Govt SchemesPM Schemes

मुद्रा लोन (Mudra Loan) क्या हैं ? कैसे अप्लाई करे?

मुद्रा लोन (Mudra Loan) क्या हैं ? कैसे अप्लाई करे?

आज बिज़नेस तो हर कोई करना चाहता हैं लेकिन बिज़नेस शुरू करने से पहले हर एक के मन में एक ही सवाल आता हैं की पूंजी कहाँ से आएगा और यह हमारे मन में आना स्वाभाविक सी बात हैं क्योकि पूंजी ही किसी बिज़नेस की नींव होती हैं लेकिन आज के दौर में बिज़नेस करने को लेकर घबराने वाली कोई भी बात नहीं हैं क्योकि आप बैंक से लोन लेकर बहुत ही आसानी से अपने बिज़नेस की शुरुवात कर सकते हैं।

Lockdown की स्थिति बनी हई हैं ऐसे में लोग बेरोजगार हो रहे हैं बड़ेबड़े कंपनियों से छटाई की जा रही हैं इसलिए हमारी सरकार चाहती हैं की हम ज्यादा से ज्यादा बिज़नेस करे जिससे आने वाले समय में रोजगार अधिक उत्पन्न हो सके इसलिए हमारे प्रधानमंत्री जी ने मुद्रा लोन योजना को लागु किया ताकि लोगो को आसानी से इस योजना के तहत लोन मिल सके।

आज हम अपने इस आर्टिकल के द्वारा मुद्रा लोन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे जैसे की मुद्रा लोन क्या हैं इसके प्रकार, इसके लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स तथा इस लोन के लिए किस तरह अप्लाई करना हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुद्रा लोन क्या हैं ?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुवात हमारे प्रधानमंत्री जी द्वारा 18 अप्रैल 2015 को की गयी l इस योजना का उद्देश्य लघु तथा छोटे उद्यमों के विकास के लिए लोन देना हैं, इस योजना के तहत आप 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं।

मुद्रा लोन के प्रकार –

इस लोन के तहत तीन लोन आते हैं जैसे शिशु लोन,किशोर लोन तथा तरुण लोन

  • शिशु लोन –

इस लोन के तहत कोई भी उद्यमी को 50000 हज़ार तक का लोन मिल सकता हैं।

  • किशोर लोन –

किशोर लोन के तहत कोई भी बिज़नेस करने वाला व्यक्ति 50000 हज़ार से लेकर 5 लाख तक का लोन ले सकता हैं, यह लोन कोई अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए ले सकता हैं।

  • तरुण लोन

इस लोन के तहत कोई भी उद्यमी 5 लाख से  लेकर 10 लाख तक का लोन ले सकता हैं इसके लिए कुछ अलग से डाक्यूमेंट्स की जरुरत भी पड़ती हैं जैसे Address proof, Identity proof, Certificate of SC, ST, OBC आदि।

मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कैसे करे ?

मुद्रा लोन को लेने के लिए आपको कुछ steps follow करने पड़ेंगे जैसे –

Step 1मुद्रा लोन को लेने के लिए आपके पास कुछ डाक्यूमेंट्स होने आवश्यक हैं जैसे ID Proof (Aadhaar, Votar ID, PAN, Driving License, etc.) Address Proof (Electricity bill, gas bill, water bill, etc.) Business proof (Business Registration certificate) आदि।

Step 2 ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्टर करने की जरुरत पड़ेगी अगर आप “New User’’ हैं।

Step 3 – रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने जरुरत के हिसाब से लोन की राशि फॉर्म में भरनी होगी,राशि के अनुसार ही आपका स्कीम का चुनाव भी “Automictic” हो जायेगा।

Step 4 – स्कीम के चुनाव के बाद रजिस्ट्रेशन डिटेल्स में आपको फॉर्म भरना पड़ेगा और रजिस्टर करते ही आपको sms तथा ईमेल दोनों मिलेगा जिससे की आपका आकउंट activate हो जायेगा।

Step 5 – login करके आप personal details भरकर अपने स्कीम के अनुसार फॉर्म submit कर सकते हैं।

मुद्रा लोन के लिए योग्यताएँ –

  • आवेदक की उम्र न्यूनतम 18  साल तथा अधिकतम 65 साल तक होनी चाहिए।
  • यह लोन जैसे Non-farm income-generating business में trading, manufacturing तथा service बिज़नेस को ही दी जाएगी।
  • लोन की जरुरत 10 लाख या फिर उससे कम की होनी चाहिए।
  • 1st April, 2016 से संस्थाए कृषि सेवा से जुड़ी हुई होनी चाहिए।

मुद्रा लोन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स –

  • सबसे पहले डाक्यूमेंट्स के तौर पर फॉर्म भरी हुई होनी चाहिए।
  • Identity Proof जैसे की Aadhaar Card, passport, voter ID card, Driving License की जरुरत पड़ेगी।
  • Residential Address Proof के तौर पर Aadhaar Card, Passport, Bank statements, telephone या फिर electricity bill की जरुरत पड़ेगी।
  • Proof of Ownership 
  • Proof of Qualification, establishment of business की जरुरत भी पड़ती हैं।
  • Bank Statement
  • पिछले 2 सालो की Income Tax Return भी डाक्यूमेंट्स के तौर पैर देना पड़ता हैं।

मुद्रा लोन कौन-कौन ले सकते हैं ?

विक्रेता या दुकानदार – यह लोन दुकानदार या एक विक्रेता ले सकते हैं और इसकी राशि 10 लाख तक की हो सकती हैं जोकि Business activities, trading, non-farming activities के लिए हो सकती हैं।

वस्त्र उद्योग – वस्त्र उद्योग में handloom, knitting, khadi work आदि को इस लोन के तहत काफी सुविधाएं मिलेंगी।

खाना बनाने वाले बिज़नेस – इसमें टिफ्फिन सर्विस, छोटे फुटपाथ में खाना बनने वाले विक्रेता आदि को इस लोन से काफी मदद मिल सकती हैं जिससे वे अपने बिज़नेस को आगे लेके जा सकते हैं।

कृषि काम के लिए – इस लोन के तहत कृषि से जुडी कामों के लिए जैसे farming, poultry, fishing आदि के लिए भी लोन के रूप में मदद दी जा रही हैं।

अन्य कामों के लिए – Beauty Parlours, salon, gymnasium,dry cleaning shops medical shop tailoring shop आदि को बढ़ावा देने के लिए भी लोन दिया जा रहा हैं।

 मुद्रा लोन लेने के फायदे –

  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना लेने का सबसे बड़ा फायदा यह की यह लोन बिना किसी गिरवी के आप ले सकते हैं।
  • हर महीने के अनुसार मुद्रा लोन का ब्याज 1.00% ही होगा जोकि ऋणकर्ता के उधार दर पर निर्भर करता हैं।
  • लाभार्थियों को लोन की राशि के लिए बैंक में जाने की जरुरत नहीं हैं, मुद्रा लोन कार्ड द्वारा उपयोग की जा सकती हैं।
  • इस लोन का सबसे बेहतरीन उपयोग बिज़नेस को आगे बढ़ने के लिए किया जा सकता हैं।

मुद्रा लोन का व्याज दर तथा अन्य शुल्क –

  • वैसे तो मुद्रा लोन के लिए व्याज दर कौन सा बैंक हैं उसके ऊपर तो निर्भर करता ही हैं और साथ ही साथ आवेदक के प्रोफाइल के ऊपर भी निर्भर करता हैं।
  • 50000 हज़ार तक लोन लेने पर कोई भी processing fees नहीं ली जाएगी।
  • 10% व्याजदर तथा 0.50% processing fees 50 हज़ार से 1 लाख तक  के लोन के लिए charge की जाएगी।

मुद्रा लोन के लिए अन्य संस्थ्यए भी योग्यताएँ रखते हैं जैसे –

  • Public Sector Banks
  • Private Sector Banks
  • Regional Rural Banks (RRBs)
  • Small Finance Banks (SFBs)
  • Micro Financed Institutions (MFIs)

मिलते जुलते लेख :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
About author

Articles

मैं अपने इस ब्लॉग पे इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर कैर्रिएर से रिलेटेड आर्टिकल पोस्ट करता हु और ये उम्मीद करता हूँ कि ये आपके लिए सहायक हो। अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आये तो आप इसे लाइक ,कमेंट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपको मुझे कोई भी सुझाव देना है तो आप मुझे ईमेल भी कर सकते है। मेरा ईमेल एड्रेस है – [email protected].
error: Content is protected !!