Mobile AppWhatsApp

WhatsApp Privacy & Policy क्या है?

WhatsApp Privacy & Policy क्या है?

दोस्तों हम सभी अपने मोबाइल फोन शायद सबसे ज्यादा WhatsApp App ही यूज करते होंगे। आज का Post, WhatsApp से ही जुड़ा है, आइये जानतें हैं – WhatsApp Privacy & Policy क्या है?

यहाँ पे सिर्फ आप लोगो से पर्सनल चैट ही नहीं करते बल्कि अपने सभी बिज़नेस और सर्विस से रिलेटेड भी काम करते है।

मैंने तो यहाँ तक सुना है की लोग WhatsApp का यूज करके अच्छे पैसे भी कमाते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की तारीख में WhatsApp पे चैट करने के आलावा आप लोगो से साथ Voice & Video Calling, File Sharing, Location Sharing कर सकते है।

इसके आलावा भविष्य में बहुत से यूनिक फीचर भी WhatsApp पे आने वाले है।

दोस्तों आप WhatsApp Privacy का यूज करके अपने प्रोफाइल पिक्चर, स्टेटस, और लॉस्ट सीन को पर्सनल रख सकते है। जिससे लोगो को उतना ही पता चलेगा जितना आप उन्हें बताना चाहते है।

लेकिन क्या आपको लगता है? आपका पर्सनल डेटा सुरक्षित है, आपकी फ़ोटो और चैट जो आप लोगों के साथ साझा करते है, वो सुरक्षित है? नहीं, कोई नहीं जानता।

व्हाट्सएप पब्लिक कंपनी नहीं है, यह एक निजी कंपनी है, जिसका मालिक अमेरिका के मार्क ज़ुकर्बर्ग है।

इसका मतलब अगर कोई आपका डेटा चुराना चाहे तो कर सकता है या किसी दूसरे के साथ शेयर कर सकता है।

लेकिन आप अपने डेटा को बचाना चाहते है या उसके बारे में जानना चाहते हैं तो आपको जानना होगा WhatsApp Privacy & Policy क्या है।

WhatsApp Privacy Policy क्या है?

आप अपने डेटा को मार्केटिंग और विज्ञापन से बचा कर रख सकते हैं।

आपने देखा होगा कि आपके मोबाइल नंबर पर आपको बहुत सारे अनावयसक संदेश मिलते हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि आप अपने डेटा को सुरक्षित नहीं रखते हैं।

जब आप WhatsAppइनस्टॉल करतें है तो आप अपने डाटा को उसे करने की अनुमति दे देते है।

कई लोगों के लिए, व्हाट्सएप का उपयोग करना एक मजबूरी है।

कई लोगों पास अन्य एप्लिकेशन का उपयोग करने का कोई विकल्प नहीं है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है, आप अपने डेटा के साथ खिलवाड़ करेंगे।

जब भी आप कोई ऐप इंस्टॉल करते हैं, जैसे की मैं केवल WhatsApp के बारे में बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन कोई भी App अगर आप इनस्टॉल कर रहे है।

आप किसी App को अपने डाटा एक्सेस करने की परमिशन दे रहे है तो , देने से पहले एक बार पालिसी को जरूर पढ़ ले।

हो सकता है कोई App आपके Mobile App के डाटा को किसी और कंपनी को बेचना चाहती है या किसी मार्केटिंग के लिए उसे करना चाहती है।

इस लेख में, हम WhatsApp पालिसी को कैसे use करे, क्या और कितना एक्सेस देना है, उसके तरीके के बारे में पढ़ेंगे।


Related Post:


WhatsApp privacy setting

जो आप लोगो से शेयर नहीं करना चाहते वो आपका WhatsApp उन्हें बता देता है। चलिए फिर मैं आपको आज बताता हूँ की आप कैसे WhatsApp Privacy का यूज कर सकते है।

  • सबसे पहले तो आप WhatsApp को ओपन करके ऊपर राइट कार्नर दिए गए तीन डॉट पे क्लिक करें।
  • अब यहाँ से Settings पे जाये। और फिर Account पे क्लिक करके Privacy पे क्लिक करें ।

WhatsApp Privacy & Policy क्या है?

WhatsApp Privacy & Policy क्या है?

WhatsApp Privacy & Policy क्या है?

Last Seen Privacy

दोस्तों जैसा की आपको पता है कि Last seen आपका WhatsApp ऑनलाइन स्टेटस दिखाता है। जिससे किसी को पता चल जाता है की आपने आखिरी बार WhatsApp कब चलाया था।

लेकिन अगर आप ऐसा नहीं चाहते, तो आप इसपे Privacy सेट करके WhatsApp Last seen को हाईड कर सकते है।

ध्यान दे की अगर आप अपना Last seen स्टेटस हाईड करते है तो आप भी किसी और Last seen स्टेटस नहीं देख सकते है। नीचे दिए गए डायरेक्शन को फॉलो करें।

WhatsApp Privacy & Policy क्या है?

  • अगर Everyone को चुनते है, तो हर कोई आपका ऑनलाइन स्टेटस देख पायेगा।
  • आप My contacts को चुनते है तो सिर्फ आपके WhatsApp पे जुड़े लोग ही आपका ऑनलाइन स्टेटस देख पाएंगे।
  • Nobody को चुनने पर कोई भी आपका ऑनलाइन स्टेटस नहीं देख पायेगा।

Profile Photo Privacy

अगर आप अपने Profile photo को हाईड करना चाहते है, तो आप यहाँ से कर सकते है।

WhatsApp Privacy & Policy क्या है?

  • अगर Everyone को चुनते है, तो हर कोई आपका Profile photo देख पायेगा।
  • आप My contacts को चुनते है तो सिर्फ आपके WhatsApp पे जुड़े लोग ही आपका Profile photo देख पाएंगे।
  • Nobody को चुनने पर कोई भी आपका Profile photo नहीं देख पायेगा।

About Privacy

अपने बारे में जो भी स्टेटस डालते है। जैसेकि आप बिजी है, काम पर है, मूवी देख रहे है इत्यादि।

उसको यहाँ पर हाईड कर सकते है। यहाँ पे भी आपको वही स्टेप फॉलो करना है।

WhatsApp Privacy & Policy क्या है?

  • अगर Everyone को चुनते है, तो हर कोई आपका About देख पायेगा।
  • आप My contacts को चुनते है तो सिर्फ आपके WhatsApp पे जुड़े लोग ही आपका About देख पाएंगे।
  • Nobody को चुनने पर कोई भी आपका About नहीं देख पायेगा।

WhatsApp Status Privacy

दोस्तों आपको WhatsApp status के बारे में तो पता ही होगा। शायद आप भी डेली अपना WhatsApp staus अपडेट करते होंगे।

  • अगर आप चाहते है की आपके द्वारा अपडेट किये status को आपके contacts में से हर कोई नहीं देखे ।
  • या फिर सिर्फ कुछ लोग ही देखें तो आप यहाँ से Privacy सेट कर सकते है।

WhatsApp Privacy & Policy क्या है?

  • अगर आप My contacts को चुनते है तो WhatsApp पे जुड़े लोग ही आपका WhatsApp status देख पाएंगे।
  • लेकिन अगर आप My contacts except को चुनते है, तो जिनको भी ये status नहीं दिखाना चाहते है उनको चुन सकते है।
  • अगर आप सिर्फ कुछ लोग को ही ये WhatsApp status दिखाना चाहते है, तो आप Only share with चुने। और जिनको भी आप दिखाना चाहते है उनको चुने।

इस लेख में, हमने ये बताया है की आप अपना पर्सनल डाटा को कैसे यूज़ कर सकते है।

ये डाटा आप अपने लेवल पर कण्ट्रोल कर सकते है लेकिन अगर आपकी डाटा व्हाट्सप्प कंपनी उसे करना चाहे या उसे किसी बेचना चाहे, या आपको एक्टिविटी को मॉनिटर करना चाहे, तो कर सकती है।

इस बात की जानकारी के लिए व्हाट्सप्प की साइट पर जाके आपको विस्तार से पढ़ना पड़ेगा। Thank you!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
Related posts
WhatsApp

व्हाट्सएप का One time view feature

व्हाट्सएप का One time view feature : दोस्तों, कभी आप…
Read more
AndroidMobile AppTips and TricksWhatsApp

जानिए WhatsApp के कुछ Hidden Features जो आपने कभी नहीं यूज किया होगा

आपके मोबाइल में आप सबसे ज्यादा WhatsApp ह�…
Read more
Tips and TricksWhatsApp

WhatsApp से ब्लू टिक कैसे हटाए?

WhatsApp आज हम सभी के लाइफ का बहुत ह�…
Read more

2 Comments

Comments are closed.
error: Content is protected !!