GovtKnowledge

PM WANI योजना क्या है? पूरी जानकारी पढ़िए

PM Wani

दोस्तों आए दिन कोई न कोई योजना सरकार Release करती रहती है जिससे हम जैसे आम नागरिकों को थोड़ी राहत मिल सके। अभी तक आप हर तरफ Digital India का शोर सुन रहे थे मगर अब आपको हर तरफ PM Wani योजना की गूंज सुनाई देने वाली है।

इस योजना के लागू होने के बाद आपको महंगे महंगे तथा बड़ी कंपनियों के Data Plans लेने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि PM Wani से आपको Public Place पर Free Wifi मिलेगा। 

इसे, भी पढ़े – Top 10 government schemes launched by PM Narendra Modi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Internet की ज़रूरत तो आज हर एक व्यक्ति को है। कोरोना की वजह से तो Internet ने और तेज़ रफ़्तार पकड़ ली है। अब तो बच्चे बच्चे को Internet चाहिए। अगर आपके पास Data नहीं है तो समझ लीजिए कि आपकी पढ़ाई पर भी Fullstop लग गया।

PM WANI योजना क्या है?

अब ज़माना दोस्तों Online का है। घर घर Internet की गूंज बहुत जल्द आपके कानों तक आ ही जाएगी। PM Wani के एलान के बाद अब हम आप जैसे लोग के लिए थोड़ी राहत तो हो ही गई है।

इसे, भी पढ़े – Jio Fiber क्या है – पूरी जानकारी हिंदी में

PM Wani के बारे में बताते हुए देश के केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि देश में डिजिटल क्रांति के बाद वाई-फाई क्रांति का आगाज होने जा रहा है। इस योजना से अब Data के लिए रोना नहीं पड़ेगा। इस योजना की वजह से अब दूर दराज के इलाकों में भी High Speed Internet की सेवा उपलब्ध रहेगी। आइए जानते हैं कि PM Wani योजना है क्या।

PM WANI Full Form (Prime Minister Wifi Access Network Initiative) है|

PM Wani योजना यानी कि PM Wifi Access Network Initiative को भारत में लोगों को Public Place पर Free में Wifi देने के लिए लाया गया है। इस योजना का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। इस योजना के तहत सरकार आपको सार्वजनिक स्थानों पर Free Wifi देगी। ये योजना लाभदायक सिद्ध होगी, इससे व्यवसायों को भी काफी Profit होने वाला है। इस योजना के लागू होने के बाद से Job Oppurtunities भी काफी बढ़ जाएगी। 

PM Wani योजना का कार्यान्वयन;-

PM Wani को सफल बनाने के लिए देशभर में Public Data Office खोले जाएंगे। ये एक तरह से पहले के जमाने के PCO की तरह होगा जैसे पहले चाय की दुकान के पास, किराने की दुकान के पास सड़क किनारे Telephone booth हुआ करते थे वैसे ही अब  Free Wifi के लिए जगह जगह पर Public Data Office खोले जाएंगे।

इसे, भी पढ़े – प्रधानमंत्री की टॉप 10 योजना

इस Public Data Office के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई भुगतान नहीं करना होगा। इसके अलावा अगर कोई भी व्यक्ति Public Data Office खोलना चाहेगा तो उसे किसी भी Internet देने वाली कंपनी से Internet सुविधा लेनी होगी। इस योजना को 9 दिसंबर 2020 को मंजूरी दे दी गई है। इससे Job के अवसर बढ़ेंगे।

PM Wani के अंतर्गत पब्लिक डेटा एग्रिगेटर;-

इनका काम होगा सामंजस्य स्थापित करने का। पब्लिक डेटा एग्रीगेटर Public Data Office के Account का हिसाब रखने में मदद करेंगे। सरकार 7 दिन के अंदर ही इस को License भी दे देगी।

PM Wani योजना Registration;-

अगर आप भी PM Wani योजना के तहत Public Data Office खोलना चाहते हैं तो आपको किसी भी प्रकार के Registration की कोई ज़रूरत नहीं है। आपको बस PDO तथा प्रदाताओं को दूरसंचार विभाग के साथ Registration करना है। इसके साथ ही आपका Resgistration Process 7 दिनों के अंदर ही पूरा हो जाना चाहिए। 

PM Wani योजना का उद्देश्य;-

इसका मुख्य उद्देश्य तो हम सब समझ ही चुके हैं कि इसका मकसद बस एक ही है Public Place पर Free Wifi प्रदान करना। इस योजना के अंतर्गत अब देश के कोने कोने में और देश के हर एक व्यक्ति को Internet से जोड़ा जाएगा। इस योजना से व्यवसाय में भी आसानी रहेगी तथा लोगों की जीवनशैली में भी बड़ा बदलाव आएगा । आजकल Internet की ज़रूरत हर किसी को इसी को देखते हुए ये योजना लाई गई है। इसके साथ ही Digital India का प्रचार भी बढ़ेगा।

PM Wani योजना के लाभ तथा विशेषताएं;-

PM Wani योजना के लाभ निम्नलिखित हैं-

◆ PM Wani योजना का अन्य नाम PM Wifi Access Network Initiative है।

◆ PM Wani योजना के माध्यम से अब आप Public Place पर Free Wifi इस्तेमाल कर सकते हैं।

◆ इस योजना के कार्यान्वयन हेतु पूरे देश मे जगह जगह Public Data Office स्थापित किये जाएंगे।

◆ Public Data Office के लिए आपको किसी भी प्रकार के Registration की आवश्यकता नहीं है।

◆ इस योजना से आप Internet से हर समय जुड़े रह सकते हैं।

◆ PM Wani योजना के माध्यम से Job Opportunities बढ़ेंगी और लोगों को सुविधा भी मिलेगी।

◆ इस योजना को 9 दिसंबर 2020 को मंजूरी दी गई है।

PM Wani योजना के अंतर्गत ऐसे करें आवेदन;-

दोस्तों अगर आप भी PM Wani योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अभी कुछ वक्त तक इंतजार करना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी सिर्फ सरकार ने इस योजना की घोषणा की है। अभी आवेदन शुरू नहीं हुए हैं। बहुत जल्द आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया जाएगा। 

दोस्तों तो अब खुश हो जाइए क्योंकि अब आपको Free Internet मिलने वाला है और वो भी आपके आसपास। Internet के लिए आपको अब कहीं दूर नहीं जाना है। अब आप ऊपर दिए गए Article से समझ ही गए होंगे कि कैसे अब PM Wani योजना के माध्यम से आप Free WiFi Access कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!