता हैं परन्तु आईएएस छोड़कर  ऐसे बहुत सी सेवाएं हैं जिसे पाने के लिए हर साल छात्र-छात्राएं कड़ी मेहनत करते हैं और अपने मुकाम को हासिल भी करते हैं।

आज हम इस आर्टिकल में भारतीय प्रसाशनिक सेवा के मुख्य तीन सेवाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारतीय प्रसाशनिक सेवा के मुख्य तीन सेवाएं कुछ इस प्रकार से हैं आईएएस,आईपीएस, आईएफएस।

आईएएस (I.A.S, Indian Administrative Service):

देश का सबसे प्रसिद्ध अफसर आईएएस, सिविल सेवा में टॉप रैंक हासिल करने पर ही इस पद की प्राप्ति होती हैं।

एक बार आईएएस बन जाने के बाद state administration यानि की Sub Divisional Magistrate (SDM) पद के तौर पर कार्यभार सँभालने का मौका मिलता हैं।

यह पद काफी प्रतिष्ठित हैं तथा इन अफसरों के कार्य भर भी कुछ इस प्रकार हैं –

  • एक policy formulation तथा policy के implementation में एक आईएएस अफसर का काफी योगदान होता हैं।
  • जिस क्षेत्र कार्यभार सँभालने की जिम्मेदारी दी गयी हैं उस क्षेत्र का revenue collection की जिम्मेदारी भी एक आईएएस अफसर के ऊपर ही होती हैं।
  • वैसे तो पुरे जिले के कार्यभार को संभालना पड़ता हैं लेकिन साथ ही साथ रोजाना हुए मंत्रियो से जुड़े कार्य को भी सम्पादित किया जाता हैं।

Sub Divisional Magistrate (SDM) के बाद ऊंचे पद पर under Secretary अथवा Chief Secretary के तौर पर एक आईएएस अफसर को देखा जा सकता हैं।

आईपीएस (I.P.S, Indian Police Service) –

जहाँ कई टॉप करने वाले बच्चे आईएएस बनते हैं वही कुछ दिग्गज आईपीएस बनकर देश की सेवा करते हैं।

आईपीएस बनने में सबसे शान की बात आईपीएस अफसर उसकी वर्दी होती हैं।

Deputy Superintendent से रैंक बढ़ने पर एक I.P.S अफसर का पोस्ट Commissioner of Police तक का हो सकता हैं । एक I.P.S अफसर ऊंचे पद पर Cabinet Secretariat  तक बनने की चाहत रख सकते हैं।

इनका कार्यभार कुछ इस प्रकार से हैं –

  • आम जनता को सुरक्षा तथा शांति प्रदान करना।
  • Law तथा Order में सहयोग देना।
  • Internal Security जैसे, Intelligence Bureau(IB), Research and Analysis Wing (RAW) तथा Criminal Investigation Department (C.I.D) तौर पर काम करना।

आईएफएस (I.F.S, Indian Foreign Service) –

I.F.S अफसर वे बनते हैं, जिन्हे बहार अपने देश को represent करने तथा जिन्हे बहार देश के culture, politics जानने में दिलचस्पी हो। I.F.S अफसर बहार देश में embassies के रूप में काम करते हैं । वे bilateral political, economic cooperation, trade तथा investment promotion जुड़े तथ्य पर काम करते हैं।

इनका कार्यभार कुछ इस प्रकार से हैं –

  • अपने देश तथा बहार देश के बीच शांति बनाये रखना।
  • देश से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान निकलना।
  • Policy formulation तथा देश के development में अपना योगदान देना।

Junior officer में 3 साल भारत में काम करने के बाद high post, High Commissioner / Ambassador तौर पर काम करने का मौका मिलता हैं।

तीनो सेवाओं में से किसे चुने ?

यह प्रश्न हर यूपीएससी एग्जाम दे रहे छात्र तथा छात्राओं के मन में आता ही हैं की वे कौन सी सेवाओं को चुने ?

तो आइये जानते हैं की किस प्रकार आप I.A.S,I.P.S तथा I.F.S में से किसी एक का चुनाव करेंगे।

  • अगर आपको S.D.M बनकर अपने देश में ही सेवा करना हैं तो I.A.S का चुनाव करना आपके लिए बेहतर होगा।
  • अगर आपको एक वर्दी रुतबा वाला अफसर बनना हो तो I.P.S आपके लिए हैं।
  • अगर आप बहार देश में खुद को represent करना चाहते हैं तो I.F.S आपके लिए हैं।

सैलरी (Salary)

Grade के अनुसार I.A.S की Salary –

  • Junior Scale – 50,000 -1, 50,000/-
  • Senior Time Scale – 50,000 – 1, 50,001/-
  • Junior Administrative Grade – 50,000 – 1, 50,002/-
  • Selection Grade – 1, 00,000- 2, 00,000/-
  • Cabinet Secretary Grade – 2, 50,000/- (Fixed)

Grade के अनुसार I.P.S की Salary

  • SP Junior Scale – 15,600 – 39,100/-
  • SP Selection Grade – 37,400 – 67,000/-
  • DIG Super Time Scale – 37,400 – 67,000/-
  • IG Super Time Scale – 37,400 – 67,000/-
  • ADG (Above Super- Time – Scale)   – 67,000 – 79,000/-
  • DG – 80,000/- (Fixed)

Grade के अनुसार I.F.S की Salary-

  • Junior Time Scale – 8000/5400
  • Senior Time Scale – 10700/6600
  • Junior Administrative Scale- 12750/7600
  • Selection Grade- 15100/8700
  • Senior Administrative Scale- 18400/10000
  • High Commissioner/Ambassador-    26000/Nil

Benefits in Services-

I.A.S I.P.S I.F.S
Duplex Bungalow Rent Free Accommodation 2 or 3 bhk flat Accommodation
Free Electricity Free Electricity  Electricity or Water bill
Vehicle for Official Use Vehicle Transportation
Security For Officers and family Security Guards  Security Guards
2 or 3 year Study Leaves 2 or 3 year Study Leaves  Study option
Job Security Job Security Job security

तो इस प्रकार आप तीनो सेवाओं को देखकर अपने कॅरिअर के रूप में किसी भी सेवा का चुनाव कर सकते हैं।

आप उन सेवा में जाये जहाँ आप बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे और अपने देश को आगे ले जाने का काम कर सकेंगे।

सम्बंधित लेख :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
CareerCareerExam PreparationGovernment JobGovt

IAS क्या होता है IAS बनने के लिए क्या करना होगा?

दोस्तों अगर आप भारत के निवासी हैं तो…
Read more
CareerExam PreparationGovernment Job

IAS की तैयारी कैसे करे? How to prepare for IAS - Complete guide

IAS की तैयारी कैसे करे ? How to prepare for IAS – Complete…
Read more
CarrierGovernment Job

How to become an IPS or IAS or IFS officer -A Step by Step Guide

Friends, do you really know how to become an IPS or IAS or IFS officer? How to prepare for the IAS…
Read more
error: Content is protected !!