इन दिनों Y श्रेणी सिक्योरिटी काफी चर्चा में है। सुशांत सिंह मामले को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जो बयान दिए उसके बाद उन पर खतरा मंडराने लगा। हम यही जानेंगे की Y Category Security क्या है ?
इस पर उनके पिता ने कंगना की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की।
जिसके बाद उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा Y श्रेणी सुरक्षा Provide की गई है।
दोस्तों हमने ये सुना तो बहुत कि इनको मिली Y सिक्योरिटी या उनको मिली मगर क्या आप जानते हैं कि आखिर ये term Y सिक्योरिटी है क्या?
आज हम इस लेख में आपको यही जानकारी देने वाले हैं :
क्या है Y श्रेणी सुरक्षा?
दोस्तों, India की सुरक्षा व्यवस्था को कई श्रेणियों में Divide किया गया है। उसी में से एक है Y श्रेणी सुरक्षा।
इसके अंतर्गत 11 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाता है। जिसमें से 2 PSO (Personal Security Guard) होते हैं।
Y श्रेणी की सुरक्षा में एक या दो Commando होता है। बाकी बचे हुए अर्द्धसैनिक बलों के जवान होते हैं।
India में ये सुरक्षा नेताओं को, अधिकारियों को, क्रिकेटर को, या सेलेब्स को दी जाती है। ये सुरक्षा इन लोगों की सुरक्षा खतरों को देखते हुए सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।
सम्बंधित लेख :